बिहार में बेलगाम अपराध, पूर्व मेयर और उनके ड्राइवर की AK-47 से हत्या, अपराधी फरार

बिहार में बेलगाम अपराध, पूर्व मेयर और उनके ड्राइवर की AK-47 से हत्या, अपराधी फरार

बिहार में बेलगाम अपराध, पूर्व मेयर और उनके ड्राइवर की AK-47 से हत्या, अपराधी फरार

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
बिहार में बेलगाम अपराध, पूर्व मेयर और उनके ड्राइवर की AK-47 से हत्या, अपराधी फरार

घटना स्थल की तस्वीर (सौ. एएनआई)

बिहार में अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं. ताजा मामला मुजफ्फरपुर से आया है. जहां पूर्व मेयर और उनके ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बनारस बैंक चौक पर पूर्व मेयर समीर कुमार और उनके ड्राइवर की सरेआम AK-47 से भून डाला. मौके पर ही दोनों की मौत हो गई.

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक समीर कुमार अपनी पत्नी के नाम कार को रजिस्टर्ड कराके घर लौट रहे थे. इस दौरान AK-47 से लैस अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. हत्या किस कदर खौफनाक था इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि समीर कुमार का शव पहचान में नहीं आ रहा है. उसके गर्दन और चेहरे पर कई गोलियां दागी गई.

और पढ़ें : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में जैश कमांडर ढेर

स्थानीय लोगों की मानें तो यह कोई पुरानी रंजिश का मामला है. लेकिन पुलिस इस बारे में कुछ भी बोल नहीं रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही पूरे मामले की जांच कर रही है. अपराधियों को पकड़ने के लिए इलाके की नाकाबंदी कर दी गई है। इसके साथ छापेमारी की जा रही है.

और पढ़ें : आंध्र प्रदेश: MLA और EX MLA की हत्या से ग़ुस्साए समर्थकों ने डुम्बरीगुडा पुलिस थाने में लगाई आग

Source : News Nation Bureau

Bihar bihar police Muzaffarpur AK 47 former mayor samir kumar Banaras Bank Chowk
Advertisment