बिहार : नेपाल के रास्ते घुसपैठ कर रही विदेशी महिला गिरफ्तार

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल थाना क्षेत्र में नेपाल के रास्ते भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रही एक विदेशी महिला को सुरक्षा एजेंसियों ने पकड़ लिया.

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल थाना क्षेत्र में नेपाल के रास्ते भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रही एक विदेशी महिला को सुरक्षा एजेंसियों ने पकड़ लिया.

author-image
nitu pandey
New Update
बिहार : नेपाल के रास्ते घुसपैठ कर रही विदेशी महिला गिरफ्तार

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल थाना क्षेत्र में नेपाल के रास्ते भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रही एक विदेशी महिला को सुरक्षा एजेंसियों ने पकड़ लिया. महिला के पास पर्याप्त वैध दस्तावेज नहीं होने के कारण उसे गिरफ्तार कर लिया गया.  रक्सौल थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि मंगलवार को आव्रजन कार्यालय के अधिकारियों द्वारा पूछताछ के बाद संदिग्ध महिला को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार महिला के पास से पासपोर्ट बरामद किया गया है, जिस पर ओजे कंफर्ट चिनजा नाम अंकित है.

Advertisment

उन्होंने बताया कि एसएसबी महिला बटालियन द्वारा महिला की ली गई तलाशी के दौरान उसके पास से कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ. उसके पास भारतीय वीजा भी नहीं था.

और पढ़ें:जम्मू-कश्मीर में अक्टूबर में तीन दिवसीय ग्लोबल इनवेस्टर सम्मेलन का होगा आयोजन

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि दो अगस्त 2019 को यह महिला दिल्ली हवाईअड्डे पर उतरी थी। जब उसकी जांच की गई तो अवैध रूप से भारतीय वीजा प्राप्त करने का कारण उसे लौटा दिया गया था. इसके बाद वह मंगलवार को नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश करना चाह रही थी.

थाना प्रभारी ने बताया कि अन्य सुरक्षा एजेसियों को इसकी सूचना दे दी गई है और संदिग्ध महिला से पूछताछ की जा रही है.

उल्लेखनीय है कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर बिहार में पुलिस अलर्ट है.

Bihar Crime nepal
      
Advertisment