logo-image

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री का कोरोना से निधन : CM नीतीश ने किया शोक व्यक्त

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सतीश प्रसाद सिंह (Satish Prasad Singh) का सोमवार को दिल्ली में निधन हो गया. वे कोरोना संक्रमित थे और दिल्ली के मैक्स हाॅस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था.

Updated on: 02 Nov 2020, 04:36 PM

दिल्ली :

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सतीश प्रसाद सिंह (Satish Prasad Singh) का सोमवार को दिल्ली में निधन हो गया. वे कोरोना संक्रमित थे और दिल्ली के मैक्स हाॅस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था. सतीश प्रसाद सिंह के नाम बिहार में सबसे कम समय तक मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड है. वे महज पांच दिन के लिए 1968 में राज्य का मुख्यमंत्री बने थे. सतीश प्रसाद सिंह 28 जनवरी 1968 से 1 फरवरी 1968 बिहार के मुख्यमंत्री रहे थे.

सतीश प्रसाद सिंह 87 वर्ष की आयु में मैक्स हाॅस्पिटल अंतिम सांस ली. 1967 में हुए चौथे विधानसभा चुनाव में जब कांग्रेस बहुमत हासिल नहीं कर सकी. जब बिहार में पहली बार गैर-कांग्रेसी सरकार बनी थी तब जनक्रांति दल में रहे महामाया प्रसाद सिन्हा को पहला गैर-कांग्रेसी मुख्यमंत्री बनाया गया.  मगर 330 दिनों तक मुख्यमंत्री रहें के बाद उन्हें कुर्सी छोड़नी पड़ी।

इसके बाद  सतीश प्रसाद सिंह मुख्यमंत्री बनाए गए मगर वह भी पांच दिन में ही हटा दिए गए. सतीश प्रसाद सिंह के निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरा शोक व्यक्त किया है.