बिहार के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव का दावा, इन दो BJP नेताओं की वजह से हुई NDA में टूट

मंत्री विजेंद्र यादव ने दावा किया है कि संजय जायसवाल और विजय सिन्हा के कारण ही एनडीए में टूट हुई है.

author-image
Shailendra Shukla
एडिट
New Update
Vijendra yadav

विजेंद्र यादव( Photo Credit : File Photo)

बिहार में एनडीए गठबंधन टूटे कई महीने हो चुके हैं और इस दौरान बीजेपी सूबे के सीएम नीतीश कुमार को एनडीए में टूट के लिए कई बार जिम्मेदार ठहरा चुकी है और उन्हें धोखेबाज तक बता चुकी है, लेकिन अब बिहार के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने बताया है कि आखिर बिहार एनडीए में टूट क्यों हुई? और क्यों बीजेपी को सरकार से बाहर होना पड़ा है? दरअसल, मंत्री विजेंद्र यादव ने दावा किया है कि संजय जायसवाल और विजय सिन्हा के कारण ही एनडीए में टूट हुई है.

Advertisment

बीजेपी के 'पोस्टर वार' पर पलटवार!

बता दें कि बीजेपी ने बिहार प्रदेश कार्यालय पर एक पोस्टर लगाया है. पोस्टर वार के जरिए बीजेपी शासन और महागठबंधन शासन की तुलना की गई है. बीजपी ने पोस्टर में अपने शासनकाल को सही बताया है. वहीं, विजेंद्र यादव ने बीजेपी के पोस्टर वार पर करारा पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि संजय जायसवाल और विजय सिन्हा के कारण ही बिहार एनडीए में टूट हुई और बीजेपी को सत्ता से बाहर होना पड़ा है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जो लोग महागठबंधन सरकार पर सवाल खड़े कर रहे हैं, उन्हें इस बात की भी जानकारी देनी चाहिए कि जब वो सत्ता में थे क्या-क्या काम किए? जब वो सरकार में थे तब क्या कर रहे थे?

BJP विपक्ष में रहने पर बोलती है उल्टा-सीधा

ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए आगे कहा कि बीजेपी को इस बात की जानकारी लोगों को देनी चाहिए कि उन्होंने अपने शासनकाल में क्या-क्या किया था. उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में विजय कुमार सिन्हा मंत्री थे लेकिन आज जब सत्ता से बाहर हो चुके हैं तो चिल्ला रहे हैं. मंत्री रहते हुए उन्होंने क्या काम किया? वे पहले अपना परफॉर्मेंस बताएं. साथ ही विजेंद्र यादव ने कहा कि बीजेपी वाले जब विपक्ष में रहते हैं तो उल्टा-सीधा ही बोलते रहते हैं और जब सरकार में रहते हैं तो कोई काम नहीं करते.

छपरा शराब कांड पर क्या बोले?

छपरा शराब कांड में मृत लोगों के परिजनों को मुआवजा देने से जुड़े सवाल पर विजेंद्र यादव ने कहा कि मुआवजा देने का कोई भी प्रावधान कानून में नहीं है. बीजेपी वालों को जो भी करना है वो करते रहे. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि  सबसे ज्यादा जहरीली शराब से मौत के मामले में मध्य प्रदेश शीर्ष पर है. हरियाणा दूसरे नंबर पर है और दोनों ही राज्य की सरकारें मृतकों के परिजनों को मुआवजा क्यों नहीं दे रही हैं?

HIGHLIGHTS

  • ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव का दावा
  • संजय जायसवाल-विजय सिन्हा की वजह से हुई NDA में टूट

Source : News State Bihar Jharkhand

Vijay sinha Bihar political news Bihar BJP Chief Sanjay Jaisawal NDA vijendra yadav Bihar Minister Vijendra Yadav Minister Vijendra Yadav
      
Advertisment