Bihar Elections 2025 Live Updates: 'लालू यादव और राबड़ी का युग बिहार के लिए था काला युग', सिवान की रैली में बोले बीजेपी अध्यक्ष नड्डा

Bihar Elections 2025 Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे सभी दलों ने चुनाव प्रचार भी तेज कर दिया है. सपा मुखिया अखिलेश यादव शनिवार को बिहार में तीन रैलियां करेंगे.

Bihar Elections 2025 Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे सभी दलों ने चुनाव प्रचार भी तेज कर दिया है. सपा मुखिया अखिलेश यादव शनिवार को बिहार में तीन रैलियां करेंगे.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
jp nadda bihar tour

बीजेपी अध्यक्ष जेडी नड्डा

Bihar Elections 2025 Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के रैली और जनसभाओं का दौर जारी है. इस बीच शुक्रवार (31 अक्टूबर) को एनडीए ने भी अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया. जिसमें राज्य के युवाओं को एक करोड़ नौकरियां देने का वादा किया गया है. एनडीए के संकल्प पत्र पर विपक्ष ने निशाना साधा और संकल्प पत्र को जुमला करार दिया. वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव भी बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार कर रहे हैं, इस बीच शनिवार को अखिलेश यादव तीन जिलों में चुनावी रैलियां करेंगे.

Advertisment
  • Nov 01, 2025 15:09 IST

    'लालू यादव और राबड़ी का युग बिहार के लिए था काला युग', सिवान की रैली को वर्चुअली संबोधित करते हुए बोले बीजेपी अध्यक्ष नड्डा

    Bihar elections 2025 live updates:बिहार के सिवान में एक चुनावी जनसभा को वर्चुअली संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि, "1990 से 2005 तक लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी का शासन बिहार के लिए एक काला युग था, उस दौरान बिहार को हर तरह का नुकसान हुआ. इसने हर तरह का अपमान सहा. लेकिन नीतीश कुमार के 20 साल और पीएम मोदी के 11 साल के नेतृत्व में, इसने अपनी विकास की गाड़ी को पटरी पर आते देखा है." उन्होंने कहा कि, जब आप 6 नवंबर को अपना वोट देंगे, तो मैं अनुरोध करना चाहता हूं कि यह वोट सिर्फ बीजेपी उम्मीदवारों के लिए नहीं है. यह नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार को स्थिरता प्रदान करने और विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए वोट है."



  • Nov 01, 2025 14:24 IST

    रोहिणी आचार्य ने एनडीए पर साधा निशाना

    Bihar elections 2025 live updates: राजद नेता रोहिणी आचार्य ने शनिवार को बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर एनडीए पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "वे 2005 से सत्ता में हैं, तो उन्होंने क्या किया? मुख्यमंत्री कहते थे कि रोज़गार देना नामुमकिन है, लेकिन तेजस्वी यादव ने उस नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया और 5 लाख नियुक्ति पत्र बांट."



  • Nov 01, 2025 13:07 IST

    बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की बिहार में ताबड़तोड़ रैलियां, बेगुसराय और खगड़िया में जनसभा को करेंगे संबोधित

    Bihar elections 2025 live updates: बिहार में चुनाव प्रचार जारी है. पहले चरण के चुनाव प्रचार में अब सिर्फ तीन दिन बाकी बचे है. ऐसे में सभी दल ताबड़तोड़ रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज यानी शनिवार को बिहार के बेगुसराय और खगड़िया में कई रैलियों को संबोधित करेंगे.



  • Nov 01, 2025 13:05 IST

    बेगूसराय और खगड़िया में प्रियंका गांधी की चुनावी रैली आज

    Bihar elections 2025 live updates: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी बिहार में जमकर चुनाव प्रचार कर रही हैं. इस दौरान आज यानी शनिवार को वे बिहार के बेगूसराय और खगड़िया में कई चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगी.



  • Nov 01, 2025 13:03 IST

    आप सांसद संजय सिंह ने मोकामा हत्याकांड को लेकर एनडीए पर सवाल उठाए

    Bihar elections 2025 live updates:आप सांसद संजय सिंह ने मोकामा हत्याकांड को लेकर सत्तारूढ़ एनडीए पर सवाल उठाए हैं और आश्चर्य जताया है कि बिहार में हथियार और गोला-बारूद खुलेआम कैसे घूम रहे हैं. उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "चुनावों के दौरान हथियार जमा किए जाते हैं, फिर वे खुलेआम हथियार लेकर कैसे घूम रहे हैं? मैंने यूपी के ग्राम प्रधान चुनावों में देखा है कि जिनके पास लाइसेंसी हथियार हैं, उन्हें भी हथियार जमा करने पड़ते हैं. गोलीबारी की घटनाएं कैसे हो रही हैं? जब दुलारचंद यादव के शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा था, तब भी हमले हो रहे थे, पथराव और गोलीबारी की घटनाएं सामने आ रही थीं. बिहार की जनता को तय करना चाहिए कि यह सुशासन है या कुशासन."



  • Nov 01, 2025 13:01 IST

    जनता से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है: भाकपा के डी राजा

    Bihar elections 2025 live updates:भाकपा महासचिव डी राजा ने कहा है कि महागठबंधन को जनता से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और उन्होंने कहा कि वे बिहार में तेजस्वी यादव को सत्ता में लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा, "हमें जनता से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और वे तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार को सत्ता में लाने और भाजपा-जद(यू) के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को हटाने के लिए प्रतिबद्ध हैं." उन्होंने आगे कहा कि, "नीतीश कुमार जनता से विनती कर रहे हैं और जनता उनके प्रति सहानुभूति रखती है और चाहती है कि वे आराम करें, लेकिन लोग यह भी जानना चाहते हैं कि वे भाजपा और आरएसएस जैसी प्रतिक्रियावादी और सांप्रदायिक ताकतों के मुखौटे की तरह क्यों काम कर रहे हैं."



  • Nov 01, 2025 12:51 IST

    'आरजेडी और कांग्रेस डरी हुई है', एनडीए के संकल्प पत्र की तारीफ करते हुए बोले गिरिराज सिंह

    Bihar elections 2025 live updates:  केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एनडीए के बिहार घोषणापत्र की सराहना की है और कहा है कि इससे राजद और कांग्रेस 'डरे हुए' हैं. उन्होंने कहा, "उन्होंने (तेजस्वी यादव) खोखले वादे किए. आने वाले दिनों में हमारे इस घोषणापत्र के ज़रिए युवाओं के लिए रोज़गार की बात है. युवाओं को रोज़गार मिलेगा, महिला उद्यमिता, शहरों की सफ़ाई, उद्योगों को बढ़ाने की बात है, इसमें विकसित बिहार का रोडमैप भी शामिल है."



  • Nov 01, 2025 12:07 IST

    राजद नेता मनोज झा ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर चुनाव आयोग को लिखा पत्र

    Bihar elections 2025 live updates:राजद नेता मनोज झा ने बिहार में आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन को लेकर भारत के चुनाव आयोग को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा, "आदर्श आचार संहिता 6 अक्टूबर को लागू हुई थी और उसके बाद इस योजना के तहत जो भी राशि वितरित की गई, वह सैद्धांतिक रूप से उल्लंघनकारी थी. हमने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है और सकारात्मक कार्रवाई की उम्मीद करते हैं. देखते हैं क्या होता है."



  • Nov 01, 2025 11:04 IST

    नरेंद्र मोदी का सीना 112 इंच का है: जीतन राम मांझी

    Bihar elections 2025 live updates: बिहार में चुनावी रैलियों का दौर जारी है. इस बीच वैशाली के राजापाकर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए हम प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का सीना '112 इंच का' है. उन्होंने इस बात का ज़िक्र किया कि उनकी सरकार ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को करारा जवाब दिया था, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी. उन्होंने कहा, "नरेंद्र मोदी का सीना 112 इंच का है. आप सभी ने देखा होगा कि कैसे उन्होंने पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के अंदर आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था. वह पांच घंटे के अंदर पूरे पाकिस्तान पर कब्ज़ा कर लेते, लेकिन उन्होंने कहा कि हमारी उस देश के लोगों से कोई दुश्मनी नहीं है." केंद्रीय मंत्री माझी ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसा करने का फैसला किया होता, तो पाकिस्तान पर कब्ज़ा करना कोई बड़ी बात नहीं होती."



  • Nov 01, 2025 10:46 IST

    तेजस्वी के गढ़ में केंद्रीय गृह मंत्री शाह की आज रैली, गोपालगंज और समस्तीपुर में भी करेंगे जनसभा को संबोधित

    Bihar elections 2025 live updates: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को बिहार में ताबड़तोड़ तीन रैलियां करेंगे. इस दौरान गृह मंत्री शाह तेजस्वी यादव के गढ़ राघोपुर में भी एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा गृह मंत्री गोपालगंज और समस्तीपुर में भी चुनाव जनसभा को संबोधित करेंगे.



  • Nov 01, 2025 10:03 IST

    सीएम नीतीश ने लोगों से की एनडीए को वोट देने की अपील, कहा- 'एक मौका और दें'

    Bihar elections 2025 live updates: बिहार केमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को जनता से भावुक अपील करते हुए आगामी चुनावों में उन्हें 'एक और मौका' देने का आग्रह किया. जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने एक्स पर एक वीडियो संदेश में कहा कि बिहार का होना 'गर्व की बात' है, क्योंकि उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि केवल एनडीए ही राज्य का विकास कर सकता है.



  • Nov 01, 2025 08:03 IST

    एनडीए के संकल्प पत्र पर तेजस्वी यादव ने साधा निशाना

    Bihar elections 2025 live updates: एनडीए बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया. जिसे लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने निशाना साधा है. एनडीए के संकल्प पत्र पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि एनडीए सिर्फ नकल करता है और अब एक करोड़ नौकरियों का वादा कर रहा है. उन्होंने कहा कि जब उन्होंने यही बात कही थी तो उनसे पूछा गया था कि पैसा कहां से लाएंगे. तेजस्वी ने इसे सिर्फ एक 'जुमला' बताया और कहा कि बिहार की जनता अब एनडीए की 'चाल और चरित्र' को पहचान गई है.



Bihar Elections 2025 Bihar chunav Bihar Polls Bihar Election 2025 bihar-elections bihar-election Tejashwi yadav JDU NDA BJP Nitish Kumar
Advertisment