/newsnation/media/media_files/2025/11/13/tejaswi-yadav-pc-2025-11-13-22-47-21.jpg)
Tejaswi Yadav pc Photograph: (ANI)
Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से ठीक पहले महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने मतगणना में शामिल अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि इस बार महागठबंधन स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहा है, इसलिए मतगणना के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी या दबाव स्वीकार नहीं किया जाएगा. तेजस्वी यादव ने अधिकारियों से निष्पक्षता बरतने की अपील की और कहा कि अगर किसी ने 2020 जैसी गलती दोहराई, तो उसे जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ेगा.
ईमानदारों को किसी प्रकार का डर नहीं- तेजस्वी
पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी ने कहा कि जो अधिकारी ईमानदारी से काम करेंगे, उन्हें किसी प्रकार का डर नहीं होना चाहिए. लेकिन जो लोग राजनीतिक दबाव में आकर अनुचित कार्य करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई तय है. उन्होंने कहा कि जनता का फैसला तय है और महागठबंधन को जनसमर्थन मिला है. ऐसे में प्रशासनिक स्तर पर किसी भी प्रकार की हेराफेरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
#WATCH | Patna | RJD leader Tejashwi Yadav says, "We are completely confident that we are forming the government with a clear majority... We will very comfortably win the election tomorrow. Our workers are at all the counting stations and are alert. If the Administration repeats… pic.twitter.com/fnpw8jPRyR
— ANI (@ANI) November 13, 2025
बनाया जा रहा जीत का माहौल
तेजस्वी यादव ने सवाल उठाए कि कई मतगणना अधिकारियों पर सत्ता पक्ष की ओर से दबाव डाला जा रहा है. उनके अनुसार, कुछ अधिकारियों को पटना और दिल्ली से फोन करके निर्देश दिए जा रहे हैं कि गिनती की प्रक्रिया को धीमा किया जाए, खासकर उन सीटों पर जहां महागठबंधन आगे चल रहा है. उन्होंने दावा किया कि एनडीए की ओर से हार की स्थिति में भी जीत का माहौल दिखाने की कोशिश की जा रही है ताकि जनता में भ्रम फैलाया जा सके.
राजद नेता ने कहा कि पिछली बार की तरह इस बार भी अगर गड़बड़ी हुई, तो जनता चुप नहीं बैठेगी. उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को चेताया कि यह चुनाव जनता का है, किसी राजनीतिक दल का नहीं. इसलिए मतगणना पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता से होनी चाहिए.
पीसी में रहे ये वरिष्ठ नेता मौजूद
महागठबंधन की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी और सीपीआई (माले) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे. सभी नेताओं ने एक स्वर में कहा कि जनता ने परिवर्तन का जनादेश दिया है और अब प्रशासन की जिम्मेदारी है कि वह इस जनादेश का सम्मान करे.
तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता ने इस बार अन्याय, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के खिलाफ वोट दिया है. अब बिहार में नई सोच और नई दिशा की सरकार बनने जा रही है, जिसे कोई दबाव नहीं रोक सकता.
यह भी पढ़ें: Tejashvi Yadav Net Worth: कितनी संपत्ति के मालिक हैं तेजस्वी यादव?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us