बिहार के सीवान जिले में लॉकडाउन के बीच ब्राह्मण महासंगठन के जिला अध्यक्ष शेषनाथ द्विवेदी की गोली मार हत्या कर दी है. परिजनों का कहना है कि शेषनाथ द्विवेदी सुबह में घर के दरवाजे पर बैठे हुए थे. तभी बाइक सवार दो अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए. असपताल ले जाते समय रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया.
यह भी पढ़ें- कोरोना आइसोलेशन वार्ड में घुसे 2 फर्जी डॉक्टर, मचा हड़कंप, एक पकड़ा गया
शेषनाथ द्विवेदी सुबह घर के बाहर बैठे थे. तभी दो बाइक सवार आए और अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. गोलियां की आवाज सुनकर परिजन बाहर आए तब तक हमलावर भाग चुके थे और शेषनाथ जमीन पर खून से लथपथ होकर गिरे थे. आनन-फानन में परिजन उन्हें स्थानीय पीएचसी में ले गए. जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देख सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते मे ही उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस अपराधियों का पता लगाने में जुटी है लेकिन सुराग नहीं मिल पाया है.
Source : News State