Bihar Weather Update: बिहार में बढ़ी गर्मी, अप्रैल में पड़ेगी भीषण लू, ये रहा आपके इलाके का मौसम अपडेट

Bihar Weather Update: देश के कई हिस्सों में तापमान तेजी से बढ़ रहा है. इसका सबसे ज्यादा असर बिहार में देखने को मिल रहा है. बिहार के कई जिलों में तापमान में बढ़ोतरी देखी गई है.

Bihar Weather Update: देश के कई हिस्सों में तापमान तेजी से बढ़ रहा है. इसका सबसे ज्यादा असर बिहार में देखने को मिल रहा है. बिहार के कई जिलों में तापमान में बढ़ोतरी देखी गई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Bihar Weather Update

बिहार में कैसा रहेगा मौसम? (X/@imd_patna)

बिहार में मार्च महीने के आखिर में भीषण गर्मी ने दस्तक दे दी है. राज्य के कई जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी का एहसास होने लगा है. मौसम विभाग की मानें तो अप्रैल में तापमान और भी अधिक बढ़ सकता है, जिससे लू चलने की संभावना भी तेज हो गई है.

Advertisment

मार्च में ही 40 डिग्री पार तापमान

मार्च के महीने में ही बिहार के कई इलाकों में तापमान 40 से 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. गर्मी का यह असर अप्रैल में और ज्यादा महसूस किया जा सकता है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, इस महीने तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है. इसके अलावा, अप्रैल के मीड तक 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गर्म हवाएं चलने की संभावना जताई गई है.

किन जिलों में सबसे ज्यादा गर्मी?

रविवार को बिहार के कई जिलों में तापमान में बड़ा उछाल देखने को मिला. खगड़िया, गया और गोपालगंज में तापमान 37 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया. वहीं, राजधानी पटना में तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. भागलपुर, बांका, डेहरी, सासाराम और शेखपुरा में भी पारा 35.1 डिग्री के पार चला गया है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन-चार दिनों में राज्य के कई हिस्सों में लू चलने लगेगी, जिससे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.

अप्रैल में और बढ़ेगी गर्मी

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, अप्रैल में बिहार में भीषण गर्मी पड़ने के आसार हैं. दिन के समय तेज धूप और रात में भी गर्मी का अहसास होगा. खासकर दोपहर के समय बाहर निकलना लोगों के लिए मुश्किल भरा हो सकता है. मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे लू से बचने के लिए पानी अधिक मात्रा में पिएं और धूप में कम निकलें.

Patna Weather Update Weather Update Bihar Weather bihar heat wave bihar heat wave alert Bihar IMD weather update
      
Advertisment