बिहार बाढ़: प्रधानमंत्री मोदी 26 अगस्त को करेंगे हवाई सर्वेक्षण, राहत और बचाव कार्यों का लेंगे जायजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के बाढ़ प्रभावित जिलों का 26 अगस्त को हवाई सर्वेक्षण करेंगे। बिहार में बाढ़ से हालात इतने नाजुक हो चुके हैं कि पिछले 24 घंटे में 50 से ज्यादा लोगों की मौत चुकी है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
बिहार बाढ़: प्रधानमंत्री मोदी 26 अगस्त को करेंगे हवाई सर्वेक्षण, राहत और बचाव कार्यों का लेंगे जायजा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के बाढ़ प्रभावित जिलों का 26 अगस्त को हवाई सर्वेक्षण करेंगे। बिहार में बाढ़ से हालात इतने नाजुक हो चुके हैं कि पिछले 24 घंटे में 50 से ज्यादा लोगों की मौत चुकी है।

Advertisment

हवाई सर्वेक्षण के दौरान प्रधानमंत्री बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चलाए जा रहे राहत और बचाव कार्यो तथा बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेंगे। हालांकि सीमांचल में पानी के घटने की कोई सूचना नहीं है।

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा, 'प्रधानमंत्री 26 अगस्त को बिहार के बाढ़ प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे।'

आपको बता दें कि बिहार के सीमांचल सहित 18 जिलों के 178 प्रखंडों की 1.38 करोड़ से ज्यादा की आबादी बाढ़ से प्रभावित है, जबकि बाढ़ की चपेट में आने से 341 लोगों की मौत हो गई है।

इससे पहले, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अचानक आई बाढ़ के बाद केंद्र सरकार द्वारा तत्काल सेना और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल (एनडीआरएफ) सहित अन्य सहायता तत्काल उपलब्ध कराए जाने को लेकर प्रधानमंत्री को धन्यवाद दे चुके हैं।

और पढें: जेडीयू, बीजेपी और आरजेडी ने किया तीन तलाक पर फैसले का स्वागत

उम्मीद लगाई जा रही है कि पीएम मोदी हवाई दौरे के बाद बिहार के लिए राहत पैकेज का भी ऐलान कर सकते हैं।

दूसरी तरफ राज्य के सीएम नीतीश कुमार ने बाढ़ से उपजे हालात को लेकर उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की और राहत-बचाव कार्य में और तेजी लाने का भी आदेश दिया है।

और पढ़ें: ब्लड कैंसर ही नहीं इन बीमारियों में भी लाभकारी है विटामिन सी

HIGHLIGHTS

  • प्रधानमंत्री 26 अगस्त को बिहार के बाढ़ प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे
  • बिहार में बाढ़ की चपेट में आने से 341 लोगों की मौत हो चुकी है
  • पीएम मोदी दौरे के बाद बिहार के लिए राहत पैकेज का भी ऐलान कर सकते हैं

Source : News Nation Bureau

ndrf bihar flood hits 304 lives Narendra Modi Nitish Kumar biahr bihar flood PM modi
      
Advertisment