Advertisment

मछुआरे ने मछली पकड़ने के लिए बिछाया था जाल, बाहर निकाला तो सब की अटक गईं सांसें

दरअसल एक मछुआरे ने मछ्ली पकड़ने के लिए जाल लगाया था. लेकिन उसमें एक बड़ा सा अजगर फस गया.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
मछुआरे ने मछली पकड़ने के लिए बिछाया था जाल, बाहर निकाला तो सब की अटक गईं सांसें

बिहार के गोपालगंज का मामला( Photo Credit : (फाइल फोटो))

Advertisment

बिहार के गोपालगंज के गोपालपुर थाना क्षेत्र के नरहवा शुक्ल गांव के लोगों में एक अजगर अचानक चर्चा का विषय बन गया. दरअसल एक मछुआरे ने मछ्ली पकड़ने के लिए जाल लगाया था. लेकिन उसमें एक बड़ा सा अजगर फस गया. मछुआरे ने जब अजगर को देखा तो वह वहां से भाग खड़ा हुआ. बाद में मौके पर पहुंचे कुछ लोगों ने जाल से अजगर को निकाल कर गांव ले गए और मुर्गी रखने के लिए बनाए गए जालीदार दरबे में रख दिया.

जानकारी के अनुसार नरहवा शुक्ल गांव निवासी जगदंबा वर्मा अपने गांव से थोड़ी दूरी पर चंवर में मछली मारने के लिए जाल लगाए हुए था . सोमवार की सुबह जब वह जाल निकालने गया तो जाल निकल ही नहीं रहा था. उसे लगा कि कोई बहुत बड़ी मछली जाल में फंस गई है.

यह भी पढ़ें- बिहार : मंदिर से चोरी के शक में लोगों ने युवक को पोल से बांधकर पीटा

किसी तरह जब जाल निकाला तो देखा कि जाल में एक बड़ा सा अजगर फंसा हुआ है. यह देख जगदंबा वर्मा वंहा से भाग खड़ा हुआ. बाद में मौके पर पहुंचे जगदंबा वर्मा के पुत्र व अन्य लोगों ने जाल को खींचकर बाहर निकाला तो उसमें लगभग 10 फीट लंबा एक अजगर फंसा हुआ था.

ग्रामीणों ने अजगर को जाल से मुक्त कर उसे मुर्गी रखने के लिए बनाए गए जाली लगे दरबे में रख कर इसकी सूचना वन विभाग के पदाधिकारियों को दिया है. इस बीच इस विशाल अजगर को देखने के लिए आसपास गांव के ग्रामीणों की भीड़ लगी रही.

Source : News Nation Bureau

Bihar Python
Advertisment
Advertisment
Advertisment