/newsnation/media/media_files/2025/04/20/2jc2z5bpH5kcz9CIkZDB.jpg)
बिहार के बेतिया में कांस्टेबल ने ली साथी पुलिसकर्मी की जान Photograph: (ANI)
Bihar News: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया पुलिस लाइन में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब एक कांस्टेबल ने साथी पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी. कांस्टेबल ने पुलिस लाइन में ताबड़तोड़ फायरिंग की. जिससे पूरी पुलिस लाइन गूंज उठी. बेतिया पुलिस लाइन में तैनात सिपाही सर्वजीत ने शनिवार देर रात अपनी सरकारी इंसास राइफल से अपने साथी सिपाही सोनू कुमार पर ताबड़तोड़ 11 गोलियां दाग दीं, जिससे सोनू की मौके पर ही मौत हो गई.
शनिवार रात को हुई घटना
ये घटना शनिवार देर रात करीब 10 बजकर 20 मिनट पर हुई. उस वक्त ज्यादातर जवान ड्यूटी से लौटकर आराम कर रहे थे. तभी बैरक से अचानक गोलियां चलने की आवाज आने लगी. जिससे पुलिस लाइन में अफरा-तफरी मच गई. आरोपी सिपाही सर्वजीत अपने साथी को गोली मारकर राइफल लेकर पुलिस लाइन की छत पर चढ़ गया. जिससे दूसरे जवान और अधिकारी भी काफी डर गए.
#WATCH | In Bettiah Police line of Bihar's West Champaran, a constable shot dead another constable from his service rifle (SLR). The incident took place on the night of 19th April at around 10:20 pm.
— ANI (@ANI) April 20, 2025
Vivek Deep, Sadar SDPO, says, "...Both were working together, and both were… pic.twitter.com/RmxcfubKzN
इस दौरान सर्वजीत अपनी राइफल को हवा में लहराता रहा. उसे पकड़ने के लिए पुलिस अधिकारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. आखिर में सर्वजीत को हिरासत में ले लिया गया. जहां से उसे मुफस्सिल थाने ले जाता गया. उसके बाद एसडीपीओ विवेक दीप ने उससे पूछताछ की.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलने के बाद चंपारण रेंज के डीआईजी हरकिशोर राय देर रात पुलिस लाइन पहुंच गए. डीआईजी ने इस घटना को बेहद गंभीर बताते हुए कहा कि प्रथम दृष्टया ये मामला आपसी विवाद का लगता है. हालांकि उन्होंने कहा कि हम हर पहलू से जांच कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही फॉरेंसिक टीम से भी जांच कराई जा रही है. डीआईजी ने कहा कि यदि ड्यूटी से संबंधित कोई मानसिक दबाव या अन्य कारण सामने आता है तो उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.
क्यों हुआ दोनों के बीच विवाद?
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सोनू और सर्वजीत के बीच लंबे समय से आपसी विवाद चल रहा था. इस बात की जानकारी यूनिट के अन्य जवानों को भी थी. कुछ दिन पहले ही दोनों की पोस्टिंग सिकटा थाना से बेतिया पुलिस लाइन में हुई थी. दोनों एक ही बैरक में रहते थे, दोनों की ड्यूटी भी एक ही यूनिट में थी. जिसके चलते दोनों के बीच टकराव की आशंका बनी रहती थी जिसने आखिरकार शनिवार को खूनी रूप ले लिया. मृतक सिपाही सोनू कुमार भभुआ जिला का रहने वाला है जबकि आरोपी सिपाही सर्वजीत आरा जिला का है.