JDU-BJP में खींची तलवार..जद यू विधायक की बीजेपी में हिम्मत तो अकेले लड़ ले चुनाव

बिहार में गठबंधन की सरकार तो चल रही है मगर इस गठबंधन में सब कुछ ठीक नही चल रहा है...पिछले कुछ महीनों में हर मुद्दे पर खींचतान और अग्निपथ योजना में तो हद हो गयी जब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने ताबड़तोड़ जद यू पर कई गम्भीर आरोप मढ़ दिए

बिहार में गठबंधन की सरकार तो चल रही है मगर इस गठबंधन में सब कुछ ठीक नही चल रहा है...पिछले कुछ महीनों में हर मुद्दे पर खींचतान और अग्निपथ योजना में तो हद हो गयी जब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने ताबड़तोड़ जद यू पर कई गम्भीर आरोप मढ़ दिए

author-image
Mohit Sharma
New Update
Bihar

Bihar ( Photo Credit : News Nation)

बिहार में गठबंधन की सरकार तो चल रही है मगर इस गठबंधन में सब कुछ ठीक नही चल रहा है...पिछले कुछ महीनों में हर मुद्दे पर खींचतान और अग्निपथ योजना में तो हद हो गयी जब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने ताबड़तोड़ जद यू पर कई गम्भीर आरोप मढ़ दिए...अब तो जद यू के विधायक ने दे दी भाजपा को खुली चुनौती...अग्निपथ योजना का विरोध शुरू हुआ और निशाने पर रहे भाजपा के नेता, उपमुख्यमंत्री से लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष तक के घर उपद्रवियों के निशाने पर रहे थे...तब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने आरोप लगाया कि युवा प्रदर्शनकारी बीजेपी दफ्तरों और पार्टी के नेताओं को निशाना बना रहे हैं और नीतीश कुमार का प्रशासन चुपचाप खड़े होकर तमाशा देख रहा है।पुलिस की करवाई संतोषप्रद नही है, पुलिस तमाशबीन बन बीजेपी के लोगों को पिटता देख रही है.   इसके जवाब में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने यह तक कह दिया कि संजय जायसवाल अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। वहीं, जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जायसवाल के बयानों को हम सीरियस नहीं लेते हैं।

Advertisment

संजय जयसवाल इतने पर नही रुके और दो दिन पहले बेतिया में उन्होंने कहा कि हमको तो हंसी आती है कि जदयू ने अग्निपथ योजना पर पुनर्विचार करने की बात कही है। जबकि बिहार में शिक्षा विभाग जेडीयू के पास है। पहले तो उनको इस बात पर पुनर्विचार करनी चाहिए कि तीन साल में ग्रेजुएशन हो।

जद यू विधायक की खुली चुनौती

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल के नित नए आरोप से बौखलाहट में है जद यू...जद यू के विधायक गोपाल मंडल ने खोल दिया मोर्चा, उन्होंने कहा कि संजय जयसवाल जब अध्यक्ष बने तब हमलोग उनका नाम सुने पहले हमलोग जानते भी नही थे ,हम पहले भाजपा में ही थे यब भी कौन है संजय जयसवाल हम जानते नही थे...अगर ये जद यू के खिलाफ बोलते हैं तो समझदारी की कमी है इनको ,नही बोलना चाहिए जद यू के खिलाफ..अभी गठबंधन के तहत हैं हमलोग चाहते हैं 5 साल शासन चले..अग्निपथ योजना में राजनाथ सिंह ने गलती किया अगर विज्ञापन देकर युवाओं को पहले समझा दिए होते तो इतना बवाल नही होता,जद यू क्यों भड़कायेगी, पूरा हिंदुस्तान भड़क गया,भाजपा वाले कुछ भी अपने मन से करते रहते हैं।अपने मुल्क के लोग को समझाना चाहिए था.. बिगड़ा हुआ व्यवस्था नीतीश कुमार सुधार रहे हैं,हमलोग सावधान है,महाराष्ट्र नही है बिहार है...यहां हमलोग जहां खूंटा गाड़ दिए बस वही के हो गए...
बिहार में एक ही आदमी है मुख्यमंत्री बनने लायक वो नीतीश कुमार हैं,भाजपा अलग होकर देख ले, चुनाव करा कर देख ले,हैसियत का पता चल जाएगा...जद यू की ये चुनौती फिलहाल भाजपा को परेशान करने के लिए काफी है मगर ये जो कुछ गठबंधन में हो रहा है ये अच्छे संकेत तो कतई नही माने जायेंगें...

Source : Rajnish Sinha

JDU bihar-news-in-hindi Bihar BJP bihar news update Bihar News Hindi bihar news live
      
Advertisment