बिहार के गोपालगंज जिला का भोरे थाना क्षेत्र अपराधियों का गड़ बन चुका है. अपराधी आए दिन हत्या जैसे वारदात को अंजाम दे रहे हैं. आज सुबह-सुबह भोरे थाना क्षेत्र के कोरेया गांव में उस वक्त चीख पुकार मच गई जब लोगों ने खून से लतपत 17 वर्षीय दीपू गुप्ता का शव को देखा. आपको बता दे कि दीपू गुप्ता पिता स्वर्गीय बलिष्ठर साह कोरेया के कचहरी गांव का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार बीती रात दीपू गुप्ता अपनी बाइक बनवाकर अपने चार दोस्तों के साथ घर लौटा था.
यह भी पढ़ें- दो महीने बाद रिटायर होने वाला था BSF जवान उससे पहले संदिग्ध स्थिति में हुई मौत
इस बीच रात में खाना बनाकर चारों ने मौज मस्ती करते हुए दारू भी पी और सोने चले गए. घटना की जानकारी देते हुए दीपू की मां ने बताया कि रात के 12:00 बजे के बाद इन चारों ने मिलकर मेरे बेटे की हत्या कर दी.
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया और इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पूछताछ के लिए 4 लोगों को गिरफ्तार कर थाने ले गई. पुलिस का कहना है कि उस पूरे मामले में पुलिस अधिकारी अभी पूछताछ कर रहे हैं जिसके बाद ही पूरे हत्याकांड का खुलासा हो पाएगा.
Source : News Nation Bureau