बिहार की कई सीटों पर रही करीबी फाइट, इस सीट पर 12 वोटों ने बदला रिजल्ट

प्रदेश में कई विधानसभा सीटें ऐसी भी रहीं, जहां पर मुकाबला जोरदार से साथ कांटेदार था. एक सीट तो ऐसी रही, जिस पर 12 वोटों ने हार जीत का अंतर तय किया. चलिए आपको बताते हैं कि किन-किन सीट पर रही सांस रोक देने वाली टक्कर और किसे मिली से कम वोट से हार और जी

प्रदेश में कई विधानसभा सीटें ऐसी भी रहीं, जहां पर मुकाबला जोरदार से साथ कांटेदार था. एक सीट तो ऐसी रही, जिस पर 12 वोटों ने हार जीत का अंतर तय किया. चलिए आपको बताते हैं कि किन-किन सीट पर रही सांस रोक देने वाली टक्कर और किसे मिली से कम वोट से हार और जी

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
nitish kumar

बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम( Photo Credit : न्यूज नेशन)

बिहार विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आ गए हैं. एनडीए पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. 10 नवंबर यानि मंगलवार के दिन एनडीए के लिए 'शुभ मंगल' रहा. चुनाव आयोग के अनुसार एनडीए 125 सीटों के साथ सरकार बनाएगी, तो वहीं महागठबंधन 110 सीटों के साथ सरकार बनान से चूक गई और विपक्ष में विराजमान रहेगी. हालांकि आरजेडी बिहार में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और 75 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं, बीजेपी 74 सीटों पर जीत दर्ज करते हुए बिहार में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे इस बार काफी देर से आए, इसकी वजह है कोरोना काल में वोटों की गिनती धीमी रफ्तार से हो रही थी. क्योंकि चुनाव आयोग ने कोरोना संक्रमण की वजह से प्रोटोकॉल में परिवर्तन किया था. खैर, अब एनडीए बिहार में सरकार बनाएगी. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : 7वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर इतिहास रचेंगे नीतीश कुमार

प्रदेश में कई विधानसभा सीटें ऐसी भी रहीं, जहां पर मुकाबला जोरदार से साथ कांटेदार था. एक सीट तो ऐसी रही, जिस पर 12 वोटों ने हार जीत का अंतर तय किया. चलिए आपको बताते हैं कि किन-किन सीट पर रही सांस रोक देने वाली टक्कर और किसे मिली से कम वोट से हार और जीत.

सीट  जीत पार्टी (जीत) हारपार्टी (हार)अंतर
हिलसा कृष्णमुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया जनता दल (यूनाइटेड) अत्रि मुनि उर्फ शक्ति सिंह यादवराष्ट्रीय जनता दल12
बरबीघासुदर्शन कुमारजनता दल (यूनाइटेड)गजानंद शाहभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस113
रामगढ़सुधाकर सिंह राष्ट्रीय जनता दलअंबिका सिंहबहुजन समाज पार्टी 189
मटिहानीराज कुमार सिंह लोक जन शक्ति पार्टीनरेंद्र कुमार सिंहजनता दल (यूनाइटेड) 333
भोरेसुनील कुमार जनता दल (यूनाइटेड) जितेंद्र पासवानभारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) (लिबरेशन)462
देहरीPHATE बहादुर सिंह सिंह राष्ट्रीय जनता दल सत्‍यनारायण सिंहभारतीय जनता पार्टी464
बछवारासुरेंद्र मेहरा भारतीय जनता पार्टी अबधेश कुमार रायभारतीय कम्युनिस्ट पार्टी 484
चकाईसुमित कुमार सिंहनिर्दलीयसावित्री देवीराष्ट्रीय जनता दल581
कुरानीअनिल कुमार साहनीराष्ट्रीय जनता दलकेदार प्रसाद गुप्ता भारतीय जनता पार्टी 712
बखरीसूर्यास्त पसवानकम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडियाRAMSHANKAR PASWANभारतीय जनता पार्टी1577
परबत्ताडॉक्टर संजीव कुमारजनता दल (यूनाइटेड)दिगंबर प्रसाद तिवारीराष्ट्रीय जनता दल951

बता दें कि बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार मुख्यमंत्री की शपथ लेकर इतिहास रचने वाले हैं. मुख्यमंत्री के तौर पर वह 7वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे. यह इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि तमाम एग्जिट पोल बिहार में महागठबंधन की जीत का दावा कर रहे थे. नीतीश कुमार ने 2005 में आरजेडी को सत्ता से हटा मुख्यमंत्री की बागडोर को कभी हाथ ने फिसलने नहीं दिया. 

Source : News Nation Bureau

एमपी-उपचुनाव-2020 bihar-assembly-election election-results-2020 Bihar Assembly Election Results 2020 बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम election counting live election results 2020
Advertisment