MP के नए CM Mohan Yadav पर भड़के JDU नेता, पुराना VIDEO शेयर कर BJP को दिखाया आईना

जेडीयू ने बीजेपी के सीएम चेहरे पर कड़ी आपत्ति जताई है. जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि, ''बीजेपी ने माता सीता का अपमान करने वाले व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाया है, जो पूरी तरह से गलत है.''

author-image
Ritu Sharma
New Update
Mohan Yadav jdu neeraj

CM Mohan Yadav( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

JDU Comment On Mohan Yadav Old Video: एक तरफ बिहार की सियासत दिन-ब-दिन गर्म होती दिख रही है तो वहीं दूसरी तरफ पक्ष-विपक्ष लगातार एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. इसी बीच बीजेपी ने यादव समुदाय से आने वाले मोहन यादव को बड़े राज्य मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री घोषित कर सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है. बता दें कि 13 दिसंबर यानी कल मोहन यादव मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. हालांकि, जेडीयू ने बीजेपी के सीएम चेहरे पर कड़ी आपत्ति जताई है. जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि, ''बीजेपी ने माता सीता का अपमान करने वाले व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाया है, जो पूरी तरह से गलत है.'' बता दें कि प्रवक्ता नीरज कुमार ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए ये लिखा है और भाजपा के इस फैसले पर सवाल उठाए हैं.

Advertisment

आपको बता दें कि जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने अपने ऑफिशल एक्स पर मोहन यादव का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि, ''खुद को राम भक्त कहने वाले माता सीता का अपमान करते हैं. जगत जननी मां सीता के बिना प्रभु श्री राम का नाम अधूरा है. यह कैसे फर्जी सनातनी हैं, जिन्होंने माता सीता का अपमान किया ? मां सीता का तलाक कहने वाले और आत्महत्या कहने वाले को सम्मान दिया है.'' वहीं जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार की लगातार विवादित टिप्पणियों से राजनीतिक गलियारों में काफी हलचल मची हुई है.

''फर्जी सनातनी को भाजपा ने किया सम्मान''

आपको बता दें कि नीरज कुमार ने एक बयान जारी कर कहा है कि, ''आज इस बात की पुष्टि हो गई है कि बीजेपी में नकली सनातनी को सम्मान मिलता है. मध्य प्रदेश में जिस मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाया जा रहा है, उनका यह मंतव्य है कि सीता वन नहीं गई, बल्कि उनका तलाक हुआ था. सीता पृथ्वी में नहीं समाई थी, बल्कि आत्महत्या की थी. जगत जननी मां सीता उनके बारे में यह कहना कि तलाक हुआ था, आत्महत्या की थी उन्होंने... ये हिंदुत्व का अपमान है.''

''बीजेपी ने किया मां सीता का अपमान''

इसके साथ ही आपको बता दें कि आगे नीरज कुमार ने ये भी कहा कि, ''ये तो सीधे तौर पर मां सीता का अपमान है और ये बिहार की धरती है. जगत जननी सीता मां का अपमान करने वाला भारतीय जनता पार्टी का मुख्यमंत्री बनेगा. अब भाजपा का फर्जी हिंदुत्व बेनकाब हो चुका है.''

HIGHLIGHTS

  • Mohan Yadav पर भड़के JDU नेता नीरज कुमार
  • ''फर्जी सनातनी को भाजपा ने किया सम्मान''
  • ''बीजेपी ने किया मां सीता का अपमान''

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics new mp cm mohan yadav news Patna News Latest News of Bihar Politics JDU mp new cm mohan yadav JDU MLC Neeraj Kumar Neeraj kumar BJP RJD Loksabha Election 2024 Nitish Kumar Bihar News
      
Advertisment