Bihar Flood News: अब खबर बिहार की राजधानी पटना से जहां पर भारी बाढ़ लगातार जो बारिश है, उस वजह से बनी हुई है और गंगा नदी का जो जलस्तर है वो बढ़ चुका है. जलस्तर बढ़ने से गांधी घाट जो है वो जलमग्न हो चुका है. यह तस्वीरें इस वक्त हम आपको दिखा रहे हैं. रेस्क्यू टीम्स जो हैं वो भी वहां पर तैनात की गई है. आना जाना लोगों के लिए कितना ज्यादा आप यह देखिए घाट के घाट पानी में डूब चुके हैं. गांधी घाट जो कि जल जिसका जलस्तर बढ़ चुका है और खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. पूरे घाट जो हैं वह जलमग्न हो चुके हैं. लगातार बारिश से गंगा नदी का जो जलस्तर है वो बढ़ गया है.
आम जनजीवन अस्त-व्यस्त
आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जो लोग वहां पर आए भी हुए हैं बाहर से दूसरे प्रदेशों से राज्यों से उनको भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. यह तस्वीरें हम आपको दिखा रहे हैं. जिन तक नाव पहुंच पा रही है या जो तैरना जानते हैं वह वैसे ही तैर कर अपने कामों को कर रहे हैं. जलस्तर बढ़ने से गांधी घाट जो है वो जलमग्न हो चुका है. यह तस्वीरें इस वक्त हम आपको दिखा रहे हैं. रेस्क्यू टीम्स जो हैं वो भी वहां पर तैनात की गई है. आना जाना लोगों के लिए कितना ज्यादा आप यह देखिए घाट के घाट पानी में डूब चुके हैं. गांधी घाट जो कि जल जिसका जलस्तर बढ़ चुका है और खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है.
लगातार बारिश से गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया
पूरे घाट जो हैं वह जलमग्न हो चुके हैं. लगातार बारिश से गंगा नदी का जो जलस्तर है वो बढ़ गया है. आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जो लोग वहां पर आए भी हुए हैं बाहर से दूसरे प्रदेशों से राज्यों से उनको भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. यह तस्वीरें हम आपको दिखा रहे हैं.