गया में किसान दंपति पर बरपा दबंगों का कहर, किसान को फंदे से लटकार मार डाला, पत्नी जख्मी

बिहार के गया जिले के परैया थाना अंतर्गत सिकंदरपुर गांव में शनिवार देर रात पटवन कर रहे एक किसान दम्पति की हमलावरों ने लाठी-डंडे से पिटाई की और घायल किसान को कथित रूप से पेड़ पर फंदे से लटकाकर मार डाला.

बिहार के गया जिले के परैया थाना अंतर्गत सिकंदरपुर गांव में शनिवार देर रात पटवन कर रहे एक किसान दम्पति की हमलावरों ने लाठी-डंडे से पिटाई की और घायल किसान को कथित रूप से पेड़ पर फंदे से लटकाकर मार डाला.

author-image
nitu pandey
New Update
गया में किसान दंपति पर बरपा दबंगों का कहर, किसान को फंदे से लटकार मार डाला, पत्नी जख्मी

प्रतिकात्मक फोटो

बिहार के गया जिले के परैया थाना अंतर्गत सिकंदरपुर गांव में शनिवार देर रात पटवन कर रहे एक किसान दम्पति की हमलावरों ने लाठी-डंडे से पिटाई की और घायल किसान को कथित रूप से पेड़ पर फंदे से लटकाकर मार डाला. अनुमंडल पुलिस अधिकारी नागेंद्र सिंह ने बताया कि किसान का नाम शियाशरण यादव (40) है जिसका पड़ोसी से विवाद था.

Advertisment

इसे भी पढ़ें:कुलभूषण जाधव को काउंसलर एक्‍सेस देगा पाकिस्‍तान, चौतरफा घिरने के बाद घुटनों के बल बैठे इमरान

उन्होंने कहा कि मृतक की पत्नी सोनी देवी ने पुलिस को बताया कि शनिवार रात करीब एक-डेढ़ बजे के बीच खेत में पटवन के दौरान छह की संख्या में आए हमलावरों ने लाठी-डंडे से उनकी और उनके पति की पिटाई करने के बाद घायल पति शियाशरण यादव की पेड़ से फंदे से लटकाकर हत्या कर दी.

सिंह ने बताया कि सोनी देवी के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Bihar Murder Gaya
Advertisment