Bihar News: बिहार को वंदे भारत की मिली दूसरी सौगात, पीएम मोदी कल करेंगे उद्घाटन

अब राजधानी पटना वासियों को वंदे भारत की दूसरी सौगात मिल गई है. जो कि पटना से हावड़ा के बीच चलेगी.

author-image
Rashmi Rani
एडिट
New Update
vandebharat

Vande Bharat( Photo Credit : फाइल फोटो )

अब राजधानी पटना वासियों को वंदे भारत की दूसरी सौगात मिल गई है. जो कि पटना से हावड़ा के बीच चलेगी, इस वंदे भारत का परिचालन बुधवार को छोड़कर प्रतिदिन होगा. जिसकी तैयारियां पटना रेलवे के द्वारा कर ली गई है. आज वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन पटना से जमुई तक के लिए किया जा रहा है. कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा इसका उद्घाटन किया जाएगा. साथ ही साथ 9 वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन हरी झंडी दिखाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.

Advertisment

यह भी पढ़ें : Bihar News: मुखिया अब हो जाए सावधान, नीतीश सरकार ने जारी कर दिया ये बड़ा आदेश

नए तरीके से बना है वंदे भारत

आपको बात दें कि, इस अत्याधुनिक वंदे भारत एक्सप्रेस में कई नई चीज़ें लगाई गई हैं. जिसमें CCTV कैमरे, ऑटोमैटिक डोर क्लोज सिस्टम, हाई स्पीड वॉर्निंग सिस्टम और इसके अलावा तमाम सीटों के बग़ल में चार्जिंग सॉकेट भी लगाया गया है ताकि पैसेंजरों को दिक्कत ना हो. इस नए बंदे भारत के स्टेशनों की बात की जाए तो पटना से खुलने के बाद 8 स्टेशनों पर रुकते हुए यह हावड़ा पहुंचेगी और फिर दोपहर में हावड़ा से चल कर पटना आएगी. ट्रेन के खुलने से पटना और हावड़ा के बीच यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेंगी. इससे पहले पटना हावड़ा के बीच जन शताब्दी का परिचालन किया जाता था, लेकिन अब सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत शुरू हो जाएगी. 

रिपोर्ट - उत्कर्ष कुमार

HIGHLIGHTS

  • वंदे भारत की मिल गई दूसरी सौगात 
  • पटना से हावड़ा के बीच चलेगी वंदे भारत
  • पीएम मोदी कल करेंगे उद्घाटन 

Source : News State Bihar Jharkhand

Vande Bharat INDIAN RAILWAYS narender modi ' PM modi Vande Bharat train
      
Advertisment