/newsnation/media/media_files/2025/10/29/cm-yogi-adityanath-2025-10-29-15-01-07.jpg)
सीएम योगी आदित्यनाथ Photograph: (ANI)
Bihar elections 2025 live updates: बिहार में इनदिनों विधानसभा चुनाव के लिए रैलियों का शोर सुनाई दे रहा है. इस बीच बुधवार (29 अक्टूबर) को कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार में चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे. इस दौरान राहुल गांधी मुजफ्फरपुर और दरभंगा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. उनके साथ महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव भी होंगे. इससे पहले मंगलवार को राजद और कांग्रेस के नेतृत्व वाले महागठबंधन ने "बिहार का तेजस्वी प्रण" नाम से घोषणा पत्र जारी किया. जिसमें हर परिवार के लिए सरकारी नौकरी और आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा हटाना प्रमुख वादे किए गए हैं. बिहार चुनाव से जुड़े हर अपडेट्स के लिए बने रहिए न्यूज नेशन के साथ...
- Oct 29, 2025 14:59 IST
'आरजेडी भगवान राम के रथ को रोकती है और सपा चलाती है रामभक्तों पर गोली', बक्सर की रैली में बोले CM योगी
Bihar Election 2025 LIVE Updates:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बक्सर की रैली में आरजेडी और सपा पर जमकर निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा कि, "कांग्रेस कहती है कि भगवान राम कभी अस्तित्व में नहीं थे. वे ईश्वर के अस्तित्व पर ही सवाल उठाते हैं. मानो केवल कांग्रेस और उसका वंश ही अस्तित्व में था, और कोई नहीं. राजद भगवान राम का रथ रोकती है, उत्तर प्रदेश में उसकी सहयोगी समाजवादी पार्टी भी राम भक्तों पर गोली चलाती है. ये लोग कहते हैं कि राम मंदिर कभी नहीं बन सकता."
#WATCH | Buxar | #BiharElection2025 | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says, "...Congress says that Lord Ram never existed. They question the very existence of God. As if only Congress and its dynasty have existed, and no one else has...The RJD stops Lord Ram's chariot. The… pic.twitter.com/X6ceRQzQJt
— ANI (@ANI) October 29, 2025 - Oct 29, 2025 14:39 IST
Bihar Election 2025 LIVE Updates: बिहार में पेपर लीक के कारण छात्रों की ऊर्जा बर्बाद हो रही है: राहुल गांधी
मुजफ्फरपुर की रैली में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि, छात्र शिक्षा में बहुत ऊर्जा लगाते हैं, लेकिन पेपर लीक के कारण यह ऊर्जा बर्बाद हो रही है, जिससे कुछ लोगों को फायदा होता है.
- Oct 29, 2025 14:36 IST
Bihar Election 2025 LIVE Updates: राज्य में बिहारियों का कोई भविष्य नहीं- मुजफ्फरपुर में बोले राहुल गांधी
बिहार के मुजफ्फरपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य में बिहारियों का कोई भविष्य नहीं है और महागठबंधन ऐसी सरकार चाहता है जो लोगों को स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और रोजगार प्रदान कर सके.
#BiharElection2025 | Muzaffarpur, Bihar: Lok Sabha LoP Rahul Gandhi says, "Biharis have no future in Bihar. This is your truth. Nitish Kumar has been running the government here for 20 years. He calls himself extremely backward. Tell me what he has done for education, health, and… pic.twitter.com/0r0l2aHX3h
— ANI (@ANI) October 29, 2025 - Oct 29, 2025 14:08 IST
Bihar Election 2025 LIVE Updates: 'हम मेड इन चाइना नहीं, मेड इन बिहार चाहते हैं', मुजफ्फरपुर की रैली में बोले राहुल गांधी
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को मुजफ्फरपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि, "मुझे बताइए आपके फोन के पीछे क्या लिखा है. मेड इन चाइना. नरेंद्र मोदी जी ने नोटबंदी और जीएसटी लागू करके सभी छोटे व्यवसायों को नष्ट कर दिया है. जहां भी देखो, मेड इन चाइना है. हम कहते हैं कि यह मेड इन चाइना नहीं, मेड इन बिहार होना चाहिए. मोबाइल, शर्ट, पैंट, ये सब बिहार में बनने चाहिए और बिहार के युवाओं को उन कारखानों में रोजगार मिलना चाहिए. हमें ऐसा बिहार चाहिए."
#BiharElection2025 | Muzaffarpur, Bihar: Lok Sabha LoP Rahul Gandhi says, "Tell me what is written on the back of your phone. Made in China. Narendra Modi ji has destroyed all the small businesses by implementing demonetisation and GST. Wherever you look, it is Made in China. We… pic.twitter.com/aKXNTw2JNJ
— ANI (@ANI) October 29, 2025 - Oct 29, 2025 13:14 IST
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने दरभंगा के अलीनगर में जनसभा को किया संबोधित
Bihar Election 2025 LIVE Updates: बिहार में चुनावी रैलियों का दौर जारी है. इस बीच बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दरभंगा के अलीनगर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. दौरान शाह ने मैथिली ठाकुर समेत जिले की सभी सीटों के पार्टी उम्मीदवारों के लिए वोट मांगे. शाह ने कहा कि मोदी जी ने कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न देकर मिथिला और बिहार की धरती का सम्मान करने का काम किया. शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने स्वर कोकिला शारदा सिन्हा जी को पद्मविभूषण देकर पूरी मिथिला की संस्कृति का सम्मान करने का काम किया. उन्होंने कहा कि मैं यहां मिथिला और दरभंगा वालों का धन्यवाद करने आया हूं. बीते चुनाव में आपने 10 में से 9 सीटें एनडीए की झोली में डाली थीं. उन्होंने कहा कि एक सीट क्यों छोड़ दी इस बात सभी दस सीटें नरेंद्र मोदी की झोली में डालनी हैं.
- Oct 29, 2025 13:01 IST
तेजस्वी यादव की रैलियों पर क्या बोले उदित राज?
Bihar Election 2025 LIVE Updates: बिहार चुनाव के दौरान राज्य में तेजस्वी यादव ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. तेजस्वी की रैलियों पर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि, तेजस्वी यादव की रैलियां ज़्यादा लोगों को आकर्षित कर रही हैं कांग्रेस नेता ने कहा कि राजद नेता तेजस्वी यादव की रैलियां मोदी और नीतीश कुमार की रैलियों की तुलना में दस से पंद्रह गुना ज़्यादा लोगों को आकर्षित कर रही हैं.
- Oct 29, 2025 12:56 IST
सरकार बनने पर पलायन रोकने के लिए काम करेंगे: तेज प्रताप यादव
Bihar Election 2025 LIVE Updates:लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल प्रमुख तेज प्रताप यादव ने कहा कि बिहार में सरकार बनने पर वह बिहार को बेरोजगारी मुक्त बनाएंगे.
#WATCH | #BiharElection2025 | Patna: Janshakti Janata Dal Chief Tej Pratap Yadav says, "As soon as our Janshakti Janata Dal government is formed, we will work to stop migration. We will make Bihar unemployment-free. Wherever I go, there will be a wave of Janshakti Janata Dal." pic.twitter.com/hgKpQ0Srkd
— ANI (@ANI) October 29, 2025 - Oct 29, 2025 12:33 IST
'बिहार हम सबके लिए ज्ञान की धरती', सिवान के रघुनाथपुर की चुनावी रैली में बोले CM योगी
Bihar Election 2025 LIVE Updates: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बिहार के सिवान में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि, जब मैं बिहार आता हूं तो मुझे बिहार की गौरवशाली परंपरा की याद आती है. बिहार की धरती हम सबके लिए ज्ञान की धरती है, भक्ति की धरती है, शक्ति की धरती है, शांति और क्रांति की धरती है. जिस धरती ने यूपी की धरती से आने वाले महात्मा बुद्ध को ज्ञान प्रदान किया हो. जिस धरा ने भारत के गौरवशाली इतिहास में नया अध्याय जोड़ते हुए नालंदा विश्विद्यालय दिया हो, जिस धरती को भगवान महावीर जैन को जन्म दिया हो, जिस धरती ने चाणक्य दिया हो, जिस धरती ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद, जयप्रकाश नारायण, कर्पूरी ठाकुर की धरा के लोगों के सामने पहचान का संकट खड़ा किया हो ये चुनाव उन्ही के विरुद्ध है.
- Oct 29, 2025 11:45 IST
बिहार में मुस्लिम मुख्यमंत्री क्यों नहीं हो सकता- ओवैसी
Bihar Election 2025 LIVE Updates: एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए सवाल उठाया कि राज्य की आबादी में 17 प्रतिशत अल्पसंख्यक समुदाय होने के बावजूद इस पूर्वी राज्य में मुस्लिम मुख्यमंत्री क्यों नहीं हो सकता. हैदराबाद के सांसद ने सत्तारूढ़ एनडीए के साथ-साथ विपक्षी दल इंडिया ब्लॉक पर मुस्लिम समुदाय के साथ कथित तौर पर अनुचित व्यवहार करने का आरोप लगाया.
- Oct 29, 2025 11:43 IST
सरकारी नौकरी, मुफ़्त बिजली और ओपीएस बहाली, महागठबंधन ने घोषणा पत्र में किए ये वादे
Bihar Election 2025 LIVE Updates: महागठबंधन ने मंगलवार को बिहार चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया. जिसमें कई बड़े वादे किए गए हैं. महागठबंधन के घोषणा पत्र में हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, पुरानी पेंशन योजना की बहाली और 200 यूनिट मुफ़्त बिजली देने का वादा किया गया है, हालांकि, 32 पन्नों के 'बिहार का तेजस्वी प्रण' (तेजस्वी का संकल्प) को सत्तारूढ़ एनडीए ने झूठ का पुलिंदा करार दिया.
- Oct 29, 2025 11:40 IST
प्रशांत किशोर चुनाव आयोग ने जारी किया नोटिस, तीन दिन में मांगा जवाब
Bihar Election 2025 LIVE Updates:चुनाव आयोग ने मंगलवार को जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को दो अलग-अलग राज्यों- बिहार और पश्चिम बंगाल में मतदाता के रूप में दोहरी पहचान दर्ज कराने को लेकर नोटिस जारी किया. इसके साथ ही आयोग ने प्रशांत किशोर से इसे लेकर तीन दिनों में जवाब भी मांगा है.
- Oct 29, 2025 11:19 IST
बिहार बनेगा बेरोजगारी-मुक्त: तेज प्रताप
Bihar Election 2025 LIVE Updates: जनशक्ति जनता दल प्रमुख तेज प्रताप यादव ने कहा कि उनकी सरकार बनते ही बिहार को बेरोजगारी-मुक्त बनाया जाएगा और पलायन रोकने के ठोस कदम उठाए जाएंगे. उन्होंने दावा किया कि पूरे बिहार में जनशक्ति जनता दल की लहर दिखाई दे रही है.
#WATCH | #BiharElection2025 | Patna: Janshakti Janata Dal Chief Tej Pratap Yadav says, "As soon as our Janshakti Janata Dal government is formed, we will work to stop migration. We will make Bihar unemployment-free. Wherever I go, there will be a wave of Janshakti Janata Dal." pic.twitter.com/hgKpQ0Srkd
— ANI (@ANI) October 29, 2025 - Oct 29, 2025 11:10 IST
BJP ने तेजस्वी यादव पर साधा निशाना
Bihar Election 2025 LIVE Updates: बिहार चुनाव 2025 में महागठबंधन के मैनिफेस्टो पर बीजेपी प्रवक्ता अजय आलोक ने निशाना साधते हुए कहा कि तेजस्वी यादव ने ‘तेजस्वी प्रण’ लॉन्च कर गठबंधन का पुतला जला दिया है, क्योंकि मैनिफेस्टो में शीर्ष नेताओं की तस्वीरें गायब थीं.
#WATCH | Patna, Bihar | On Mahagathbandhan releasing its manifesto for the #BiharElection2025, BJP national spokesperson Ajay Alok says, "Tejashwi Yadav burnt the effigy of Mahagathbandhan by launching the 'Tejashwi Pran' manifesto. There were no pics of Rahul Gandhi, Mukesh… pic.twitter.com/b0pKPQqz5D
— ANI (@ANI) October 29, 2025 - Oct 29, 2025 10:17 IST
महागठबंधन में सीटों के बंटवारे पर क्या बोले मुकेश सहनी?
Bihar elections 2025 live updates: बिहार में चुनाव प्रचार तेज हो गया है. इस बीच वीआईपी प्रमुख और महागठबंधन के उप-मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार मुकेश सहनी ने महागठबंधन में सीटों के बंटवारे पर सफाई दी. उन्होंने कहा कि, सीटों के बंटवारे को लेकर विवाद जरूर है, लेकिन उप-मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई मतभेद नहीं है. उन्होंने कहा कि पार्टी ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती थी, लेकिन वे संतुष्ट हैं.
#WATCH | Patna, Bihar | #BiharElection2025 | VIP chief and Mahagathbandhan's Deputy CM face, Mukesh Sahani says, "...There was some discord over seat sharing, but never over the post of Deputy CM. We wanted to contest the elections with a good number of seats, but that was not… pic.twitter.com/X82NNGrRpN
— ANI (@ANI) October 29, 2025 - Oct 29, 2025 10:15 IST
राहुल गांधी और तेजस्वी की आज मुजफ्फरपुर और दरभंगा में संयुक्त रैलियां
Bihar elections 2025 live updates: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए रैलियों का दौर तेज हो गया है. राहुल गांधी बुधवार को बिहार के मुजफ्फरपुर से चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे. इस दौरान उनके साथ महागठबंधन के सीएम पद के दावेदार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद रहेंगे. राहुल गांधी और तेजस्वी बुधवार को दरभंगा में भी रैली करेंगे. इसके साथ ही महागठबंधन के सहयोगी दलों के भी नेता मंच पर मौजूद रहेंगे.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us