Bihar Govt Formation LIVE Updates: JDU विधायक दल के नेता चुने गए नीतिश कुमार, बैठक में लिया गया फैसला

Bihar Govt Formation: बिहार की राजधानी पटना में सियासी घटनाक्रम बुधवार सुबह से शुरू हो गया है. कौन मुख्यमंत्री बनेगा, कौन डिप्टी सीएम और कौन मंत्री, आज इन सब पर मुहर लगेगी.

Bihar Govt Formation: बिहार की राजधानी पटना में सियासी घटनाक्रम बुधवार सुबह से शुरू हो गया है. कौन मुख्यमंत्री बनेगा, कौन डिप्टी सीएम और कौन मंत्री, आज इन सब पर मुहर लगेगी.

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
CM File 45

Nitish Kumar: (ANI)

Bihar Govt Formation: बुधवार बिहार में एनडीए की नई सरकार के लिए बहुत निर्णायक है. आज कई बड़े फैसले होने हैं. नीतीश कुमार के नाम पर मुख्यमंत्री पद के लिए औपचारिक रूप से मुहर लग जाएगी. आज ये भी साफ हो जाएगा कि डिप्टी सीएम कौन बनेगा. बिहार का मंत्रिमंडल कैसा रहेगा. पावर शेयरिंग का फॉर्मूला कैसा होगा. किस दल को कितने मंत्री मिलेंगे और कौन सा मंत्रालय किसे मिलेगा, आज ही ये सब तय हो जाएगा. बिहार विधानसभा अध्यक्ष पद किसे मिलेगा, इस नाम पर भी आज ही मुहर लग जाएगी. इस बैठक में पूरे देश की नजरप रहने वाली है. बिहार के दिन भर का सियासी घटनाक्रम जानने के लिए जुड़े रहें न्यूजनेशन के साथ… 

Advertisment

  • Nov 19, 2025 11:50 IST

    Bihar Govt Formation LIVE Updates: हमारे अभिभावक हैं नीतीश कुमार- मनोरमा देवी

    Bihar Govt Formation LIVE Updates: विधायक दल की बैठक से पहले जेडी(यू) नेता मनोरमा देवी ने कहा, ‘यह बिहार के लिए बहुत अच्छा दिन है. हमारे अभिभावक नीतीश कुमार जी हैं और वह सभी के कल्याण के लिए काम करेंगे.’



  • Nov 19, 2025 11:45 IST

    Bihar Govt Formation LIVE Updates: JDU विधायक दल के नेता चुने गए नीतिश कुमार

    Bihar Govt Formation LIVE Updates: नीतीश कुमार आज (19 नवंबर) राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मिलकर अपना इस्तीफा सौंपेंगे और विधानसभा भंग की जाएगी. लेकिन इससे पहले जनता दल (JDU) की बैठक हो रही है, जहां नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. 



  • Nov 19, 2025 10:46 IST

    10वीं बार सीएम बनने की तैयारी में नीतीश

    जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद संभालने की तैयारी हैं. वे 10वीं बार मुख्यमंत्री बनेंगे. वे खुद ही शपथ ग्रहण से जुड़े कार्यक्रम का फीडबैक ले रहे हैं.

     

     



  • Nov 19, 2025 10:39 IST

    आज की बैठकें

    सुबह 11 बजे– जदयू विधानमंडल दल की बैठक होगी, जिसमें जदयू विधायक दल नीतीश कुमार को आधिकारिक रूप से अपना नेता चुनेंगे.

    सुबह 11:30 बजे– प्रदेश कार्यालय में भाजपा विधानमंडल दल की बैठक होगी. भाजपा का विधायक दल अपना नेता चुनेगा. इस दौरान, केशव प्रसाद मौर्या और सह पर्यवेक्षक साध्वी निरंजन ज्योति केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित होंगे.

    दोपहर 3:30 बजे- विधानसभा के सेंट्रल हॉल में एनडीए के विधानमंडल दल की बैठक होगी. एनडीए के सभी पांच सहयोगी दल इसमें  नीतीश कुमार को अपना नेता चुनेंगे.

     

     



  • Nov 19, 2025 10:35 IST

    केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा चेहरे

     

    शपथ ग्रहण समारोह के बारे में केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने बताया क बिहार में हमारी बड़ी जीत हुई है. उस्तव का माहौल है. कई नेता आएंगे और समारोह में शामिल होंगे. सीएम, डिप्टी सीएम और मंत्रियों के नाम का फैसला केंद्रीय नेतृत्व ही करेगा.

     



  • Nov 19, 2025 10:35 IST

    गांधी मैदान में सुबह 11.30 बजे शपथ ग्रहण समारोह

    बिहार में शपथ ग्रहण समारोह का काउंटडाउन शुरू हो गया है. कल सुबह 11.30 बजे गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होगा, जिसमें नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इसी दौरान, एनडीए विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बैठक में शामिल होंगे. 

     



Nitish Kumar Bihar
Advertisment