बिहार: 2 सीआरपीएफ की हत्या मामले में पांच नक्सलियों को मिली फांसी

2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान सीआरपीएफ के दो जवानों की हत्या करने और दस जवानों को जख्मी करने का दोषी पाया गया है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
बिहार: 2 सीआरपीएफ की हत्या मामले में पांच नक्सलियों को मिली फांसी

बिहार के मुंगेर जिले की एक अदालत ने वर्ष 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान सीआरपीएफ के दो जवानों की हत्या करने और दस जवानों को जख्मी करने के आरोप में गुरुवार को पांच नक्सलियों को फांसी और 25-25 हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनाई है।

Advertisment

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ज्योती स्वरुप श्रीवास्तव ने ये सज़ा सनाई है। इन पांचों नक्सलियों (विपिन मंडल, अधिकलाल पंडित, रतु कोडा, वानो कोडा और मनु कोडा) को वर्ष 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान सीआरपीएफ के दो जवानाों की हत्या करने तथा 10 जवानों को जख्मी करने के आरोप में फांसी और 25.25 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई गई है।

बता दें कि 2014 में करीब 50 की संख्या में पहले से घात लगाए नक्सलियों ने लोकसभा चुनाव के दौरान दस अप्रैल 2014 को सुबह करीब 4.30 बजे खडगपुर थाना अंतर्गत गंगटा-लक्ष्मीपुर सड़क से गुजर रहे सीआरपीएफ के एक गश्ती दल के वाहन को आईईडी विस्फोट से उड़ा दिया। इसके बाद अंधाधुंध गोलीबारी करके हवलदार सुम गौडा और जवान रवीन्द्र राय की हत्या कर दी तथा दस अन्य जवानों को घायल कर दिया था।

और पढ़ें: योगी आदित्यनाथ को सीएम बनाने पर HC ने केंद्र और यूपी सरकार से मांगा जवाब

और पढ़ें: सहारनपुर में धारा 144 लागू, इंटरनेट सेवा बंद

Source : News Nation Bureau

Maoists Bihar sentenced to death
      
Advertisment