Bihar Crime News: गया में JDU नेता की गोली मारकर हत्या, छावनी में तब्दील पूरा इलाका, सामने आया ये विवाद

Bihar Crime News: गया में जेडीयू नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. साथ ही मौके पर भारी पुलिस भी तैनात कर दिया गया है.

Bihar Crime News: गया में जेडीयू नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. साथ ही मौके पर भारी पुलिस भी तैनात कर दिया गया है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Gaya JDU leader shot dead

Gaya JDU leader shot dead Photograph: (Social)

Bihar Crime News: बिहार के गया जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां बेलागंज में एक जदयू के प्रखंड उपाध्यक्ष महेश मिश्रा की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस वारदात को बुधवार रात को अंजाम दिया गया है. रिपोर्ट के अनुसार महेश किसी समारोह में शामिल होकर रात को लौट रहे थे कि तभी अज्ञात अपराधियों ने उनके सीने में गोली दाग दी. इस हमले में मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया. 

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और शव को कब्जे में ले लिया. अधिकारी का कहना है कि पुलिस ने मामला संज्ञान में आते ही जांच शुरू कर दी. वहीं घटना स्थल पर एफएसएल की टीम भी पहुंच गई. इस हत्या के बाद गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. थाना अध्यक्ष अरविंद किशोर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए एएनएमसीएच भेजा गया है. साथ ही आगे की कार्रवाई के लिए भी टीम जुट गई.

हत्याकांड में तीन आरोपी गिरफ्तार 

 इस घटना के बाद पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए फिलहाल, पुलिस ने तीन अपराधियों की गिरफ्तार कर लिया है, जिनकी संलिप्तता हत्या की इस वारदात में बताई जाती है. गिरफ्तार लोगों की पहचान कामता मिश्रा, सुधीर मिश्रा और रणधीर मिश्रा के रूप में हुई है. ये सभी चूड़ीहारा बीघा थाना बेलागंज जिला गया के निवासी बताए जा रहे हैं.

डीएसपी का आया बयान 

डीएसपी रवि प्रकाश सिंह ने मीडिया को बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. पुलिस के मुताबिक इस घटना के पीछे की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है. वहीं, जानकारी के अनुसार महेश मिश्रा सहित कुछ लोगों के साथ पंचायत चुनावी को लेकर रंजिश चल रही थी. इसी वजह से हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. उन्होंने कहा, 'महेश मिश्रा नाम के व्यक्ति की बीती रात को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है और तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. अपराधियों ने घटना में संलिप्तता स्वीकार की है. अब पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.'

छावनी में तब्दील हुआ गांव

इसके अलावा इस हत्याकांड के बाद से पूरे गांव में तनाव का माहौल पसरा हुआ है. पुलिस ने गांव को छावनी में तब्दील कर दिया है. इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस के सूत्रों ने बताया कि आरोपी इस हत्याकांड को अंजाम देने से पहले जादू-टोने का सहारा भी ले रहे थे. हालांकि, पुलिस अभी इसकी पुष्टि नहीं कर पाई है. फिलहाल, पुलिस ने टीम बनाकर आरोपियों की तेजी से तलाश में जुट गई है.

Bihar News Gaya News Latest gaya News Bihar Crime News state news state News in Hindi
Advertisment