/newsnation/media/post_attachments/images/2020/03/01/cm-bihar-nitish-kumar-26.jpg)
प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)
बिहार में कोरोना तेजी से अपने पैर पसार रहा है. इसी के चलते राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. कोरोना की रोकथाम को लेकर राज्य सरकार ने एक बार फिर से संपूर्ण लॉकडाउन कर दिया गया है. जिसके बाद अब बिहार में 16 से लेकर 31 जुलाई तक टोटल लॉकडाउन रहेगा.
पिछले 24 घंटे में बिहार के सभी 38 जिलों में 1116 नये केस और नौ लोगों की मौत हो गई जिन्हें मिलाकर राज्य में इस महामारी में जान गंवाने वालों की संख्या 134 हो गयी है. वहीं, इस अवधि में कोविड-19 के 1116 नए मरीज सामने आने के साथ राज्य में सोमवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17 हजार के पार चली गया है . स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 17421 हो गयी है.
इन जिलों में सबसे अधिक मामले
प्रदेश की राजधानी पटना में अब तक सबसे अधिक कोरोना मरीज मिले हैं. यहां संक्रमितों की संख्या 2097 तक पहुंच गयी है. इनके अलावा सिवान में 711, भागलपुर में 1074, नालंदा में 552, नवादा एवं बेगूसराय में 567-813, मुजफ्फरपुर में 787, मुंगेर में 646, पश्चिम चंपारण में 427, सारण में 385, गया 470 मामले अब तक सामने आये हैं. बिहार में सबसे पहले भागलपुर इसके बाद 10 जुलाई से पटना में आंशिक लॉकडाउन लागू किया गया. अगले ही दिन करीब 15 जिलों में आंशिक लॉकडाउन लगा दिया गया.
राजधानी पटना की हालात है बहुत खराब
राजधानी पटना में कोरोना ने अपनी रफ्तार तेज कर दी है. यहां संक्रमितों की कुल संख्या 2097 हो गई है.वहीं जिले में कोरोना संक्रमण के केस बढ़ने के साथ ही कंटेनमेंट जोन की संख्या में भी इजाफा हुआ है. अब इसकी कुल संख्या बढ़ कर 90 हो गयी है. पटना सिटी में 20 कंटेनमेंट जोन है. वहीं कंटेनमेंट जोन में घरों की कुल संख्या 15,981 तथा व्यक्तियों की कुल संख्या 74,476 है. अनुमंडलवार कंटेनमेंट जोन की स्थिति देखे तो पटना सिटी में 20 कंटेनमेंट जोन हैं. जबकि पटना सदर में 34, दानापुर में 21, मसौढ़ी में 7, पालीगंज में 8 हैं.
Source : News Nation Bureau