बिहार में शराबबंदी कानून में होगा बदलाव, राज्य सरकार ने पारित किया संशोधन कानून

विधानसभा में यह संशोधन विधेयक ध्वनि मत से पारित हो गया था। बता दें कि 5 अप्रैल 2016 से बिहार में किसी भी शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगा हुआ है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
बिहार में शराबबंदी कानून में होगा बदलाव, राज्य सरकार ने पारित किया संशोधन कानून

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो: PTI)

बिहार सरकार ने सोमवार को राज्य विधानसभा में शराबबंदी पर नए संशोधन कानून को सर्वसम्मति से पारित कर दिया।

Advertisment

इससे पहले 11 जुलाई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बिहार मंत्रिपरिषद की बैठक में बिहार में लागू शराबबंदी कानून में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।

बिहार विधानसभा में नए शराब कानून पेश करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, 'शराबबंदी गरीब लोगों के लिए लागू की गई थी। वे अपनी आय का एक बड़ा हिस्सा शराब खरीदने में बर्बाद कर रहे थे। घरेलू हिंसाएं काफी ज्यादा थी। मैंने इसे गरीबों की भलाई के लिए लागू किया था।'

विधानसभा में यह संशोधन विधेयक ध्वनि मत से पारित हो गया था। बता दें कि 5 अप्रैल 2016 से बिहार में किसी भी शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगा हुआ है।

हाल ही में राज्य के बेगूसराय जिले में 4 लोगों की मौत हुई थी। जांच में पाया गया कि इन लोगों की मौत सर्जिकल स्पिरिट पीने की वजह से हुई थी।

गौरतलब है कि बिहार के शराबबंदी कानून में कड़े सजा के प्रावधान किए गए थे। इसके तहत पांच साल से लेकर आजीवन कारावास तक की सजा और नशे में पकड़े जाने पर न्यूनतम एक लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक के आर्थिक जुर्माने का प्रावधान किया गया था।

नीतीश सरकार शराबबंदी कानून के कड़े प्रावधानों को लेकर विपक्षी दलों के निशाने पर रही है। इस कड़े कानून के कारण राज्य में हजारों लोगों को जेल तक जाना पड़ा है।

और पढ़ें: मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेप मामला: पप्पू यादव ने की CBI जांच की मांग

Source : News Nation Bureau

JDU Liquor Prohibition Act Liquor Bihar liquor Amendment law Nitish Kumar liquor ban monsoon-session Patna
      
Advertisment