Bihar Hijab Row: क्या डॉ नुसरत को झारखंड में नौकरी का ऑफर था एक सियासी बयान? जानिए क्या बोली JMM

Bihar Hijab Row: बीजेपी और जदयू ने आरोप लगाया कि झारखंड सरकार अपने राज्य के डॉक्टरों को समय पर वेतन नहीं दे पा रही है और बिहार की बेटी के मुद्दे पर राजनीति कर रही है.

Bihar Hijab Row: बीजेपी और जदयू ने आरोप लगाया कि झारखंड सरकार अपने राज्य के डॉक्टरों को समय पर वेतन नहीं दे पा रही है और बिहार की बेटी के मुद्दे पर राजनीति कर रही है.

author-image
Yashodhan Sharma
एडिट
New Update
Bihar Hijab row

Bihar Hijab row

Bihar Hijab Row: हिजाब विवाद के बाद चर्चा में आईं बिहार की डॉक्टर नुसरत परवीन को फिलहाल झारखंड में नौकरी मिलती नजर नहीं आ रही है. झारखंड सरकार ने साफ कर दिया है कि यह कोई सरकारी फैसला नहीं है. झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी के बयान से दूरी बना ली है और इसे उनकी निजी राय बताया है.

Advertisment

JMM ने खींचा हाथ

जेएमएम के प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा कि डॉ नुसरत को झारखंड के स्वास्थ्य विभाग में नौकरी देने का कोई फैसला सरकार ने नहीं किया है. स्वास्थ्य मंत्री ने जो ऑफर दिया है, वह उनका व्यक्तिगत बयान है. पार्टी की तरफ से इस पर कोई सहमति नहीं है. उन्होंने कहा कि मंत्री को इस पर सार्वजनिक रूप से स्पष्टीकरण देना चाहिए.

CM नीतीश के व्यवहार पर जताई आपत्ति

हालांकि, जेएमएम प्रवक्ता ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के व्यवहार पर कड़ी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि किसी महिला का सार्वजनिक मंच पर हिजाब हटाना गलत है और यह सभ्य समाज में स्वीकार नहीं किया जा सकता. इस मुद्दे पर गंभीर चर्चा होनी चाहिए.

क्या था पूरा मामला

दरअसल, 15 दिसंबर को बिहार में नव नियुक्त आयुष डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र बांटे जा रहे थे. इसी कार्यक्रम में तिब्बी कॉलेज से पढ़ी डॉ नुसरत परवीन हिजाब पहनकर मंच पर पहुंचीं. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके पहनावे पर टिप्पणी की और खुद हाथ से उनका हिजाब हटा दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद राजनीतिक विवाद शुरू हो गया.

झेलनी पड़ी आलोचना

मामला बढ़ने पर बिहार सरकार को विपक्ष और मुस्लिम संगठनों की आलोचना झेलनी पड़ी. इसी बीच झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने डॉ नुसरत को झारखंड में तीन लाख रुपये मासिक वेतन और मनचाही पोस्टिंग के साथ नौकरी देने का ऐलान कर दिया. इस बयान को लेकर भी सियासत तेज हो गई.

झारखंड सरकार पर राजनीति करने का आरोप

बीजेपी और जदयू ने आरोप लगाया कि झारखंड सरकार अपने राज्य के डॉक्टरों को समय पर वेतन नहीं दे पा रही है और बिहार की बेटी के मुद्दे पर राजनीति कर रही है. फिलहाल डॉ नुसरत ने झारखंड में नौकरी जॉइन नहीं की है और पूरा मामला सियासी बयानबाजी तक ही सीमित नजर आ रहा है.

यह भी पढ़ें: Hizab Row: जिस महिला का नीतीश कुमार ने हटाया था हिजाब, उसने नहीं जॉइन की ड्यूटी, सरकार ने लिया ये फैसला

Bihar CM Nitish Kumar JMM
Advertisment