/newsnation/media/media_files/2025/10/28/bihar-election-live-2025-10-28-09-48-07.jpg)
Bihar Election 2025 Live Photograph: (Social Media)
Bihar Elections 2025 Live Updates: बिहार में मतदान को मात्र छह दिन ​बाकी है. एनडीए से लेकर महागठबंधन तक सभी दल पूरे दमखम से प्रचार के मैदान में उतर चुके हैं. महागठबंधन ने अपना मैनिफेस्टो जारी किया है. बिहार के लोगों से खास वादे किए गए हैं. 31 अक्टूबर को एनडीए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इसे पटना के मौर्या होटल में जारी किया गया है. इस दौरान सीएम नीतीश और बीजेपी अध्यक्ष समेत कई बड़े नेता मौजूद थे. इस मेनिफेस्टो में भाजपा की ओर से महिलाओं को लेकर बड़ा ऐलान किया गया है. केंद्रीय मंत्री-भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा, सीएम नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री-एचएएम (एस) संरक्षक जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री-एलजेपी (आरवी) प्रमुख चिराग पासवान, आरएलएम प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा और अन्य ने पटना में एनडीए का 'संकल्प पत्र' जारी किया।
- Oct 31, 2025 15:12 ISTBihar Election 2025: बिहार बदलाव के लिए तैयार है... हम सरकार बनाएंगे: पवन खेड़ालोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा 2025 के बिहार चुनाव से पहले रैलियां करने पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "हमारे नेता चुनाव से पहले लगातार रैलियां कर रहे हैं। बिहार बदलाव के लिए तैयार है... हम सरकार बनाएंगे।" 
- Oct 31, 2025 12:23 ISTBihar Election 2025: बिहार: UP डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सपा को लेकर दिया बयानयूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग पूरी तरह कुंठाग्रस्त हैं. बिहार में उनकी दाल नहीं गलने वाली है. उत्तर प्रदेश में भी सूपड़ा साफ हो जाएगा. 
- Oct 31, 2025 12:07 ISTBihar Election 2025: NDA के संकल्प पत्र में महिलाओं के लिए खास'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' के तहत दो लाख रुपये तक की मदद राशि देने का संकल्प लिया गया है. NDA ने 1 करोड़ महिलाओं को 'लखपति दीदी' बनाने का लक्ष्य रखा है. 'मिशन करोड़पति' के जरिए चिह्नित महिला उद्यमियों को करोड़पति बनाने की दिशा में अहम कदम होगा. 
- Oct 31, 2025 11:57 ISTBihar Election 2025: NDA की अगुवाई में बिहार ने विकास की एक बड़ी यात्रा तय की-भूपेन्द्र सिंहNDA के संयुक्त 'संकल्प पत्र' पर यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि मुद्दा केवल विकास का है, बिहार को बदलने का है. 2005 के बाद NDA की अगुवाई में बिहार ने विकास की एक बड़ी यात्रा को तय किया है. हमें विश्वास है कि बड़े अंतर से NDA विजयी होगी. नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनेंगे. 
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)

/newsnation/media/member_avatars/2025/01/15/2025-01-15t074238620z-mohit.jpeg )
 Follow Us
 Follow Us