Bihar Assembly Election 2025 : यूट्यूबर मनीष ने अब नई राजनीतिक राह पकड़ी, जनसुराज का दामन थामा

पूर्व भाजपा नेता मनीष कश्यप ने प्रशांत किशोर की अगुवाई वाली जन सुराज पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है. खुद प्रशांत  किशोर ने उनका पार्टी में स्वागत किया.

पूर्व भाजपा नेता मनीष कश्यप ने प्रशांत किशोर की अगुवाई वाली जन सुराज पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है. खुद प्रशांत  किशोर ने उनका पार्टी में स्वागत किया.

author-image
Mohit Saxena
New Update
bihar election

bihar election (social media)

सोशल मीडिया पर प्रशासनिक तंत्र के कामकाज के तरीकों पर बुलंद आवाज को लेकर चर्चित यूट्यूबर और पूर्व भाजपा नेता मनीष कश्यप ने अब नई राजनीतिक राह पकड़ ली है. उन्होंने प्रशांत किशोर की अगुवाई वाली जन सुराज पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है. यह औपचारिक ऐलान पटना में मौजूद शेखपुरा हाउस में किया गया. यहां पर खुद प्रशांत किशोर ने उनका पार्टी में स्वागत किया. 

Advertisment

मेहनत के बल पर अपनी पहचान बनाई

पार्टी में शामिल होने से पहले मनीष काफी भावुक नजर आए. उन्होंने कहा, “मेरे पास शब्द नहीं हैं, मैं कुछ कह नहीं सकता हूं..” इस मौके पर प्रशांत किशोर ने मंंच से कहा, “मनीष बिहार का बेटा है जो प्रदेश को बदलने की चाहत रखता है. इस तरह से आने वाली पीढ़ियों को 'बिहारी' कहलाना शर्म की बात न लग सके.” उन्होंने मनीष को एक संघर्षशील युवा बताते कहा कि वे किसी पूंजीपति के बेटे नहीं हैं, बल्कि मेहनत के बल पर अपनी पहचान बनाई है. 

भाजपा से मिले अनुभव का साझा किया

जनसभा को संबोधित करते हुए मनीष कश्यप ने भाजपा से मिले अनुभव का साझा किया. उन्होंने कहा, “मैं 13 माह भाजपा में रहा, लेकिन बिहार की हकीकत किसी से छिपी नहीं है. अब वक्त आ गया है कि जन सुराज की सरकार बने ताकि बिहार को सुरक्षित किया  जा सके.” मनीष ने कहा कि 2025 का विधानसभा चुनाव बिहार की किस्मत बदलने वाला है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा,“प्रशांत किशोर को मौका दिया जाना चाहिए, हम दावे के संग कह सकते हैं ​कि आने वाले पांच साल बिहार के युवाओं, किसानों और आम लोगों के लिए होगा.”

चनपटिया विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं मनीष

उन्होंने इससे पहले सोशल मीडिया पर प्रशांत किशोर और पार्टी अध्यक्ष उदय सिंह के संग तस्वीर को शेयर किया. ऐसा बताया जा रहा है कि मनीष कश्यप अब पश्विम चंपारण जिले की चनपटिया विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले हैं. मनीष 25 अप्रैल 2024 को भाजपा में शामिल हुए. लेकिन सात जून 2025 को फेसबुक लाइव के माध्यम से पार्टी को अलविदा कह दिया. 

BJP Manish Kashyap 2025 Bihar assembly elections bihar Chunav news Bihar chunav
      
Advertisment