नीतीश सरकार का महत्वपूर्ण फैसला, एसिड अटैक और रेप सर्वाइवर के मुआवजे में की गई 50 फीसदी की बढ़ोतरी

मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई थी जहां उन्होंने विक्टिम कॉम्पन्सेशन स्कीम 2018 के तहत इस फैसले को मंजूरी दी।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
नीतीश सरकार का महत्वपूर्ण फैसला, एसिड अटैक और रेप सर्वाइवर के मुआवजे में की गई 50 फीसदी की बढ़ोतरी

नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार (एएनआई)

बिहार सरकार ने मंगलवार को एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए एसिड अटैक और रेप सर्वाइवर (पीड़ित) के लिए मुआवजे की राशि 3 लाख़ से बढ़ाकर 7 लाख़ कर दिया है।

Advertisment

इस फ़ैसले के मुताबिक 14 साल उम्र तक के सर्वाइवर के लिए मुआवजे की राशि 50 फीसदी तक बढ़ा दी गई है।

बता दें कि मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई थी जहां उन्होंने विक्टिम कॉम्पन्सेशन स्कीम 2018 के तहत इस फैसले को मंजूरी दी।

बैठक के बाद मंत्रिपरिषद सचिवालय के विशेष सचिव यू़ एन पांडेय ने पत्रकारों को बताया कि मंत्रिपरिषद की बैठक में तेजाब हमले में पीड़िता और दुष्कर्म की शिकार महिलाओं को दी जाने वाली मुआवजा राशि दोगुनी कर दी गई है।

उन्होंने कहा कि फिलहाल बिहार में दुष्कर्म और तेजाब हमले की पीड़ित महिला को तीन लाख रुपये की मुआवजे के रूप में दिया जाता था, जिसे बढ़ाकर अब सात लाख रुपये कर दिया गया है। अगर पीड़िता की उम्र 14 साल से कम है तो मुआवजे की राशि 50 फीसदी तक बढ़ाई जा सकती है।

पांडेय ने कहा कि इसके अलावा तेजाब पीड़िता का चेहरा अगर स्थायी रूप से विकृत हो गया हो या आंख को नुकसान हुआ हो, तो ऐसी स्थिति में अधिकतम 10 हजार रुपये प्रति महीने आजीवन मुआवजा देने का भी निर्णय लिया गया है।

और पढ़ें- झारखंड के पाकुड़ में BJP कार्यकर्ताओं ने स्वामी अग्निवेश के साथ की मारपीट, सीएम ने दिए जांच के आदेश

Source : News Nation Bureau

Compensation Acid Attack Bihar Nitish Kumar rape
      
Advertisment