हर घर नल का जल स्कीम के तहत बिहार सरकार शहरी इलाकों में अब पाइपों के जरिए 135 लीटर प्रति व्यक्ति पानी मुहैय्या कराएगी।
शहरी विकास और आवास विभाग के तहत ये स्कीम जारी की गई है। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि वो हर परिवार को 12 हजार रूपए देंगे ताकि वो अपने लिए टॉयलेट का निर्माण कर सकें। जिनके पास जमीन नहीं है उनको जमीन भी उपलब्ध कराया जाएगा। इन टॉयलेट को बनने के बाद खुद ही रख रखाव करना होगा।
डेवलपमेंट कमिशनर शिशीर सिन्हा ने कहा कि इससे 15 लाख परिवारों को फायदा पहूँचाया जाएगा ताकि 2019 तक के इस लक्ष्य को पूरा किया जा सके। इस वक्त देहाती इलाकों में एक लाख साठ करोड़ परिवार ऐसे हैं जिनके पास टॉयलेट नहीं है। वहीं शहरी इलाकों में सात लाख परिवारों के पास टॉयलेट नहीं है।
Source : News Nation Bureau