Bihar Elections 2025 Live Updates: 'एनडीए की सरकार को मजबूत करेगा आपका वोट', सहरसा की रैली में बोले PM मोदी

Bihar Elections 2025 Live Updates: बिहार में पहले चरण के चुनाव प्रचार के लिए अब सिर्फ दो दिन बचे हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को राज्य में ताबड़तोड़ दो रैलियां करेंगे. पीएम मोदी की एक रैली कटिहार और दूसरी सहरसा में होगी

Bihar Elections 2025 Live Updates: बिहार में पहले चरण के चुनाव प्रचार के लिए अब सिर्फ दो दिन बचे हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को राज्य में ताबड़तोड़ दो रैलियां करेंगे. पीएम मोदी की एक रैली कटिहार और दूसरी सहरसा में होगी

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
PM Modi Saharsa Rally

पीएम मोदी Photograph: (DD)

Bihar Elections 2025 Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 6 नवंबर यानी गुरुवार को मतदान होना है. ऐसे में पहले चरण का चुनाव प्रचार 4 नवंबर (मंगलवार) को थम जाएगा. पहले चरण के चुनाव प्रचार के लिए अब सिर्फ दो दिन शेष बचे हैं. ऐसे में सोमवार (3 नवंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में दो चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इससे पहले रविवार को पीएम मोदी ने पटना में  एक रोड शो किया. जबकि भोजपुर और नवादा में विशाल जनसभाओं को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने आरजेडी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

Advertisment
  • Nov 03, 2025 14:16 IST

    एनडीए की सरकार को मजबूत करेगा आपका वोट- पीएम मोदी

    Bihar Elections 2025 Live Updates: सहरसा में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, "6 नवंबर की सुबह सहरसा और मधेपुरा में मतदान होगा. इस चुनाव में कई युवा बेटे-बेटियां हैं जो पहली बार वोट देंगे. जब मैंने पहली बार वोट डाला था, तो मेरी एक इच्छा थी कि मेरा वोट बर्बाद न हो. मैं लहर देखूंगा, और मेरा वोट सरकार बनाए. यही मैंने पहली बार वोट डालते समय सोचा था और मुझे खुशी है कि मैं सफल रहा. अब मैं आपसे भी कहता हूं कि आपका पहला वोट सरकार बनाने वाला वोट होना चाहिए, और एनडीए की सरकार बनने जा रही है. आपका वोट एनडीए सरकार को मजबूत करने वाला है."



  • Nov 03, 2025 14:11 IST

    विकास की रफ्तार पकड़ चुका है बिहार- पीएम मोदी

    Bihar Elections 2025 Live Updates: पीएम मोदी ने आगे कहा कि बिहार का युवा बिहार में काम करे, बिहार का युवा बिहार का नाम करे ये हमारा संकल्प है ये काम एनडीए को दिया आपका एक वोट करने वाला है, आपके वोट के वो ताकत है. पीएम मोदी ने कहा कि बीते वर्षों में बिहार विकास की रफ्तार पकड़ चुका है अब विकास की रफ्तार को हमें मिलकर बढ़ाना है. पीएम ने कहा कि बिहार की पहचान ज्ञान से भी है और नारी सम्मान से भी है. बिहार हमेशा से  ही नारी शक्ति का सशक्त स्थान रहा है. माता सीता हो देवी भारती हो विदुशी गार्गी हो जैसी अनगिनत महिलाएं नारी सशक्तिकरण का उदाहर हैं.



  • Nov 03, 2025 14:01 IST

    'बिहार में बनेगी NDA की सरकार, मजबूत होगी विकास की राह', सहरसा की रैली में बोले PM मोदी

    Bihar Elections 2025 Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बिहार के सहरसा में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस और आरजेडी पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि जंगलराज वालों को ऐसी पराजय देनी है कि वो बिहार का कभी बुरा सोच भी न सकें. पीएम मोदी ने कहा कि आपका वोट विकसित बिहार के लिए होना चाहिए. प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ये दृश्य साफ दिखा रहा है कि एनडीए की सरकार फिर एक बार बनने वाली है. विकास की राह और मजबूत होने वाली है नौजवानों के सपने पूरे होने वाले हैं, माताओं बहनों की सुरक्षा की गारंटी पक्की हो रही है.



  • Nov 03, 2025 13:32 IST

    'मछुआरों का दर्द समझने गए थे राहुल गांधी', NDA के सवाल उठाने पर बोले वीआईपी के संस्थापक मुकेश सहनी

    Bihar Elections 2025 Live Updates: वीआईपी संस्थापक और महागठबंधन के उप-मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार मुकेश सहनी ने मछुआरा समुदाय से राहुल गांधी के हालिया दौरे का बचाव करते हुए कहा कि एनडीए की आलोचना उनकी बेचैनी दर्शाती है. सहनी ने कहा, "राहुल गांधी मछुआरों का दर्द जानने गए थे और एनडीए इससे नाराज़ है. यह निषाद समुदाय का अपमान है." उन्होंने आगे कहा कि गांधी समुदाय के संघर्षों को समझना चाहते थे और इसके लिए उनका मज़ाक उड़ाना उनकी कठिनाइयों का अपमान है.



  • Nov 03, 2025 13:30 IST

    बिहार में हम जीतेंगे: प्रियांक खड़गे

    Bihar Elections 2025 Live Updates: बिहार में चुनाव प्रचार जारी है. इस दौरान हर पार्टी अपनी जीत का दावा कर रही है. अब कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़गे ने भी महाठबंधन की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि, "बिहार में हम अच्छी स्थिति में हैं और हम जीतेंगे, लेकिन समस्या यह है कि पूरे भारत में चुनाव कैसे कराए जा रहे हैं, चाहे वह एसआईआर मुद्दा हो या अन्य हेराफेरी. चुनावों के बाद, हम यह उजागर करेंगे कि कैसे भाजपा इस प्रक्रिया को पटरी से उतारने के लिए संस्थानों के साथ सांठगांठ कर रही है."



  • Nov 03, 2025 11:33 IST

    'अच्छी सरकार चुनते हैं तो अच्छे परिणाम आते हैं', दरभंगा के केवटी में बोले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

    Bihar Elections 2025 Live Updates: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को बिहार के केवटी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, याद  करिए पांच वर्ष पहले मैं जब यहां पर प्रचार के लिए आया था, तब मैंने कहा था कि अयोध्या में भगवान राम का भव्य राम मंदिर बन रहा है. अब अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनकर तैयार है. रामलला विराजमान हो गए हैं और रामलला अगर अयोध्या में विराजमान होंगे तो मिथिला की धरती पर मां जानकी भी विराजमान होंगी. अब डबल इंजन की सरकार सीतामढ़ी में माता सीता के भव्य मंदिर का निर्माण कर रही है.

    सीएम योगी ने कहा कि अच्छी सरकार चुनने का फायदा यही होता है. अच्छी सरकार चुनते हैं अच्छे परिणाम आते हैं और अच्छा ही होता है. सीएम ने कहा कि आपकी आस्था का भी सम्मान किया मां जानकी का मंदिर भी यहां बन रहा है. अयोध्या में भव्य रामलला का मंदिर बनकर तैयार है. अब दोनों को जोड़ने के लिए राम-जानकी मार्ग के निर्माण का काम शुरू हो गया है. 2005 से पहले जब हम दरभंगा आते थे तब हमें यहां आने में 16 घंटे लगते थे. लेकिन अब लखनई से दरभंगा आने में सिर्फ 45 मिनट लगे हैं.



  • Nov 03, 2025 11:11 IST

    'तेजस्वी के लिए 18 नवंबर कभी नहीं आएगा', जानें ऐसा क्यों बोले केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय

    Bihar Elections 2025 Live Updates: आरजेडी नेता और महागठबंधन के सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव के "18 नवंबर को शपथ ग्रहण" वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि, "वह 18 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने का सपना देख रहे हैं. लेकिन उनके लिए 18 नवंबर भी नहीं आएगा. 2025 के बिहार चुनाव में, 6 और 11 नवंबर को राज्य की जनता उनका सफाया कर देगी. अगर उनका सफाया हो जाएगा तो वे सरकार कैसे बनाएंगे और शपथ कैसे लेंगे? बिहार की जनता अब 'जंगल राज' नहीं चाहती. वे नरसंहार, अपराध, बलात्कार, डकैती, अपहरण, जबरन वसूली और सांप्रदायिक हिंसा नहीं चाहते, लोग विकास चाहते हैं. उन्हें प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, चिराग पासवान, उपेंद्र कुशवाहा और जीतन राम मांझी पर भरोसा है."



  • Nov 03, 2025 10:27 IST

    तेजस्वी के शपथ ग्रहण के दावे पर भाजपा का पलटवार

    Bihar Elections 2025 Live Updates:आरजेडी नेतातेजस्वी यादव ने रविवार को एक चुनावी जनसभा के दौरान 18 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की बात कही. उनके इस बयान पर अप बीजेपी की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान ने कहा कि यह फैसला बिहार की जनता को करना है, तेजस्वी यादव को नहीं. पासवान ने कहा, "यह चुनाव बिहार के भविष्य के लिए है, राजद अध्यक्ष के लिए नहीं." उन्होंने आगे कहा, "लालू यादव भले ही 13वीं बार पार्टी अध्यक्ष बनने की तैयारी कर रहे हों, लेकिन बिहार की जनता ही तय करेगी कि उनका मुख्यमंत्री कौन होगा. बिहार लोकतंत्र की जननी है."



  • Nov 03, 2025 10:25 IST

    अखिलेश यादव ने 'बी-टीम' पार्टियों पर लगाया एनडीए का गुप्त समर्थन करने का आरोप

    Bihar Elections 2025 Live Updates: वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव ने समस्तीपुर में महागठबंधन उम्मीदवार अरविंद साहनी के लिए प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि कई तथाकथित "बी-टीम" पार्टियां गुप्त रूप से एनडीए का समर्थन कर रही हैं. उन्होंने मतदाताओं से एकजुट रहने और आगामी बिहार चुनावों में भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन को हराने के लिए महागठबंधन का समर्थन करने का आग्रह किया.



  • Nov 03, 2025 10:23 IST

    दुलारचंद यादव हत्याकांड में गिरफ्तारी के बाद अनंत सिंह का पहला बयान

    Bihar Elections 2025 Live Updates: जन सुराज समर्थक दुलारचंद यादव की मौत के सिलसिले में गिरफ्तार होने के कुछ ही घंटों बाद, बिहार के पूर्व विधायक और मोकामा से जनता दल यूनाइटेड (JDU) उम्मीदवार अनंत कुमार सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश पोस्ट किया, जिसमें आगामी विधानसभा चुनावों से पहले जनता के समर्थन की बात कही गई. इस वीडियो को फेसबुक पर शेयर किया गया. जिसमें पुलिसकर्मी उन्हें सुरक्षा में ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, "सत्यमेव जयते! मुझे मोकामा की जनता पर पूरा भरोसा है. इसलिए अब मोकामा की जनता ही यह चुनाव लड़ेगी."



  • Nov 03, 2025 10:21 IST

    पीएम मोदी के पटना रोड शो में उमड़ी भारी भीड़

    Bihar Elections 2025 Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पटना में एक भव्य रोड शो किया. जिसमें हज़ारों समर्थकों ने पीएम मोदी का ज़ोरदार स्वागत किया. प्रधानमंत्री मोदी का काफिला कड़ी सुरक्षा के बीच शहर से गुज़रा. इस दौरान लोगों ने पीएम मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए. साथ ही लोगों ने बीजेपी के झंडे लहराए. यही नहीं रोड शो के दौरान महिलाएं अपनी बालकनी से पीएम मोदी की आरती उतारती नज़र आईं, जबकि तमाम लोगों ने रास्ते में फूलों की वर्षा की.



  • Nov 03, 2025 10:18 IST

    तेजस्वी यादव ने भाई तेजप्रताप के खिलाफ किया चुनाव प्रचार

    Bihar Elections 2025 Live Updates: बिहार में चुनाव प्रचार जारी है. इस बीच शनिवार को बिहार में अलग नजारा देखने को मिला. जब तेजस्वी यादव अपने बड़े भाई तेजप्रताप यादव के विधानसभा क्षेत्र में उनके खिलाफ चुनाव प्रचार करते दिखे. इस दौरान तेजस्वी यादव ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से राजद उम्मीदवार मुकेश रोशन का समर्थन करने का आग्रह किया और उन्हें संभावित विजेता बताया. उन्होंने स्थानीय लोगों से कहा, "कोई भी आए या जाए, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. पार्टी ही मायने रखती है.



  • Nov 03, 2025 08:12 IST

    सहरसा और कटिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा आज

    Bihar Elections 2025 Live Updates: बिहार में चुनाव प्रचार का दौर जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बिहार में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. रविवार को पीएम मोदी ने पटना में विशाल रोड शो किया. इसके बाद पीएम मोदी आज यानी सोमवार को सहरसा और कटिहार में रैलियां करेंगे. पीएम मोदी सहरसा में दोपहर 1:45 बजे और दूसरी कटिहार में दोपहर 3:30 बजे चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.



Bihar Elections 2025 Bihar Election 2025 bihar-elections bihar-election pm-modi-rally Tejashwi yadav JDU RJD rahul gandhi BJP Nitish Kumar PM modi
Advertisment