/newsnation/media/media_files/2025/11/10/bihar-elections-phase-2-voting-feature-image-2025-11-10-19-43-47.jpeg)
Bihar Elections Phase 2 Voting Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण के लिए आज (मंगलवार) को वोट डाले जा रहे हैं. दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है. जिसमें एक दर्जन मौजूदा मंत्रियों सहित 1,302 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. दूसरे चरण में कुल 3.7 करोड़ मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. इनमें 1.74 करोड़ महिला मतदाता भी शामिल हैं. दूसरे चरण के लिए कुल 45,399 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
Bihar Elections Phase 2 Voting Live Updates
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. दूसरे चरण में राज्य के 20 जिलों की 122 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. दूसरे चरण में जिन जिलों में आज मतदान हो रहा है उनमें पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, गया, मधुबनी, सीतामढ़ी, रोहतास, भागलपुर, कटिहार और पूर्णिया शामिल है. इसके साथ ही कैमूर, अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद, नवादा, जमुई, बांका, किशनगंज, अररिया, सुपौल और शिवहर जिलों की सीटों पर अंतिम चरण में मतदान हो रहा है.
Bihar Elections 2025 Result Date
बता दें कि बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए बार दो चरण में मतदान हो रहा है. पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को हुआ. जबकि दूसरे चरण लिए आज यानी 11 नवंबर को वोट डाले जा रहे हैं. वहीं वोटों की गिनती 14 नवंबर यानी शुक्रवार को की जाएगी. जबकि चुनावी नतीजी भी उसी दिन शाम तक आ जाएंगे.
Bihar Elections Phase 2 Voting Live Updates
बिहार में मंगलवार को दूसरे चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं. पहले चरण के लिए 6 नवंबर यानी बीते गुरुवार को मतदान हुआ था. बिहार में पहले चरण में मतदाताओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. इस बार मतदाताओं ने भारी उत्साह दिखाते हुए 65.08 प्रतिशत मतदान किया.
- Nov 11, 2025 09:03 IST
Bihar Elections Phase 2 Voting Live Updates: सीएम नीतीश कुमार ने की लोगों से मतदान की अपील
Bihar Elections Phase 2 Voting Live Updates: बिहार में आज दूसरे चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों से वोट डालने की अपील की है. सीएम नीतीश कुमार ने एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा, "लोकतंत्र में मतदान केवल हमारा अधिकार ही नहीं, दायित्व भी है. आज बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान हो रहा है, सभी मतदाताओं से आग्रह है कि अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें. मतदान करें और दूसरों को भी प्रेरित करें. पहले मतदान, फिर जलपान!"
लोकतंत्र में मतदान केवल हमारा अधिकार ही नहीं, दायित्व भी है।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) November 11, 2025
आज बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान हो रहा है — सभी मतदाताओं से आग्रह है कि अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।
मतदान करें और दूसरों को भी प्रेरित करें।
पहले मतदान, फिर जलपान! - Nov 11, 2025 08:58 IST
Bihar Elections Phase 2 Voting Live Updates: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने किया एनडीए की जीत का दाव
Bihar Elections Phase 2 Voting Live Updates: बिहार में आज दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. इस बीच बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा, "आज दूसरे चरण का अंतिम मतदान दिवस है. मैं बिहार के सभी लोगों से अपील करता हूं कि वे बिहार का भविष्य सुनिश्चित करने के लिए भारी संख्या में घरों से बाहर निकलें. यह समय उन नेताओं को सचमुच धूल चटाने का है जिन्होंने इस राज्य को पीछे धकेला है, और ऐसे नेताओं को कभी राजनीति में आने न दें. एनडीए दो तिहाई से अधिक बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी. इसमें कोई संदेह या शंका नहीं है."
#WATCH | Patna: On the second phase of #BiharElections2025, BJP national spokesperson Ajay Alok says, "This is the final voting day of the second phase. I appeal to all the people of Bihar to come out in large numbers to ensure the future of Bihar... This is the time to truly… pic.twitter.com/PwAHwxFWCd
— ANI (@ANI) November 11, 2025 - Nov 11, 2025 08:29 IST
Bihar Elections Phase 2 Voting Live Updates: पीएम मोदी ने की लोगों से वोट डालने की अपील
Bihar Elections Phase 2 Voting Live Updates: बिहार में आज दूसरे चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें पीएम मोदी ने लिखा, 'बिहार विधानसभा चुनावों में आज दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग है. सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे इसमें बढ़-चढ़कर भागीदार बनें और मतदान का नया रिकॉर्ड बनाएं. पहली बार वोट देने जा रहे राज्य के अपने नौजवान साथियों से मेरा विशेष आग्रह है कि वे खुद तो मतदान करें ही, दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें."
बिहार विधानसभा चुनावों में आज दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे इसमें बढ़-चढ़कर भागीदार बनें और मतदान का नया रिकॉर्ड बनाएं। पहली बार वोट देने जा रहे राज्य के अपने नौजवान साथियों से मेरा विशेष आग्रह है कि वे खुद तो मतदान करें ही, दूसरों को भी…
— Narendra Modi (@narendramodi) November 11, 2025 - Nov 11, 2025 08:25 IST
Bihar Elections Phase 2 Voting Live Updates: कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने जताई महागठबंधन की जीत की उम्मीद
Bihar Elections Phase 2 Voting Live Updates: बिहार में दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है. इस बीच कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने कहा, "उत्साह से लग रहा है कि इस चरण में भी मतदान पहले चरण जैसा ही होगा. हो सकता है कि मतदान प्रतिशत पहले चरण से ज़्यादा हो, और वो उत्साह बहुत ज़्यादा है. युवाओं को लग रहा है कि सरकार बदलेगी तो उनका भविष्य बदलेगा. लोग पिछले 20 सालों की सरकार से ऊब चुके हैं, और बेचैनी है कि कैसे इसे बदला जाए, नई सरकार बनाई जाए और विपक्ष को मौका दिया जाए. 14 तारीख को हमारी सरकार बनेगी. हमें पूरी उम्मीद है कि हमारा मुख्यमंत्री चुना जाएगा."
#WATCH | Patna: On the second phase of #BiharElection2025, Congress MP Tariq Anwar says, "The enthusiasm suggests that voting in this phase will be similar to the first phase... The voting percentage may be higher than in the first phase, and that enthusiasm is very high... Young… pic.twitter.com/PQNKfxcmpF
— ANI (@ANI) November 11, 2025 - Nov 11, 2025 07:57 IST
Bihar Elections Phase 2 Voting Live Updates: दूसरे चरण के मतदान के बीच क्या बोले आरजेडी नेता शक्ति सिंह यादव?
Bihar Elections Phase 2 Voting Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दौरान राजद नेता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि, "6 नवंबर को 121 सीटों पर बदलाव के लिए वोट डाले गए. 80% से ज़्यादा सीटों पर जनता का रुझान महागठबंधन उम्मीदवारों के पक्ष में दिख रहा है. आज दूसरा चरण है. सत्ता हथियाकर बिहार को अव्यवस्था में धकेलने वालों में बेचैनी है, उन्होंने इसे प्रशासनिक अराजकता का शिकार बना दिया है. लेकिन आज के मतदान में उत्साह, हर जगह लंबी कतारें और महिलाओं के चेहरों पर मुस्कान साफ़ दिखाई दे रही है. बिहार की जनता 18 तारीख को शपथ ग्रहण समारोह में तेजस्वी यादव का चेहरा देखना चाहती है."
#WATCH | Patna, Bihar: On the second phase of #BiharElection2025, RJD leader Shakti Singh Yadav says, "...On 16th November, votes were cast in 121 constituencies for change... Over 80% of seats show signs of a public trend favouring the Mahagathbandhan candidates. Today is the… pic.twitter.com/OlrpqOpSO7
— ANI (@ANI) November 11, 2025 - Nov 11, 2025 07:53 IST
Bihar Elections Phase 2 Voting Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव पर क्या बोले पूर्व डिप्टी सीएम?
Bihar Elections Phase 2 Voting Live Updates: बिहार में दूसरे चरण के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच पूर्व उपमुख्यमंत्री और कटिहार से उम्मीदवार तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि, "कटिहार के मतदाताओं ने मुझे नवंबर 2005 से आज तक लोगों की सेवा करने का मौका दिया है. डबल इंजन की सरकार राज्य और देश के लिए विकास कर रही है. हम कटिहार की धरती पर विकास कार्य कर रहे हैं और इसने बदलाव किया है. इसलिए, इसका मतदाताओं पर प्रभाव पड़ा है. लोगों के आशीर्वाद से मैं एक बार फिर जीतूंगा और कटिहार के लोगों की सेवा करूंगा."
#WATCH | #BiharElection2025 | Former Deputy CM and candidate from Katihar, Tarkishore Prasad says, "...Voters of Katihar have given me the opportunity to serve the people since November 2005 till date. The double-engine government is doing development for the state and the… pic.twitter.com/iDLxFPymUt
— ANI (@ANI) November 11, 2025 - Nov 11, 2025 07:29 IST
Bihar Elections Phase 2 Voting Live Updates: बीजेपी सांसद के परिवार ने किया मतदान
Bihar Elections Phase 2 Voting Live Updates: बिहार में दूसरे चरण का मतदान जारी है. इस बीच बीजेपी सांसद संजय जायसवाल के परिवार ने भी वोट डाला. इस बीच बीजेपी सांसद की पत्नी मंजू चौधरी ने कहा कि, "मैं सभी से अपील करती हूं कि वे घर से निकलें, वोट करें और अपनी पसंद का विधायक चुनें. राज्य में एक मज़बूत सरकार बनाएं ताकि विकास हो."
#WATCH | #BiharElection2025 | BJP MP Sanjay Jaiswal's wife Manju Chaudhary says, "I appeal to everyone to come out of their house, vote and elect an MLA of their choice. Form a strong government in the state so that development takes place..." https://t.co/JI3bKMzZY4pic.twitter.com/HDU4lwpLgl
— ANI (@ANI) November 11, 2025 - Nov 11, 2025 07:27 IST
Bihar Elections Phase 2 Voting Live Updates: जन सुराज के प्रवक्ता ने जताया जीत का भरोसा
Bihar Elections Phase 2 Voting Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच जन सुराज प्रवक्ता विवेक कुमार ने कहा कि, "इस बार बिहार की जनता के पास एक विकल्प है और पहले चरण के चुनाव में बिहार की जनता ने भारी संख्या में मतदान किया. यह लोकतंत्र का उत्सव है और मतदान प्रतिशत पहले चरण के चुनाव से भी ज़्यादा होगा."
#WATCH | Patna, Bihar | #BiharElection2025 | Jan Suraaj spokesperson Vivek Kumar says, "...This time the people of Bihar have an alternative and in the first phase of elections, the people of Bihar voted in large numbers...This is a celebration of democracy and the voting… pic.twitter.com/mtVpntjMhC
— ANI (@ANI) November 11, 2025 - Nov 11, 2025 07:25 IST
Bihar Elections Phase 2 Voting Live Updates: बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने किया मतदान, बेतिया के पोलिंग बूथ पर डाला वोट
Bihar Elections Phase 2 Voting Live Updates: बिहार में आज दूसरे चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने भी मतदान किया. उन्होंने बेतिया के एक पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला.
#WATCH | #BiharElection2025 | BJP MP Sanjay Jaiswal cast his vote at a polling booth in Bettiah, Bihar. pic.twitter.com/0QRJbMO2oL
— ANI (@ANI) November 11, 2025 - Nov 11, 2025 07:23 IST
Bihar Elections Phase 2 Voting Live Updates: निर्दलीय उम्मीदवार ज्योति सिंह ने भी की मतदाताओं से अपील
Bihar Elections Phase 2 Voting Live Updates:भोजपुरी गायक-अभिनेता पवन सिंह की पत्नी और काराकाट विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार ज्योति सिंह ने कहा, "मैं जनता से क्षमा मांगती हूं क्योंकि मैं कई जगहों पर नहीं पहुंच सकी. मैं जनता से अनुरोध करती हूं कि मुझे सेवा का अवसर देने के लिए उनका समर्थन करें. जनता ने मुझे विजयी बनाने का मन बना लिया है क्योंकि मुझे उनसे भरपूर समर्थन मिल रहा है."
#WATCH | Karakat | #BiharElection2025 | Bhojpuri singer-actor Pawan Singh's wife and independent candidate from the Karakat Assembly constituency, Jyoti Singh says, "I apologise to the public as I could not reach many places...I request the public's support in giving me the… pic.twitter.com/uecX70gGTd
— ANI (@ANI) November 11, 2025 - Nov 11, 2025 07:20 IST
Bihar Elections Phase 2 Voting Live Updates: बीजेपी सांसद ने भी की मतदाताओं से वोट डालने की अपील
Bihar Elections Phase 2 Voting Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है. इस बीच बेतिया से बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने कहा, "मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे अपना वोट ज़रूर डालें और 75 प्रतिशत से ज्यादा मतदान करें. आपका वोट गरीबों को मुफ़्त राशन, मुफ़्त इलाज, मुफ़्त बिजली, महिलाओं के खातों में 10,000 रुपये सुनिश्चित करता है. यह आपके वोट की ताकत है. इसलिए, मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे अपना वोट ज़रूर डालें."
#WATCH | #BiharElections2025 | Bettiah, Bihar: BJP MP Sanjay Jaiswal says, "I urge everyone to certainly cast their vote and register over 75% of voter turnout. Your vote ensures free ration to the poor, free treatment, free electricity, Rs 10,000 in the accounts of women. This… pic.twitter.com/nau1d7vCFm
— ANI (@ANI) November 11, 2025 - Nov 11, 2025 07:17 IST
Bihar Elections Phase 2 Voting Live Updates: जेडीयू नेता उमेश सिंह कुशवाह ने की मतदाताओं से अपील
Bihar Elections Phase 2 Voting Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच जेडीयू नेता उमेश सिंह कुशवाह ने कहा, "मैं 122 जिलों के मतदाताओं से न्याय और विकास के लिए भारी संख्या में मतदान करने की अपील करता हूं, बिहार की डबल इंजन सरकार को गति दें और अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित करें."
#WATCH | Patna, Bihar | #BiharElection2025 | JDU leader Umesh Singh Kushwaha says, "I appeal to the voters of the 122 districts to come out and vote in large numbers for justice and development. Give pace to the double-engine government of Bihar and secure the future of your… pic.twitter.com/hMR1NCqQV8
— ANI (@ANI) November 11, 2025 - Nov 11, 2025 07:15 IST
Bihar Elections Phase 2 Voting Live Updates: भारी सुरक्षा के बीच बिहार में की जा रही वोटिंग
Bihar Elections Phase 2 Voting Live Updates: बिहार में आज दूसरे चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच सीआईएसएफ के सहायक कमांडेंट रुशिकेश वखारे ने कहा, "कल दिल्ली में हुई घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था हाई अलर्ट पर है. इसी तरह, चुनावों के संबंध में भी हमें निर्देश दिए गए हैं कि सभी अधिकारियों को ज़मीनी स्तर पर मौजूद रहना होगा और सभी स्थानों और मतदान केंद्रों का दौरा करना होगा. हमें तोड़फोड़-रोधी जांच भी करनी होगी. लोकतंत्र में चुनाव सबसे महत्वपूर्ण होते हैं."
#WATCH | Bhagalpur, Bihar: CISF Assistant Commandant Rushikesh Wakhare says, "Following the incident in Delhi yesterday, the security is on high alert...Similarly, regarding elections, we have been given instructions that all officers have to be on the ground and visit all… https://t.co/ceix7BS8SKpic.twitter.com/Q8CxkGdxnv
— ANI (@ANI) November 11, 2025 - Nov 11, 2025 07:12 IST
Bihar Elections Phase 2 Voting Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर क्या बोले मंत्री अशोक चौधरी
Bihar Elections Phase 2 Voting Live Updates:बिहार में आज दूसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है. इस बीच बिहार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा, "मतदाता हमारा समर्थन कर रहे हैं और मैं उनसे बड़ी संख्या में मतदान करने और बिहार के विकास को गति देने की अपील करता हूं. पहले चरण के चुनाव में, हमने पहले ही बड़ी बढ़त बना ली है और दूसरे चरण के बाद हम बेहतर स्थिति में होंगे."
#WATCH | Patna, Bihar | #BiharElection2025 | Bihar Minister Ashok Choudhary says, "The voters are supporting us and I appeal to them to vote in large numbers and give pace to the development of Bihar...In the first phase of elections, we have already taken a big lead and we will… pic.twitter.com/VVR4U23aQl
— ANI (@ANI) November 11, 2025 - Nov 11, 2025 07:10 IST
Bihar Elections Phase 2 Voting Live Updates: बिहार के मंत्री ने की लोगों से मतदान की अपील
Bihar Elections Phase 2 Voting Live Updates: बिहार में आज दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. इस बीच बिहार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा, "मैं मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे 2005 से पहले और बाद की स्थिति की तुलना करके वोट दें. मतदाताओं को अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित करने के लिए एनडीए को वोट देना चाहिए."
#WATCH | Patna, Bihar | #BiharElection2025 | Bihar Minister Shravan Kumar says, "I appeal to the voters to vote after comparing the situation before and after 2005. Voters should vote for the NDA to secure the future of their children..." pic.twitter.com/RMRAzN5ZyZ
— ANI (@ANI) November 11, 2025 - Nov 11, 2025 07:08 IST
Assembly By-Elections: 6 राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश की 8 सीटों पर भी आज डाले जा रहे हैं वोट
Assembly By-Elections: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के साथ आज यानी मंगलवार को 6 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की 8 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए भी आज वोट डाले जा रहे हैं. इनमें जम्मू-कश्मीर की बडगाम और नगरोटा, राजस्थान की अंता, झारखंड की घाटशिला, तेलंगाना की जुबली हिल्स, पंजाब की तरनतारन, मिज़ोरम की डम्पा और ओडिशा की नुआपाड़ा सीट पर आज वोट डाले जा रहे हैं.
Voting for by-elections to 8 Assembly constituencies across 6 States and 1 UT begins.
— ANI (@ANI) November 11, 2025
Budgam and Nagrota in J&K, Anta in Rajasthan, Ghatsila in Jharkhand, Jubilee Hills in Telangana, Tarn Taran in Punjab, Dampa in Mizoram, and Nuapada in Odisha are going to polls today. pic.twitter.com/MNaY0lA6aY - Nov 11, 2025 07:04 IST
Bihar Elections Phase 2 Voting Live Updates: दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू
Bihar Elections Phase 2 Voting Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे शुरू हुई. मतदाता शाम 6 बजे तक अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे. बता दें कि इससे पहले 6 नवंबर को पहले चरण के लिए वोट डाले गए थे. पहले चरण में कुल 121 सीटों पर मतदान हुआ, जबकि दूसरे चरण में 122 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं.
Voting for the second and final phase of #BiharElections2025 begins across 122 of the 243 Assembly seats in the state.
— ANI (@ANI) November 11, 2025
Former Deputy CMs Renu Devi and Tarkishore Prasad, Congress leader Ajeet Sharma and other candidates in the fray. pic.twitter.com/lsYnQA6kWU - Nov 11, 2025 07:01 IST
Bihar Elections Phase 2 Voting Live Updates: पश्चिम चंपारण में भी देखने को मिली मॉक पोलिंग
Bihar Elections Phase 2 Voting Live Updates: बिहार में दूसरे चरण के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. इस बीत पश्चिम चंपारण के बेतिया में एक मतदान केंद्र पर मॉक पोलिंग देखने को मिली. दूसरे चरण में 20 जिलों के 122 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहा है.
#WATCH | West Champaran, Bihar | Mock polling underway at a polling booth in Bettiah.
— ANI (@ANI) November 11, 2025
Voting for the second and final phase of #BiharElections2025 will be held today in 122 constituencies across 20 districts of the state. pic.twitter.com/9G9E0t58QY - Nov 11, 2025 06:55 IST
Bihar Elections Phase 2 Voting Live Updates: मतदान केंद्रों पर तैयारियां जारी
Bihar Elections Phase 2 Voting Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. फिलहाल मतदान केंद्रों पर वोटिंग की तैयारियां चल रही हैं. भागलपुर के एक मतदान केंद्र पर भी मतदान कर्मचारियों को तैयारी चल रही हैं.
#WATCH | Bhagalpur, Bihar | Preparations underway at the polling stations for the second and final phase of #BiharElections2025
— ANI (@ANI) November 11, 2025
Voting will be held in 122 constituencies across 20 districts of the state today. pic.twitter.com/9F8gwc511K - Nov 11, 2025 06:51 IST
Bihar Elections Phase 2 Voting Live Updates: गया जी के मतदान केंद्र पर किया गया मॉक पोल
Bihar Elections Phase 2 Voting Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. इससे पहले गया जी के एक मतदान केंद्र पर भी मॉक पोल देखने को मिला.
#WATCH | Gaya Ji, Bihar | Preparations underway at the polling stations for the second and final phase of #BiharElections2025
— ANI (@ANI) November 11, 2025
Voting will be held in 122 constituencies across 20 districts of the state today. pic.twitter.com/rbt39yBkbV - Nov 11, 2025 06:43 IST
Bihar Elections Phase 2 Voting Live Updates: भागलपुर में भी किया गया मॉक पोल
Bihar Elections Phase 2 Voting Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच भागलपुर के एक मतदान केंद्र पर भी मॉक पोल देखने को मिला. बता दें कि दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं.
#WATCH | Security personnel deployed at a polling booth in Bhagalpur, Bihar.
— ANI (@ANI) November 11, 2025
Voting for the second and final phase of #BiharElections2025 will be held today in 122 constituencies across 20 districts of the state. pic.twitter.com/vmCpV0Jc0t - Nov 11, 2025 06:41 IST
Bihar Elections Phase 2 Voting Live Updates: दूसरे चरण के मतदान के बीच क्या बोले पप्पू यादव?
Bihar Elections Phase 2 Voting Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के बीच पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, "SIR प्रक्रिया के बाद 69 लाख मतदाताओं के नाम हटा दिए गए, फिर पहले चरण के चुनाव में मतदान प्रतिशत कैसे बढ़ गया? बिहार बड़े बदलाव की ओर बढ़ रहा है. नए मतदाता (जनरेशन Z) बदलाव चाहते हैं. प्रधानमंत्री कट्टा, बम, डकैती जैसी भाषा का इस्तेमाल क्यों कर रहे हैं? क्या प्रधानमंत्री को इस तरह की भाषा शोभा देती है? प्रधानमंत्री कभी बिहार के मुद्दों पर वोट की अपील नहीं करते. बिहार की जनता बदलाव चाहती है."
#WATCH | Purnea, Bihar | #BiharElection2025 | Independent MP from Purnea, Pappu Yadav, says, "The names of 69 lakh voters got deleted following the SIR exercise, then how come the voting percentage in the first phase of elections increase?...Bihar is moving towards a big change.… pic.twitter.com/kfGNVVj9eh
— ANI (@ANI) November 11, 2025 - Nov 11, 2025 06:38 IST
Bihar Elections Phase 2 Voting Live Updates: मतदान केंद्रों पर मॉक पोल जारी
Bihar Elections Phase 2 Voting Live Updates: बिहार में आज दूसरे चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं. मतदान सुबह 7 बजे शुरू होगा. उससे पहले सभी मतदान केंद्रों पर मॉक पोल कराया जा रहा है. पूर्णिया के एक मतदान केंद्र पर भी मॉक पोल देखने को मिला.
#WATCH | Bihar: Mock poll underway at a polling booth in Purnea. Voting for the second and final phase of #BiharElection2025 will be held today. pic.twitter.com/kBjY3CN98Q
— ANI (@ANI) November 11, 2025 - Nov 11, 2025 06:35 IST
Bihar Elections Phase 2 Voting Live Updates: मतदान केंद्रों पर मॉक पोलिंग जारी
Bihar Elections Phase 2 Voting Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिे आज वोट डाले जा रहे हैं. इससे पहले सभी मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मचारी पोलिंग बूथ्स पर मोक पॉलिंग शुरू हो गई है. इस दौरान सुपौल के एक मतदान केंद्र पर मॉक पोलिंग देखने को मिली. बता दें कि दूसरे और अंतिम चरण के लिए आज राज्य के 20 जिलों के 122 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहा है.
#WATCH | Bihar | Mock polling underway at a polling booth in Supaul.
— ANI (@ANI) November 11, 2025
Voting for the second and final phase of #BiharElections2025 will be held today in 122 constituencies across 20 districts of the state. pic.twitter.com/thfjT3IK55
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)

Follow Us