बिहार : जद (यू) पुराने नेताओं को लगाएगी गले, सलाहकार परिषद के गठन की कवायद

जद (यू) इस चुनाव को लेकर अब अपने पुराने, बिछुड़े नेताओं को गले लगाने जा रही है.

जद (यू) इस चुनाव को लेकर अब अपने पुराने, बिछुड़े नेताओं को गले लगाने जा रही है.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
लालू यादव को बड़ा झटका, झारखंड हाई कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

लालू यादव (फाइल फोटो)( Photo Credit : News State)

बिहार में सत्ताधारी जनता दल (युनाइटेड) इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी रणनीति बनाने में जुट गई है. जद (यू) इस चुनाव को लेकर अब अपने पुराने, बिछुड़े नेताओं को गले लगाने जा रही है. इसके लिए पार्टी राज्य सलाहकार परिषद गठित करने की तैयारी में है. जद (यू) के एक नेता ने बताया कि पार्टी वैसे दिग्गज नेताओं की सूची तैयार कर रही है जिन्होंने कभी पार्टी की मजबूती में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उन्होंने कहा कि जद (यू) पंचायत स्तर से लेकर राज्यस्तर तक ऐसे नेताओं की तलाश करेगी, जो कभी ना कभी पार्टी का चेहरा रहे हैं, पार्टी के विधायक, सांसद और विधान पार्षद रहें हैं, परंतु अब पार्टी में हाशिये पर चले गए हैं. पार्टी की सोच ऐसे लोगों को सम्मान देने की है, जिन्होंने पार्टी को मजबूत करने में अपना पसीना बहाया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- बिहार में बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश, मिड-डे-मील के चावल और पानी में मिलाया गया था जहर

सूत्रों का कहना है कि ऐसे लोगों के लिए पार्टी राज्य सलाहकार परिषद का गठन करने की तैयारी में है. कहा जा रहा है कि इसके लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने हरी झंडी भी दे दी है. बिहार प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि जद (यू) में वरिष्ठ नेताओं को सम्मान देने की परंपरा रही है. उन्होंने कहा कि पार्टी राज्य सलाहकार परिषद गठित करने जा रही है.

Source : News State

Bihar JDU
Advertisment