logo-image

नीतीश कैबिनेट का विस्तार- दिवंगत अभिनेता सुशांत राजपूत के भाई नीरज भी बने मंत्री

मंगलवार को बिहार की नीतीश कुमार सरकार के कैबिनेट का विस्तार होना है. बिहार में नई सरकार के गठन के 84 दिनों के बाद आज कैबिनेट का विस्तार होने जा रहा है. दोपहर 12:30 राजभवन में दोपहर करीब  बजे नए मंत्री शपथ लेंगे.

Updated on: 09 Feb 2021, 02:14 PM

highlights

  • बिहार कैबिनेट विस्तार में बनेंगे 17 और मंत्री
  • बिहार बीजेपी के कई बड़े नाम कैबिनेट में शामिल
  • जेडीयू कोटे से भी 8 उम्मीदवारों के नाम कैबिनेट में

पटना:

मंगलवार को बिहार की नीतीश कुमार सरकार के कैबिनेट का विस्तार होना है. बिहार में नई सरकार के गठन के 84 दिनों के बाद आज कैबिनेट का विस्तार होने जा रहा है. दोपहर 12:30 राजभवन में दोपहर करीब  बजे नए मंत्री शपथ लेंगे. इस कैबिनेट विस्तार में बीजेपी के बड़े नामों को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है. बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन को कैबिनेट मंत्री का पद मिल सकता है. भाजपा से 9 जबकि जदयू से आठ मंत्री शपथ लेंगे. अभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को छोड़कर 13 मंत्री हैं, इनमें जदयू से  चार भाजपा के सात जबकि हम और वीआईपी कोटे से एक-एक मंत्री हैं.

calenderIcon 13:58 (IST)
shareIcon

बिहार कैबिनेट विस्तार के दौरान नए मंत्रियों ने इस क्रम में ली पद और गोपनीयता की शपथ


1. शाहनवाज हुसैन - BJP
2. श्रवण कुमार – JDU
3. मदन सहनी - JDU
4. प्रमोद कुमार - BJP
5. संजय झा - JDU
6. लेसी सिंह - JDU 
7. सम्राट चौधरी - BJP
8. नीरज सिंह - BJP
9. सुभाष सिंह - BJP
10. नितिन नवीन - BJP
11. सुमित कुमार सिंह - निर्दलीय
12. सुनील कुमार - JDU
13. नारायण प्रसाद - BJP
14. जयंत राज - JDU
15. आलोक रंजन झा - BJP
16. जमा खान - JDU
17. जनक राम - BJP

calenderIcon 13:57 (IST)
shareIcon

बीजेपी नेता जनक राम ने ली पद और गोपनीयता की शपथ ली.

calenderIcon 13:56 (IST)
shareIcon

जेडीयू नेता जमा खान ने ली पद और गोपनीयता की शपथ

calenderIcon 13:56 (IST)
shareIcon

बीजेपी नेता आलोक रंजन झा ने ली पद और गोपनीयता की शपथ.

calenderIcon 13:26 (IST)
shareIcon

जेडीयू के जयंत राज ने ली पद और गोपनीयता की शपथ.

calenderIcon 13:25 (IST)
shareIcon

बीजेपी के नारायण प्रसाद ने ली पद और गोपनीयता की शपथ.

calenderIcon 13:16 (IST)
shareIcon

जेडीयू के सुनील कुमार ने ली पद और गोपनीयता की शपथ.

calenderIcon 13:16 (IST)
shareIcon

निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने ली पद और गोपनीयता की शपथ.

calenderIcon 13:10 (IST)
shareIcon

बीजेपी के नितिन नवीन ने ली पद और गोपनीयता की शपथ. 

calenderIcon 13:10 (IST)
shareIcon

बीजेपी के सुभाष सिंह ने ली पद और गोपनीयता की शपथ.

calenderIcon 13:09 (IST)
shareIcon

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के भाई नीरज सिंह ने भी ली पद और गोपनीयता की शपथ

calenderIcon 13:09 (IST)
shareIcon

बीजेपी के सम्राट चौधरी ने ली पद और गोपनीयता की शपथ.

calenderIcon 12:57 (IST)
shareIcon

अब तक इन लोगों ने ली मंत्रिपद की शपथ


1.  शाहनवाज हुसैन - BJP
2.  श्रवण कुमार – JDU
3.  मदन सहनी - JDU
4.  प्रमोद कुमार - BJP
5.  संजय झा - JDU
6.  लेसी सिंह - JDU
7.  सम्राट चौधरी - BJP
8.  नीरज सिंह - BJP

calenderIcon 12:56 (IST)
shareIcon

JDU की लेसी सिंह ने भी ली पद और गोपनीयता की शपथ

calenderIcon 12:51 (IST)
shareIcon

जेडीयू के संजय कुमार झा को नीतीश कुमार के सबसे ज्यादा करीबियों में गिना जाता है.

calenderIcon 12:50 (IST)
shareIcon

नीतीश की पिछली सरकार में संजय कुमार झा जल संसाधन मंत्री रहे थे

calenderIcon 12:50 (IST)
shareIcon

विधान परिषद सदस्य संजय कुमार झा ने ली पद और गोपनीयता की शपथ

calenderIcon 12:48 (IST)
shareIcon

2005 में पहली बार विधायक बने थे प्रमोद कुमार ने साल 2010 और 2015 में भी चुनाव जीते

calenderIcon 12:47 (IST)
shareIcon

मोतिहारी से विधायक प्रमोद कुमार ने ली पद और गोपनीयता की शपथ

calenderIcon 12:46 (IST)
shareIcon

मदन सहनी साल 2005 में पहली बार विधायक बने थे.

calenderIcon 12:46 (IST)
shareIcon

मदन सहनी बहादुर पुर से आते हैं और आज उन्होंने नीतीश मंत्रिमंडल में शपथ ली

calenderIcon 12:45 (IST)
shareIcon

बीजेपी के मदन सहनी ने ली पद और गोपनीयता की शपथ

calenderIcon 12:41 (IST)
shareIcon

जेडीयू के श्रवण कुमार नीतीश कुमार की हर सरकार में मंत्री रहे हैं

calenderIcon 12:41 (IST)
shareIcon

जेडीयू के श्रवण कुमार सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले से आते हैं

calenderIcon 12:40 (IST)
shareIcon

नालंदा से विधायक श्रवण कुमार ने ली पद और गोपनीयता की शपथ

calenderIcon 12:39 (IST)
shareIcon

बीजेपी नेता शहनवाज हुसैन ने उर्दू में ली शपथ

calenderIcon 12:38 (IST)
shareIcon

शहनवाज हुसैन ने ली मंत्री पद की शपथ

calenderIcon 11:08 (IST)
shareIcon

अगड़ी जाति को बीजेपी ने किया नजर अंदाज, बीजेपी से ज्यादा संतुलित नीतीश कुमार की टीमः ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू

calenderIcon 11:08 (IST)
shareIcon

नरेंद्र मोदी और अमित शाह को बचानी होगी पार्टीः ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू

calenderIcon 11:07 (IST)
shareIcon

भाजपा ने अनुभवहीन और आपराधिक छवि के लोगों को बिहार कैबिनेट में शामिल होने का दिया मौकाः ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू

calenderIcon 11:07 (IST)
shareIcon

बिहार में शपथग्रहण के पहले बवाल, भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने खोला मोर्चा

calenderIcon 11:06 (IST)
shareIcon

जेडीयू कोटे से ये मंत्री ले सकते हैं शपथ


लेसी सिंह
जमा खान
जयंत राज
मदन सहनी
श्रवण कुमार 
संजय झा 
सुनील कुमार
सुमित सिंह 


इनमें से सुमित सिंह निर्दलीय विधायक हैं

calenderIcon 11:05 (IST)
shareIcon

बीजेपी कोटे से ये मंत्री ले सकते हैं शपथ
शाहनवाज हुसैन 
नितिन नवीन
नीरज कुमार बबलू
सम्राट चौधरी
सुभाष सिंह
आलोक रंजन झा
प्रमोद कुमार
जनक राम

calenderIcon 11:04 (IST)
shareIcon

आज के कैबिनेट विस्तार के बाद बिहार सरकार के कुल मंत्रियों की संख्या 31 पहुंचेगी, क्योंकि एक मंत्री का इस्तीफा भी हुआ था. 

calenderIcon 11:03 (IST)
shareIcon

बिहार में नीतीश कैबिनेट विस्तार में कुल 17 मंत्री शपथ लेंगे. इनमें से बीजेपी के 9 और जेडीयू से 8 मंत्री होंगे. 16 नवंबर तो जब नीतीश सरकार की शपथ हुई थी, तब 15 मंत्री मौजूद थे. 

calenderIcon 11:02 (IST)
shareIcon

सुशील मोदी भी नीतीश कैबिनेट के मंत्रिमंडल में उपस्थित रहेंगे