बिहार में होने जा रहे उपचुनाव में महागठबंधन के सभी दल अलग-अलग रास्ते ढूंढ़ने नजर आ रहे हैं. हालांकि राजद ने अपने तेवर नरम कर लिए हैं. महागठबंधन में शामिल कांग्रेस ने बिहार में अकेले उपचुनाव लड़ने का फैसला किया है. वहीं हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने भी एक-एक सीट पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से सीधे लड़ाई लड़ने की घोषणा कर दी.
राजद ने चार सीटों पर उतारे प्रत्याशी
राजद ने चार सीटों पर प्रत्याशी उतारने की घोषणा करते हुए प्रत्याशियों के नाम भी घोषित कर दिए हैं.
यह भी पढ़ें- बिहारवासी सावधान : मौसम विभाग ने जारी की मूसलाधार बारिश की आशंका, इन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट
कांग्रेस ने पांच सीटों पर उतारे प्रत्याशी
कांग्रेस ने सभी पांच सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की बात करते हुए लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद को बड़ा झटका दिया है. बिहार कांग्रेस ने बड़ा फैसला लेते हुए उपचुनाव में पांच सीटों पर अकेले किस्मत आजमाने का फैसला किया है. पार्टी के प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया है.
यह भी पढ़ें- बिहार में मिला कोयले का बड़ा भंड़ार, अब बिहारवासियों को मिलेगा ये लाभ
कांग्रेस आलाकमान को भेजे गए सभी पांचों प्रत्याशियों के नाम
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि पार्टी ने पांचों सीटों पर पैनल तैयार किया है. पैनल से तैयार पांचों नाम कांग्रेस आलाकमान को भेजा गया है और अब आगे का स्वरूप आलाकमान ही तय करेगा. उन्होंने कहा कि बैठक में अधिकांश लोगों का मत अकेले चुनाव लड़ने की थी. गौरतलब है कि बिहार विधानसभा की पांच सीटों- नाथनगर, बेलहर, सिमरी बख्तियारपुर, दरौंधा और किशनगंज में 21 अक्टूबर को चुनाव होना है.
Source : News Nation Bureau