/newsnation/media/post_attachments/images/2021/05/13/lockdown-62.jpg)
बिहार में लॉकडाउन( Photo Credit : फाइल फोटो)
Bihar Government issues guidelines as the statewide lockdown gets extended till 25th May to curb the spread of #COVID19.
All state government offices will remain closed, essential services exempted. pic.twitter.com/hAArsV7TIu
— ANI (@ANI) May 13, 2021
सीएम नीतीश ने दी जानकारी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सहयोगियों और राज्य के आला अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हालात का जायजा लिया, जिसके बाद ये फैसला लिया कि बिहार में 25 मई तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया जाए. सीएम नीतीश ने ट्वीट कर जानकारी दी और लॉकडाउन के पीछे की वजह बताते हुए कहा कि लॉकडाउन की वजह से ही कोरोना के मामलों में कमी आई है. कोरोना महामारी को नियंत्रित करने के लिए लॉकडाउन की सख्ती जरूरी है. इसीलिए लॉकडाउन को 10 दिन और बढ़ाया गया है.
लॉकडाउन का दिख रहा असर
बिहार में लॉकडाउन लगाए जाने के बाद कोरोना वायरस के प्रसार पर काफी हद तक लगाम लगी है. करीब तीन हफ्ते के बाद राज्य में कोरोना के एक दिन में मिलने वाले नए मरीजों की संख्या 10 हजार से नीचे गई है. इसी के साथ कुल एक्टिव मरीजों की संख्या भी एक लाख से कम हो गई है. रिकवरी रेट में सुधार हुआ है, वहीं संक्रमण की दर भी घटी है.
सरकार ने जिलों से मांगा था फीडबैक
बिहार सरकार ने लॉकडाउन के प्रभाव और इसे आगे बढ़ाने की जरूरत को लेकर सभी जिलों से फीडबैक मांगा था. बुधवार को राज्य स्तर के अधिकारियों के साथ वीसी में सभी जिलों के डीएम ने लॉकडाउन को आगे बढ़ाए जाने की सहमति दी थी. सरकार नए सिर से लॉकडाउन के लिए गाइडलाइन थोड़ी ही देर में जारी कर देगी.
Source : News Nation Bureau