बिहार में मार्च महीने के आखिर में भीषण गर्मी ने दस्तक दे दी है. राज्य के कई जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी का एहसास होने लगा है. मौसम विभाग की मानें तो अप्रैल में तापमान और भी अधिक बढ़ सकता है, जिससे लू चलने की संभावना भी तेज हो गई है.
मार्च में ही 40 डिग्री पार तापमान
मार्च के महीने में ही बिहार के कई इलाकों में तापमान 40 से 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. गर्मी का यह असर अप्रैल में और ज्यादा महसूस किया जा सकता है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, इस महीने तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है. इसके अलावा, अप्रैल के मीड तक 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गर्म हवाएं चलने की संभावना जताई गई है.
किन जिलों में सबसे ज्यादा गर्मी?
रविवार को बिहार के कई जिलों में तापमान में बड़ा उछाल देखने को मिला. खगड़िया, गया और गोपालगंज में तापमान 37 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया. वहीं, राजधानी पटना में तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. भागलपुर, बांका, डेहरी, सासाराम और शेखपुरा में भी पारा 35.1 डिग्री के पार चला गया है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन-चार दिनों में राज्य के कई हिस्सों में लू चलने लगेगी, जिससे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.
अप्रैल में और बढ़ेगी गर्मी
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, अप्रैल में बिहार में भीषण गर्मी पड़ने के आसार हैं. दिन के समय तेज धूप और रात में भी गर्मी का अहसास होगा. खासकर दोपहर के समय बाहर निकलना लोगों के लिए मुश्किल भरा हो सकता है. मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे लू से बचने के लिए पानी अधिक मात्रा में पिएं और धूप में कम निकलें.