/newsnation/media/media_files/2025/11/04/bihar-election-2025-2025-11-04-09-00-56.jpeg)
Bihar Election 2025
Bihar Elections 2025 Live Updates: बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार अभियान अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है. मंगलवार शाम पांच बजे पहचे चरण के लिए चुनाव प्रचार थम जाएगा. प्रचार अभियान के आखिरी दिन एनडीए और महागठबंधन दोनों के स्टार प्रचारक और वरिष्ठ नेता अपने-अपने उम्मीदवारों के पक्ष में मतदाताओं को रिझाने के लिए पूरी ताकत झोंकते नजर आएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी प्रचार अभियान के तहत राज्य भर में कई जनसभाएं और रोड शो किए. ऐसे में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पीएम मोदी राज्य में बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की महिला कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे. यह बातचीत बीजेपी की 'मेरा बूथ, सबसे मजबूत' पहल के तहत होगी. बता दें कि बिहार में पहले चरण के लिए मतदान 6 नवंबर यानी गुरुवार को होगा.
- Nov 04, 2025 16:01 IST
जेपी नड्डा ने मधुबनी में जनसभा को किया संबोधित
Bihar Elections 2025 Live Updates: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार (4 नवंबर) को मधुबनी में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा- ‘महिला रोजगार योजना के तहत महिलाओं को 10,000 रुपये मिले या नहीं? चुनाव के बाद आपके बैंक खाते में 2,00,000 रुपये जमा किए जाएंगे ताकि आप स्वरोजगार से जुड़ सकें. 125 यूनिट बिजली मुफ्त हुई या नहीं? आशा (मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता) कार्यकर्ताओं और ममता कार्यकर्ताओं का वेतन बढ़ाया गया या नहीं? अब आपको अगली सरकार के लिए नीतीश कुमार का प्रचार करना है.’
#WATCH | Bihar: BJP National President JP Nadda addresses a public rally at Madhuban.
— ANI (@ANI) November 4, 2025
He says, "... Did women get Rs. 10,000 under Mahila Rojgar Yojana or not? After elections, Rs. 2,00,000 will be deposited into your bank account so that you can connect yourself with… pic.twitter.com/oywRDwesRr - Nov 04, 2025 15:13 IST
पटना में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का रोड शो, NDA प्रत्याशी के लिए मांगे वोट
Bihar Elections 2025 Live Updates: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंगलवार को पटना में एक भव्य रोड रो किया. इस दौरान उनके साथ बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर भी नजर आए. उन्होंने बीजेपी-एनडीए के लिए प्रचार किया. सीएम मोहन यादव ने कहा, "हम अपने पार्टी उम्मीदवार नितिन को अपना अटूट समर्थन और आशीर्वाद देते हैं. एक बार फिर, हम बिहार के लोगों से एनडीए को वोट देने की अपील करते हैं."
#WATCH | Patna, Bihar: Madhya Pradesh CM Mohan Yadav with BJP leader Anurag Thakur holds a roadshow for #BiharElections2025 and campaigns for BJP-NDA, CM Mohan Yadav says, "... We extend our unwavering support and blessings to our party candidate, Nitin. Once again, we appeal to… pic.twitter.com/kKVYNUUK4t
— ANI (@ANI) November 4, 2025 - Nov 04, 2025 14:45 IST
सीएम योगी ने दरभंगा में किया भव्य रोड शो
Bihar Elections 2025 Live Updates:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार अभियान समाप्त होने से कुछ घंटे पहले, उत्तर बिहार के दरभंगा शहर में एक रोड शो किया. सीएम योगी खुली जीप पर नजर आए, इस दौरान बीजेपी नेता ने इलाके की पारंपरिक टोपी 'मिथिला पाग' पहनी और पार्टी का चुनाव चिन्ह कमल के कटे हुए कार्डबोर्ड को दिखाते नजर आए. इस दौरान सीएम योगी की एक झलक पाने के लिए सड़क के दोनों और भारी संख्या में लोग नजर आए. सीएम योगी के साथ स्थानीय विधायक और बिहार के मंत्री संजय सरावगी भी थे, जो लगातार पांचवीं बार दरभंगा सीट पर जीत हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं.
सुशासन की सुदृढ़ नींव पर एक समृद्ध और विकसित बिहार के निर्माण हेतु फिर से NDA की सरकार आवश्यक है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 4, 2025
यह भव्य रोड शो भाजपा-एनडीए के प्रति दरभंगा वासियों के अटूट विश्वास एवं अथाह समर्थन का प्रतीक है।
इस उत्साह और स्नेह के लिए दरभंगा वासियों का हार्दिक आभार! pic.twitter.com/15Ns4wm0hG - Nov 04, 2025 13:23 IST
'राहुल गांधी और तेजस्वी के लिए अभी कोई जगह खाली नहीं', दरभंगा में बोले गृह मंत्री अमित शाह
Bihar Elections 2025 Live Updates: दरभंगा में एक रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि,"लालू और राबड़ी अपने बेटे को सीएम बनाना चाहते हैं और सोनिया गांधी अपने बेटे को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं. मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि न तो लालू जी का बेटा सीएम बनेगा और न ही सोनिया गांधी का बेटा पीएम बनेगा। इन लोगों के लिए कोई जगह खाली नहीं है."
#WATCH | Darbhanga, Bihar | "...Lalu and Rabri want to make their son the CM, and Sonia Gandhi wants to make her son the Prime Minister. I want to tell them that neither Lalu ji's son will become CM nor Sonia Gandhi's son will become the PM. There is no vacancy for these people,"… pic.twitter.com/gZREWKRHq0
— ANI (@ANI) November 4, 2025 - Nov 04, 2025 13:18 IST
'RJD और कांग्रेस सत्ता में आई तो बिहार के विकास पर लग जाएगा ब्रेक', तेजस्वी यादव के गढ़ राघोपुर में गरजे रक्षा मंत्री राजनाथ
Bihar Elections 2025 Live Updates: तेजस्वी यादव के गढ़ राघोपुर में मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि, "जब यूपीए केंद्र में थी, तब उसने बिहार के विकास के लिए केवल 2 लाख करोड़ रुपये दिए थे. एनडीए के तहत, पिछले 10 वर्षों में, हमने बिहार के विकास में 15 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया. जब भी वे (कांग्रेस) सत्ता में आते हैं, विकास पर ब्रेक लगा दिया जाता है. अगर किसी में विकास करने की क्षमता है, तो वह एनडीए है."
#WATCH | Raghopur, Bihar | At an election rally, Defence Minister Rajnath Singh says, " At the time when UPA was in Centre, it gave only Rs 2 lakh crores for development of Bihar. Under NDA, over the last 10 years, we invested Rs 15 lakh crore in Bihar's development...Whenever… pic.twitter.com/0R5ZBloRJm
— ANI (@ANI) November 4, 2025 - Nov 04, 2025 13:14 IST
जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने भोजपुर में किया रोड शो
Bihar Elections 2025 Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. इस बीच भोजपुर में जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने रोड शो किया. इस दौरान उनके समर्थकों ने 'जय बिहार' के नारे लगाए. इस दौरान उन्होंने कहा कि,"बिहार के लोगों के सामने एक नया विकल्प है, जन सुराज. हम मतदाताओं से अपील करते हैं कि वे बिहार की व्यवस्था और शासन में बदलाव लाने के लिए हमें वोट दें."
#WATCH | Bhojpur, Bihar: Jan Suraaj Party founder Prashant Kishor holds road show, hails slogans of 'Jai Bihar' says, "... There is a new option before the people of Bihar, Jan Suraaj. We appeal to the voters to vote for us to bring change to Bihar’s system and governance.." pic.twitter.com/KCVCZiVwGB
— ANI (@ANI) November 4, 2025 - Nov 04, 2025 12:51 IST
'न लालू का बेटा सीएम होगा, न सोनिया के बेटा पीएम', दरभंगा में बोले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक चुनावी रैली में कहा, "लालू और राबड़ी अपने बेटे को सीएम बनाना चाहते हैं. सोनिया गांधी अपने बेटे को पीएम बनाना चाहती हैं. मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि न तो लालू का बेटा सीएम बनेगा और न ही सोनिया गांधी का बेटा पीएम बनेगा. इन लोगों के लिए कोई जगह खाली नहीं है."
#WATCH | Darbhanga, Bihar | "...Lalu and Rabri want to make their son the CM, and Sonia Gandhi wants to make her son the Prime Minister. I want to tell them that neither Lalu ji's son will become CM nor Sonia Gandhi's son will become the PM. There is no vacancy for these people,"… pic.twitter.com/gZREWKRHq0
— ANI (@ANI) November 4, 2025 - Nov 04, 2025 12:08 IST
तेजप्रताप यादव ने तेजस्वी यादव पर कसा तंज, कहा- अभी वे बच्चा हैं
Bihar Elections 2025 Live Updates:जन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महुआ से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने चुनाव प्रचार के दौरान राजद नेता तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला. अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए तेज प्रताप ने कहा, "वो अभी बच्चा हैं. चुनाव के बाद हम उन्हें झुनझुना थमा देंगे. अगर वो हमारे इलाके में जाएंगे तो हम भी उनके इलाके में जाएंगे, फिर हम राघोपुर जाएंगे."
#WATCH | Patna | On RJD leader Tejashwi Yadav, Jan Shakti Janata Dal's national president and candidate from Mahua assembly constituency, Tej Pratap Yadav says, "He is still a child. After the elections, we'll hand him a rattle... If he goes to our area, we'll go to his area too.… pic.twitter.com/xRkynWhXNP
— ANI (@ANI) November 4, 2025 - Nov 04, 2025 12:05 IST
स्मृति ईरानी ने आरजेडी पर साधा निशाना
Bihar Elections 2025 Live Updates: बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आरजेडी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि, उन्हें बिहार में महिला-केंद्रित कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ रोकने की राजद द्वारा चुनाव आयोग से की गई अपील से दुख हुआ है. ईरानी ने सवाल किया कि विपक्ष राज्य की लाखों महिलाओं को सीधे लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं को क्यों रोकना चाहेगा. ईरानी ने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से की गई पहलों का समर्थन करने के बजाय, राजद चुनाव के दौरान उन्हें रोकने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने कहा कि इस तरह के कदम विपक्ष की प्राथमिकताओं को उजागर करते हैं और सत्तारूढ़ खेमे के इस विश्वास को और मजबूत करते हैं कि महिला मतदाता इस चुनाव में उनके साथ हैं.
 - Nov 04, 2025 11:16 IST
गडकरी ने सारण में किया चुनावी जनसभा को संबोधित, जानें क्या कुछ कहा
Bihar Elections 2025 Live Updates: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को बिहार के सारण में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि, "आज़ादी के बाद जिन दलों को बिहार में शासन करने का अवसर मिला, उन्होंने राज्य के विकास पथ को नहीं बदला और न ही इसकी स्थिति में सुधार किया. मैं अक्सर सभी को याद दिलाता हूं कि आप नेत्रदान तो कर सकते हैं, लेकिन विकास की दृष्टि से नेत्रदान नहीं कर सकते. केवल ऐसी दूरदर्शिता वाली पार्टियाँ और नेता ही देश का भविष्य बदल सकते हैं. बिहार और दिल्ली की सरकारें बिहार के विकास के लिए डबल इंजन लगा रही हैं. हमारी राजधानी एक्सप्रेस तेज़ी से दौड़ रही है. आपको बस चुनाव के दिन हरी झंडी दिखानी है. तीर (JDU) वाले बटन पर क्लिक करना है. इससे एक ऐसा करंट पैदा होगा जो 'अंजे, गंजे और पंजे' को गायब कर देगा. यह शक्ति आपके भीतर है."
#WATCH | Saran, Bihar: Union Minister Nitin Gadkari says, "...The parties given the opportunity to govern Bihar after independence did not alter the state's development path or improve its conditions. I often remind everyone that you can donate eyes, but you can't donate eyes… pic.twitter.com/FXOxRGqgqV
— ANI (@ANI) November 4, 2025 - Nov 04, 2025 11:11 IST
अब जन-संचालित आंदोलन बन गया है चुनाव प्रचार- मनोज झा
Bihar Elections 2025 Live Updates: आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि बिहार चुनाव प्रचार अब पार्टी-संचालित प्रयास की बजाय जन-संचालित आंदोलन बन गया है. उन्होंने कहा, "यह (प्रचार) बहुत अच्छा चल रहा है. यह हमारा नहीं, बल्कि जनता का अभियान है. जब जनता प्रचार का जिम्मा अपने हाथ में ले लेती है, तो नेताओं और पार्टियों को ज़्यादा कुछ करने की ज़रूरत नहीं पड़ती." केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए झा ने कहा कि सिंह विभाजनकारी बहसों पर ज़ोर देते हैं. झा ने आगे कहा, "गिरिराज सिंह का मंत्रालय 'हिंदू-मुस्लिम', 'हलाल-झटका' वगैरह है. उन्हें चिंता है कि अब उनकी पार्टी में ही काफ़ी प्रतिस्पर्धा है."
#WATCH | #BiharElection2025 | Patna, Bihar: RJD MP Manoj Jha says, "It (campaigning) is going on very well. This is not our campaign, it is people's campaign. When people take campaigning in their hands, leaders and parties do not need to do a lot."
— ANI (@ANI) November 4, 2025
On Union Minister Giriraj… pic.twitter.com/PXMWZO7Jin - Nov 04, 2025 11:08 IST
बिहार को जुमलेबाज़ी नहीं, रोज़गार चाहिए- आरजेडी नेता मीसा भारती
Bihar Elections 2025 Live Updates: चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आरजेडी नेता मीसा भारती ने कहा कि उनकी पार्टी को ज़मीनी स्तर पर अच्छा समर्थन मिल रहा है और तेजस्वी यादव को बेरोज़गार युवाओं का भारी समर्थन मिल रहा है क्योंकि महागठबंधन वास्तविक आर्थिक मुद्दों पर चुनाव लड़ रहा है. उन्होंने कहा कि राजद युवाओं, महिलाओं, महंगाई और रोज़गार की बात कर रही है. आरजेडी नेता ने आगे कहा कि 2005 से बिहार में डबल इंजन वाली सरकार होने के बावजूद, राज्य में अभी भी न तो कारखाने हैं, न ही रोज़गार के अवसर हैं और पलायन का स्तर सबसे ज़्यादा है. उन्होंने यह भी कहा कि जहां प्रधानमंत्री मंच से बंदूकों की बात करते हैं, वहीं तेजस्वी रोज़गार, सिंचाई, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और आय के बारे में बोल रहे हैं. उनके अनुसार, युवाओं ने मन बना लिया है कि इस बार वे तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं.
#WATCH | Patna | RJD leader Misa Bharti says, "We are receiving tremendous support, Tejashwi is getting the support of Bihar's unemployed brothers because we are going into the elections on their issues. We are talking about the youth, women, inflation, and jobs. There has been a… pic.twitter.com/gJaKC188Xl
— ANI (@ANI) November 4, 2025 - Nov 04, 2025 11:06 IST
'हार की ओर बढ़ रहा महागठबंधन,' तेजस्वी यादव के चुनाव वादों पर रवि किशन का पलटवार
Bihar Elections 2025 Live Updates: पहले चरण के मतदान के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कई बड़े एलान किए. जिसपर बीजेपी सांसद रवि किशन ने तंज कसा. उन्होंने कहा किजमीनी स्तर पर मिल रही प्रतिक्रिया से संकेत मिलता है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन हार की ओर बढ़ रहा है. उन्होंने दावा किया कि राजद को भी एहसास हो गया है कि भाजपा उसकी कई सीटों पर जीत हासिल करने वाली है. इसीलिए इन योजना का एलान किया जा रहा है.
#WATCH | Patna | BJP MP Ravi Kishan says, "We are getting to know that the Mahagathbandhan is heading towards a defeat. RJD knows that on many of its seats BJP is going to win." pic.twitter.com/jntRhVnfEn
— ANI (@ANI) November 4, 2025 - Nov 04, 2025 10:33 IST
चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बिहार में ताबड़तोड़ रैलियां
Bihar Elections 2025 Live Updates: बिहार में पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है. ऐसे मेंमोकामा विधानसभा चुनाव में रणवीर सेना भी प्रचार करने उतरेगी. इस दौरान ब्रह्मेश्वर मुखिया के बेटे बाहुबली सूरजभान की पत्नी वीणा देवी के लिए प्रचार करते दिखेंगे. वहीं पीएम मोदी आज मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत महिलाओं से संवाद करेंगे.
उधर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दरभंगा, मोतिहारी और बेतिया में चुनाव जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
जबकि यूपी के सीएम योगी दरभंगा में रोडशो करेंगे और समस्तीपुर, लखीसराय और बैकुंठपुर में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
वहीं लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी आज औरंगाबाद, कुटुंबा और वजीरगंज में चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित.
तेजस्वी यादव आज समस्तीपुर, बेगूसराय, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, मधेपुरा और वैशाली में ताबड़तोड़ कुल 17 जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
एआईएमआईएम चीफ ओवैसी आज कस्बा, अररिया, जोकीहाट, ठाकुरगंज और कोचाधामन में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
भोजपुर की 4 विधानसभाओं में आज पवन सिंह की जनसभा होगी. वे एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में वोट की अपील करेंगे.
 - Nov 04, 2025 10:27 IST
किसान, पुलिसकर्मी और सरकारी नौकरी वालों के लिए किया ये एलान
Bihar Elections 2025 Live Updates: तेजस्वी यादव ने कहा कि इसके साथ ही पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी, शिक्षक और अन्य सरकारी कर्मचारियों को उनके गृह जनपद के 70 किमी के दायरे में ही ट्रांसफर पोस्टिंग की जाएगी. इसके साथ ही तेजस्वी ने हमारी सरकार किसानों को प्रोत्साहन के पूर में धान के एमएसपी के अतिरिक्त 300 रुपये प्रति क्विंटल बोनस दिया जाएगा. गेहूं की एमएसपी के अतिरिक्त 400 रुपये प्रति क्विंटल बोनस दिया जाएया.
 - Nov 04, 2025 10:22 IST
तेजस्वी ने सरकार बनने पर ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने का किया एलान
Bihar Elections 2025 Live Updates: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि जीविका दीदियों पर लगना वाले ब्याज को माफ किया जाएगा और पांच लाख रुपये का उनका बीमा किया जाएया. तेजस्वी यादव ने कहा कि एक बहुत पुरानी मांग है. जिसके लिए हमने बिहार विधानसभा में भी आवाज उठाई. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने पर ओपीएस यानी ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू की जाएगी.
 - Nov 04, 2025 10:03 IST
जीविका दीदियों को किया जाएगा स्थाई, 30 हजार रुपये महीना देंगे मानदेय- तेजस्वी यादव
Bihar Elections 2025 Live Updates: तेजस्वी यादव ने कहा कि मां-बहनों की मांगों पर हमारी सरकार बनते ही मकर संक्रांति के दिन यानी 14 जनवरी को माई बहिन मान योजना के तहत पूरे एक साल का 30 हजार रुपये महिलाओं के खातों में भेजा जाएगा. तेजस्वी यादव ने कहा कि, इससे महंगाई के इस दौर में महिलाओं को राहत मिलेगी. वहीं जीविका दीदियों (कम्युनिटी मोबलाइजर) स्थाई किया जाएगा और उनका मानदेय 30 हजार रुपये किया जाएगा. वहीं जीविका समूह की दीदियों को दो हजार रुपये प्रति माह दिया जाएगा.
 - Nov 04, 2025 09:59 IST
इस बार बदलाव के मूड में है बिहार की जनता
Bihar Elections 2025 Live Updates: बिहार विधानसभा के पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है. ऐसे में सभी पार्टियां आखिरी दिन ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे. इस बीच आरजेडी नेता तेजस्वी यादव एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंन कई बड़े दावे किए. तेजस्वी यादव ने कहा कि आज पहचे चलते प्रचार का आज आखिरी दिन है. लोगों का पूरा मूड बदलाव का है. इस बार बिहार की जनता बदलाव के मूड में है.
 - Nov 04, 2025 09:14 IST
चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पीएम मोदी महिला कार्यकर्ताओं से करेंगे बात
Bihar Elections 2025 Live Updates: बिहार में पहले चरण के चुनाव के लिए प्रचार अभियान का आज आखिरी दिन है. मंगलवार शाम पांच से चुनाव प्रचार थम जाएगा. ऐसे में एनडीए के तमाम नेता राज्य में कई रैलियां और जनसभाएं करेंगे. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनडीए की महिला कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे. यह बातचीत बीजेपी की 'मेरा बूथ, सबसे मजबूत' पहल के तहत होगी. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "बिहार की महिला शक्ति विधानसभा चुनावों में भाजपा-एनडीए की जीत सुनिश्चित करने के लिए असाधारण ऊर्जा और प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है." उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार में महिलाओं की भागीदारी बिहार में लोकतंत्र को और मजबूत कर रही है. प्रधानमंत्री ने कहा, "मैं 4 नवंबर को दोपहर 3.30 बजे 'मेरा बूथ, सबसे मजबूत - महिला संवाद' पहल के तहत अपनी माताओं और बहनों से संवाद करूंगा."
बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा-एनडीए की जीत सुनिश्चित करने के लिए हमारी मातृशक्ति भी असाधारण ऊर्जा और पूरे समर्पण भाव से जुटी हुई है। चुनाव अभियान में उनकी सक्रिय भागीदारी बिहार में लोकतंत्र की यात्रा को और सशक्त बना रही है। कल 04 नवंबर को दोपहर 3:30 बजे ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत -… pic.twitter.com/ZkU4YahMeC
— Narendra Modi (@narendramodi) November 3, 2025 
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)

 Follow Us