/newsnation/media/media_files/Pi46M3pEV1RgZqOSA7zB.jpg)
Bihar Elections 2025 Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 6 नवंबर यानी गुरुवार को मतदान होना है. ऐसे में पहले चरण का चुनाव प्रचार 4 नवंबर (मंगलवार) को थम जाएगा. पहले चरण के चुनाव प्रचार के लिए अब सिर्फ दो दिन शेष बचे हैं. ऐसे में सोमवार (3 नवंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में दो चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इससे पहले रविवार को पीएम मोदी ने पटना में एक रोड शो किया. जबकि भोजपुर और नवादा में विशाल जनसभाओं को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने आरजेडी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
- Nov 03, 2025 23:11 IST
बिहार का विकास NDA ही कर सकती है: रेखा गुप्ता
Bihar Elections 2025 Live Updates: बिहार चुनाव पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता कहती हैं कि, ‘बिहार की जनता, महिलाएं, सब लोग सतर्क हैं, उन्हें पता है कि बिहार का विकास सिर्फ और सिर्फ एनडीए के शासन में ही संभव है. इन पंजेवाले और लालटेनवालों ने हमेशा बिहार को लूटा है और लोगों को हमेशा संकट में छोड़ा है, इसलिए बिहार की जनता इनके झांसे में नहीं आएगी.’
#WATCH | Patna, Bihar: On the Bihar elections, Delhi CM Rekha Gupta says, "The people of Bihar, the women, everyone is alert; they know that the development of Bihar is possible only and only in the rule of NDA... These 'panjewale' and 'lantern wale' have always looted Bihar and… pic.twitter.com/kEJa60IN9A
— ANI (@ANI) November 3, 2025 - Nov 03, 2025 22:20 IST
पहले चरण की वोटिंग पर रहेगा सार्वजनिक अवकाश
Bihar Elections 2025 Live Updates:बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को होगी. इस दिन राज्य सरकार ने सवैतनिक सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है ताकि सभी कर्मचारी मतदान कर सकें. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. पहले चरण में कुल 121 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा और मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की गई है.
- Nov 03, 2025 21:57 IST
पीएम मोदी कल करेंगे डिजिटल ‘महिला संवाद’
Bihar Elections 2025 Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा-एनडीए की जीत सुनिश्चित करने के लिए मातृशक्ति पूरी ऊर्जा और समर्पण के साथ जुटी है. उन्होंने बताया कि महिलाओं की सक्रिय भागीदारी बिहार में लोकतंत्र की यात्रा को और मजबूत बना रही है. पीएम मोदी ने बताया कि वह 4 नवंबर यानी कल दोपहर 3:30 बजे ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत - महिला संवाद’ कार्यक्रम में महिलाओं से चर्चा करेंगे.
बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा-एनडीए की जीत सुनिश्चित करने के लिए हमारी मातृशक्ति भी असाधारण ऊर्जा और पूरे समर्पण भाव से जुटी हुई है। चुनाव अभियान में उनकी सक्रिय भागीदारी बिहार में लोकतंत्र की यात्रा को और सशक्त बना रही है। कल 04 नवंबर को दोपहर 3:30 बजे ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत -… pic.twitter.com/ZkU4YahMeC
— Narendra Modi (@narendramodi) November 3, 2025 - Nov 03, 2025 21:38 IST
प्रशांत किशोर ने वोटरों से की अपील
Bihar Elections 2025 Live Updates: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार के सीवान में सोमवार (3 नवंबर) को एक रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘सीवान की जनता से मेरी बस एक ही विनती है कि वे किसी को भी जिताएं, लेकिन यह सुनिश्चित करें कि इस धरती से कोई भ्रष्ट या धोखेबाज न चुनकर आए…’
#WATCH | Founder of Jan Suraaj Party, Prashant Kishor, held a roadshow in Siwan, Bihar.
— ANI (@ANI) November 3, 2025
He says, "I only have one request from the people of Siwan, that they can make anyone victorious but make sure that a corrupt, cheat, fraud is not elected from this land..." pic.twitter.com/OIzw2Odr5D - Nov 03, 2025 20:34 IST
मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी को लेकर कही ये बातें
Bihar Elections 2025 Live Updates: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा- 'वह कांग्रेस के बारे में तो बोलते हैं, लेकिन अपने काम भूल गए हैं. वे नोटबंदी, कालाधन, दो करोड़ रोजगार और एमएसपी भूल गए. वे अपने किए इन झूठे वादों को पूरा नहीं कर पाए. अब उन्होंने एक करोड़ रोजगार देने का वादा किया है. आप पिछले 11 साल से प्रधानमंत्री हैं, और आप दो करोड़ रोजगार का वादा पूरा नहीं कर पाए.'
#WATCH | Patna, Bihar | Congress National President Mallikarjun Kharge says, "... 'PM Modi Jhuthon ke Sardar hain. Jhuthon ke sardar har jagah jaa ke jhuth baatein bolte hain..."
— ANI (@ANI) November 3, 2025
He says, "PM Modi speaks about Congress, but he has forgotten his own actions. He forgot… pic.twitter.com/ccJ7aTOL1m - Nov 03, 2025 19:57 IST
चिराग ने लालू यादव पर दिया बयान
Bihar Elections 2025 Live Updates: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बिहार चुनाव 2025 के लिए प्रचार करने पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, ‘उनकी उम्र को देखते हुए, हम इसे मुद्दा नहीं बनाना चाहते, लेकिन यह निश्चित रूप से चिंता का विषय है. वह (जेल से) बाहर हैं और अपने स्वास्थ्य को लेकर चिंता व्यक्त कर रहे हैं. लेकिन कभी-कभी वह अपने परिवार के साथ बाहर जाते हैं, प्रचार करते हैं, नामांकन के लिए जाते हैं और रात्रिभोज में शामिल होते हैं. कानून द्वारा दी गई रियायतों का दुरुपयोग करना अपने आप में एक अपराध है.’
#WATCH | Patna, Bihar | On RJD chief Lalu Prasad Yadav campaigning for #BiharElection2025, Union Minister Chirag Paswan says, "... Given his age, we don't want to make an issue of this, but it has certainly been a matter of concern... He's out (of jail), expressing concerns about… pic.twitter.com/sGyeVzf12s
— ANI (@ANI) November 3, 2025 - Nov 03, 2025 19:30 IST
IPS अपराजित लोहान को मिली मोकामा की कमान
Bihar Elections 2025 Live Updates: बिहार की मोकामा विधानसभा सीट सबसे चर्चित सीट बन गई है. आपको बता दें कि मोकामा में ही दुलारचंद यादव की हत्या हुई थी. प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही करते हुए पटना ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग को हटा दिया है. वहीं उनकी जगह 2020 बैच के युवा आईपीएस अधिकारी अपराजित लोहान को पटना ग्रामीण एसपी के पद की जिम्मेदारी मिली है.
- Nov 03, 2025 19:13 IST
तेजस्वी ने पीएम पर बोला हमला
Bihar Elections 2025 Live Updates: राघोपुर विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने राजद प्रमुख लालू यादव के पोस्टर लगाने पर कहा- ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 करोड़ बिहारवासियों के बारे में आप बात कीजिए. हमारा बिहार नंबर वन कब बनेगा? कैसे बनेगा? लालू यादव ने जो काम किया है और सामाजिक न्याय किया है वो पीएम मोदी सात जन्म में भी नहीं कर सकते है…’
#WATCH | Patna, Bihar: On PM Modi's remarks on Lalu Yadav, Mahagathbandhan's CM face, and RJD leader Tejashwi Yadav says, "PM Modi should talk about the 14 crore people of Bihar, why is he talking about useless things? The kind of profit Lalu Yadav has given to the Railways, PM… pic.twitter.com/dEhgbOVua4
— ANI (@ANI) November 3, 2025 - Nov 03, 2025 18:43 IST
पीएम मोदी पर मीसा भारती का तंज
Bihar Elections 2025 Live Updates: लालू यादव पर पीएम मोदी की टिप्पणी पर आरजेडी नेता मीसा भारती ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार चुनाव के लिए आए हैं या लालू यादव की तस्वीरें ढूंढने? एनडीए नेताओं और पीएम मोदी के मन से लालू यादव का डर नहीं निकला है. एक तरफ देश के प्रधानमंत्री कट्टा की बात करते हैं और दूसरी तरफ तेजस्वी यादव युवाओं को रोजगार देने की बात करते हैं.’
#WATCH | Patna, Bihar: On PM Modi's remarks on Lalu Yadav, RJD leader Misa Bharti says, "... PM Modi has come for Bihar elections or to search for Lalu Yadav's photos? The fear of Lau Yadav has not come out of the minds of NDA leaders and PM Modi. On one side the Prime Minister… pic.twitter.com/C0TGqsAbD9
— ANI (@ANI) November 3, 2025 - Nov 03, 2025 18:16 IST
14 नवंबर को सब साफ हो जाएगा: अदिति सिंह
Bihar Elections 2025 Live Updates: महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार व आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के सरकार बनाने वाले बयान पर यूपी बीजेपी विधायक अदिति सिंह ने कहा- ‘अब ज्यादा समय नहीं बचा है, 14 नवंबर आ रहा है, सब साफ हो जाएगा. आप सभी बधाई के पात्र हैं कि आपने पहले भी एनडीए सरकार चुनी और आगे भी चुनते रहेंगे.’
#WATCH | Patna, Bihar: On RJD leader Tejashwi Yadav's statement, UP BJP MLA Aditi Singh "Not much time is left, 14 November is coming, everything will be clear... All of you deserve congratulations for having chosen the NDA government before and continuing to choose it ahead." pic.twitter.com/AnsaDIYWtn
— ANI (@ANI) November 3, 2025 - Nov 03, 2025 17:55 IST
14 नवंबर को बदलेगी सरकार: लालू यादव
Bihar Elections 2025 Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का प्रचार अंतिम पड़ाव पर है. ऐसे में लालू यादव भी चुनाव प्रचार में उतर चुके हैं. सोमवार (3 नवंबर) को लालू यादव ने दानापुर से आरजेडी उम्मीदवार रीतलाल यादव के लिए चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि 14 नवंबर को बिहार में सरकार बदल जाएगी. यानी कि उन्होंने महागठबंधन की सरकार बनने की भविष्यवाणी कर दी है.
#WATCH | Patna, Bihar: RJD chief Lalu Prasad Yadav says, "Tejashwi Yadav will become the Chief Minister this time. The government will be changed on 14th November..."#BiharAssemblyElectionspic.twitter.com/F7VezaCdYt
— ANI (@ANI) November 3, 2025 - Nov 03, 2025 17:25 IST
'राजद का इतिहास विकास विरोधी रहा है': पीएम मोदी
Bihar Elections 2025 Live Updates: कटिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'महागठबंधन ने दशकों तक बिहार को बदहाली में रखा क्योंकि विकास कभी उनके एजेंडे में ही नहीं था. नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए ने बिहार को सुशासन दिया और विकास लाया. जहां जंगलराज के दौरान निराशा और हताशा थी, वहां सुशासन नए सपने और नए संकल्प लेकर आया. लोगों को हम पर अटूट विश्वास है कि केवल एनडीए सरकार ही उनकी आकांक्षाओं को पूरा कर सकती है. इसलिए, जहां रेल पहुंची है, वहां हाई-स्पीड वंदे भारत ट्रेनों की मांग है. जहां सड़कें पहुंची हैं, वहां एक्सप्रेसवे की मांग है. जहां छोटे अस्पताल खुले हैं, वहां सुपर-स्पेशलिटी अस्पतालों की मांग है. इसलिए, इन दिनों राजद भी विकास के झूठे दावे करने को मजबूर हो गया है. वरना, उनका इतिहास विकास विरोधी रहा है. जब लोग सड़क की मांग करते थे, तो राजद कहता था कि सड़क बनाने से दुर्घटनाएं होने का खतरा है. उस समय लोग बिजली की मांग करते थे, और राजद नेता कहते थे, अगर बिजली आ गई, तो वे करंट लगने से मर जाएंगे.'
#WATCH | Katihar, Bihar: Prime Minister Narendra Modi says, "These people (Mahagathbandhan) kept Bihar in misery for decades because development was never on their agenda. Under Nitish Kumar's leadership, the NDA gave Bihar good governance. It brought development. Where there was… pic.twitter.com/z8XLoAK91b
— ANI (@ANI) November 3, 2025 - Nov 03, 2025 14:16 IST
एनडीए की सरकार को मजबूत करेगा आपका वोट- पीएम मोदी
Bihar Elections 2025 Live Updates: सहरसा में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, "6 नवंबर की सुबह सहरसा और मधेपुरा में मतदान होगा. इस चुनाव में कई युवा बेटे-बेटियां हैं जो पहली बार वोट देंगे. जब मैंने पहली बार वोट डाला था, तो मेरी एक इच्छा थी कि मेरा वोट बर्बाद न हो. मैं लहर देखूंगा, और मेरा वोट सरकार बनाए. यही मैंने पहली बार वोट डालते समय सोचा था और मुझे खुशी है कि मैं सफल रहा. अब मैं आपसे भी कहता हूं कि आपका पहला वोट सरकार बनाने वाला वोट होना चाहिए, और एनडीए की सरकार बनने जा रही है. आपका वोट एनडीए सरकार को मजबूत करने वाला है."
#WATCH | Saharsa, Bihar: PM Narendra Modi says, "On the morning of November 6th, Saharsa and Madhepura will vote. In this election, there are many young sons and daughters who will vote for the first time. When I cast my vote for the first time, I had a wish that my vote should… pic.twitter.com/84Y11tIuvk
— ANI (@ANI) November 3, 2025 - Nov 03, 2025 14:11 IST
विकास की रफ्तार पकड़ चुका है बिहार- पीएम मोदी
Bihar Elections 2025 Live Updates: पीएम मोदी ने आगे कहा कि बिहार का युवा बिहार में काम करे, बिहार का युवा बिहार का नाम करे ये हमारा संकल्प है ये काम एनडीए को दिया आपका एक वोट करने वाला है, आपके वोट के वो ताकत है. पीएम मोदी ने कहा कि बीते वर्षों में बिहार विकास की रफ्तार पकड़ चुका है अब विकास की रफ्तार को हमें मिलकर बढ़ाना है. पीएम ने कहा कि बिहार की पहचान ज्ञान से भी है और नारी सम्मान से भी है. बिहार हमेशा से ही नारी शक्ति का सशक्त स्थान रहा है. माता सीता हो देवी भारती हो विदुशी गार्गी हो जैसी अनगिनत महिलाएं नारी सशक्तिकरण का उदाहर हैं.
- Nov 03, 2025 14:01 IST
'बिहार में बनेगी NDA की सरकार, मजबूत होगी विकास की राह', सहरसा की रैली में बोले PM मोदी
Bihar Elections 2025 Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बिहार के सहरसा में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस और आरजेडी पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि जंगलराज वालों को ऐसी पराजय देनी है कि वो बिहार का कभी बुरा सोच भी न सकें. पीएम मोदी ने कहा कि आपका वोट विकसित बिहार के लिए होना चाहिए. प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ये दृश्य साफ दिखा रहा है कि एनडीए की सरकार फिर एक बार बनने वाली है. विकास की राह और मजबूत होने वाली है नौजवानों के सपने पूरे होने वाले हैं, माताओं बहनों की सुरक्षा की गारंटी पक्की हो रही है.
- Nov 03, 2025 13:32 IST
'मछुआरों का दर्द समझने गए थे राहुल गांधी', NDA के सवाल उठाने पर बोले वीआईपी के संस्थापक मुकेश सहनी
Bihar Elections 2025 Live Updates: वीआईपी संस्थापक और महागठबंधन के उप-मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार मुकेश सहनी ने मछुआरा समुदाय से राहुल गांधी के हालिया दौरे का बचाव करते हुए कहा कि एनडीए की आलोचना उनकी बेचैनी दर्शाती है. सहनी ने कहा, "राहुल गांधी मछुआरों का दर्द जानने गए थे और एनडीए इससे नाराज़ है. यह निषाद समुदाय का अपमान है." उन्होंने आगे कहा कि गांधी समुदाय के संघर्षों को समझना चाहते थे और इसके लिए उनका मज़ाक उड़ाना उनकी कठिनाइयों का अपमान है.
- Nov 03, 2025 13:30 IST
बिहार में हम जीतेंगे: प्रियांक खड़गे
Bihar Elections 2025 Live Updates: बिहार में चुनाव प्रचार जारी है. इस दौरान हर पार्टी अपनी जीत का दावा कर रही है. अब कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़गे ने भी महाठबंधन की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि, "बिहार में हम अच्छी स्थिति में हैं और हम जीतेंगे, लेकिन समस्या यह है कि पूरे भारत में चुनाव कैसे कराए जा रहे हैं, चाहे वह एसआईआर मुद्दा हो या अन्य हेराफेरी. चुनावों के बाद, हम यह उजागर करेंगे कि कैसे भाजपा इस प्रक्रिया को पटरी से उतारने के लिए संस्थानों के साथ सांठगांठ कर रही है."
- Nov 03, 2025 11:33 IST
'अच्छी सरकार चुनते हैं तो अच्छे परिणाम आते हैं', दरभंगा के केवटी में बोले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
Bihar Elections 2025 Live Updates: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को बिहार के केवटी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, याद करिए पांच वर्ष पहले मैं जब यहां पर प्रचार के लिए आया था, तब मैंने कहा था कि अयोध्या में भगवान राम का भव्य राम मंदिर बन रहा है. अब अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनकर तैयार है. रामलला विराजमान हो गए हैं और रामलला अगर अयोध्या में विराजमान होंगे तो मिथिला की धरती पर मां जानकी भी विराजमान होंगी. अब डबल इंजन की सरकार सीतामढ़ी में माता सीता के भव्य मंदिर का निर्माण कर रही है.
सीएम योगी ने कहा कि अच्छी सरकार चुनने का फायदा यही होता है. अच्छी सरकार चुनते हैं अच्छे परिणाम आते हैं और अच्छा ही होता है. सीएम ने कहा कि आपकी आस्था का भी सम्मान किया मां जानकी का मंदिर भी यहां बन रहा है. अयोध्या में भव्य रामलला का मंदिर बनकर तैयार है. अब दोनों को जोड़ने के लिए राम-जानकी मार्ग के निर्माण का काम शुरू हो गया है. 2005 से पहले जब हम दरभंगा आते थे तब हमें यहां आने में 16 घंटे लगते थे. लेकिन अब लखनई से दरभंगा आने में सिर्फ 45 मिनट लगे हैं.
- Nov 03, 2025 11:11 IST
'तेजस्वी के लिए 18 नवंबर कभी नहीं आएगा', जानें ऐसा क्यों बोले केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय
Bihar Elections 2025 Live Updates: आरजेडी नेता और महागठबंधन के सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव के "18 नवंबर को शपथ ग्रहण" वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि, "वह 18 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने का सपना देख रहे हैं. लेकिन उनके लिए 18 नवंबर भी नहीं आएगा. 2025 के बिहार चुनाव में, 6 और 11 नवंबर को राज्य की जनता उनका सफाया कर देगी. अगर उनका सफाया हो जाएगा तो वे सरकार कैसे बनाएंगे और शपथ कैसे लेंगे? बिहार की जनता अब 'जंगल राज' नहीं चाहती. वे नरसंहार, अपराध, बलात्कार, डकैती, अपहरण, जबरन वसूली और सांप्रदायिक हिंसा नहीं चाहते, लोग विकास चाहते हैं. उन्हें प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, चिराग पासवान, उपेंद्र कुशवाहा और जीतन राम मांझी पर भरोसा है."
#WATCH | Patna, Bihar: Union Minister Nityanand Rai says, "Tejashwi Yadav said that he will take oath as the Chief Minister on the 18th. He is dreaming. He had seen a similar dream for 2 days after the 2020 Assembly elections, and he is seeing the same kind of dream again, which… pic.twitter.com/j4ZH4TYeVt
— ANI (@ANI) November 3, 2025 - Nov 03, 2025 10:27 IST
तेजस्वी के शपथ ग्रहण के दावे पर भाजपा का पलटवार
Bihar Elections 2025 Live Updates:आरजेडी नेतातेजस्वी यादव ने रविवार को एक चुनावी जनसभा के दौरान 18 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की बात कही. उनके इस बयान पर अप बीजेपी की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान ने कहा कि यह फैसला बिहार की जनता को करना है, तेजस्वी यादव को नहीं. पासवान ने कहा, "यह चुनाव बिहार के भविष्य के लिए है, राजद अध्यक्ष के लिए नहीं." उन्होंने आगे कहा, "लालू यादव भले ही 13वीं बार पार्टी अध्यक्ष बनने की तैयारी कर रहे हों, लेकिन बिहार की जनता ही तय करेगी कि उनका मुख्यमंत्री कौन होगा. बिहार लोकतंत्र की जननी है."
- Nov 03, 2025 10:25 IST
अखिलेश यादव ने 'बी-टीम' पार्टियों पर लगाया एनडीए का गुप्त समर्थन करने का आरोप
Bihar Elections 2025 Live Updates: वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव ने समस्तीपुर में महागठबंधन उम्मीदवार अरविंद साहनी के लिए प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि कई तथाकथित "बी-टीम" पार्टियां गुप्त रूप से एनडीए का समर्थन कर रही हैं. उन्होंने मतदाताओं से एकजुट रहने और आगामी बिहार चुनावों में भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन को हराने के लिए महागठबंधन का समर्थन करने का आग्रह किया.
- Nov 03, 2025 10:23 IST
दुलारचंद यादव हत्याकांड में गिरफ्तारी के बाद अनंत सिंह का पहला बयान
Bihar Elections 2025 Live Updates: जन सुराज समर्थक दुलारचंद यादव की मौत के सिलसिले में गिरफ्तार होने के कुछ ही घंटों बाद, बिहार के पूर्व विधायक और मोकामा से जनता दल यूनाइटेड (JDU) उम्मीदवार अनंत कुमार सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश पोस्ट किया, जिसमें आगामी विधानसभा चुनावों से पहले जनता के समर्थन की बात कही गई. इस वीडियो को फेसबुक पर शेयर किया गया. जिसमें पुलिसकर्मी उन्हें सुरक्षा में ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, "सत्यमेव जयते! मुझे मोकामा की जनता पर पूरा भरोसा है. इसलिए अब मोकामा की जनता ही यह चुनाव लड़ेगी."
- Nov 03, 2025 10:21 IST
पीएम मोदी के पटना रोड शो में उमड़ी भारी भीड़
Bihar Elections 2025 Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पटना में एक भव्य रोड शो किया. जिसमें हज़ारों समर्थकों ने पीएम मोदी का ज़ोरदार स्वागत किया. प्रधानमंत्री मोदी का काफिला कड़ी सुरक्षा के बीच शहर से गुज़रा. इस दौरान लोगों ने पीएम मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए. साथ ही लोगों ने बीजेपी के झंडे लहराए. यही नहीं रोड शो के दौरान महिलाएं अपनी बालकनी से पीएम मोदी की आरती उतारती नज़र आईं, जबकि तमाम लोगों ने रास्ते में फूलों की वर्षा की.
- Nov 03, 2025 10:18 IST
तेजस्वी यादव ने भाई तेजप्रताप के खिलाफ किया चुनाव प्रचार
Bihar Elections 2025 Live Updates: बिहार में चुनाव प्रचार जारी है. इस बीच शनिवार को बिहार में अलग नजारा देखने को मिला. जब तेजस्वी यादव अपने बड़े भाई तेजप्रताप यादव के विधानसभा क्षेत्र में उनके खिलाफ चुनाव प्रचार करते दिखे. इस दौरान तेजस्वी यादव ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से राजद उम्मीदवार मुकेश रोशन का समर्थन करने का आग्रह किया और उन्हें संभावित विजेता बताया. उन्होंने स्थानीय लोगों से कहा, "कोई भी आए या जाए, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. पार्टी ही मायने रखती है.
- Nov 03, 2025 08:12 IST
सहरसा और कटिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा आज
Bihar Elections 2025 Live Updates: बिहार में चुनाव प्रचार का दौर जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बिहार में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. रविवार को पीएम मोदी ने पटना में विशाल रोड शो किया. इसके बाद पीएम मोदी आज यानी सोमवार को सहरसा और कटिहार में रैलियां करेंगे. पीएम मोदी सहरसा में दोपहर 1:45 बजे और दूसरी कटिहार में दोपहर 3:30 बजे चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us