Bihar elections 2025 live updates: 'कर्नाटक और तेलंगाना में कांग्रेस के नेता बिहार को गाली देते हैं ', छपरा की जनसभा में बोले पीएम मोदी

Bihar elections 2025 live updates: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अब प्रचार अंतिम चरण पर पहुंच चुके हैं. राजनीतिक दलों ने इस दौरान अपने अभियान को तेज कर दिया है.

Bihar elections 2025 live updates: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अब प्रचार अंतिम चरण पर पहुंच चुके हैं. राजनीतिक दलों ने इस दौरान अपने अभियान को तेज कर दिया है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
pm modi

pm modi Photograph: (social media)

बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार अभियान ने जोर पकड़ लिया है. पीएम मोदी की रैलियों को लेकर भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है. वहीं, पार्टी आज अपना चुनावी घोषणापत्र जारी करने वाली है. इसे वह ‘संकल्प पत्र' नाम देती है. भाजपा का संकल्प पत्र इस चुनाव में विकास, रोजगार और सुशासन के वादों पर आधारित रहने की उम्मीद है. पार्टी के  वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री घोषणापत्र को जारी करने वाले हैं.

Advertisment
  • Oct 30, 2025 14:09 IST

    Bihar Election 2025: भगवान राम का भव्य मंदिर बना

    बिहार के छपरा में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने आरजेडी पर करारा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि 500 साल बाद भगवान राम का भव्य मंदिर बना. आरजेडी के लोग अयोध्या जानकर दर्शन करने के बजाए विदेश घूमने निकल जाते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि इन लोगों ने राम मंदिर निर्माण के वक्त भी कितनी बाधाएं डालीं. उन्होंने जनता से अपील की कि ऐसे दलों को सबक ​सिखाने की जरूरत है. 



  • Oct 30, 2025 14:05 IST

    Bihar Election 2025: बिहार की पावन धरती को नमन करता हूं

    छपरा में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि बिहार की पावन धरती को नमन करता हूं. उन्होंने कहा,  मां गंगा, माता अंबिका भवानी, बाबा हरिहर नाथ, देशरत्न राजेश बाबू लोकनायक जयप्रकाश नारायण और भिखारी ठाकुर की इस भूमि को हम प्रणाम करते हैं. 



  • Oct 30, 2025 13:54 IST

    Bihar Election 2025: कांग्रेस पर जमकर बोला हमला: मोदी

    पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस के नेता बिहार को गाली देते रहते हैं. तमिलनाडु में डीएमके के लोग बिहार के मेहनतकश लोगों को प्रताड़ित करते हैं. इतना सब कुछ हो रहा है और बिहार में आरजेडी को सांप सूंघ जाता है. लालटेन वाले, पंजे वाले या उनके इंडी गठबंधन के साथी ये लोग कैसे बिहार और बिहारियों का अपमान करते हैं. 



  • Oct 30, 2025 13:46 IST

    Bihar Election 2025: कर्नाटक और तेलंगाना में कांग्रेस के नेता बिहार को गाली देते हैं: पीएम मोदी 

    छपरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कांग्रेस पार्टी के पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री ने एक रैली के दौरान  कहा था कि वह बिहार के लोगों को पंजाब में प्रवेश नहीं करने देंगे। उस समय, कांग्रेस परिवार की एक बेटी, जो अब सांसद है, मंच पर मौजूद थी और पंजाब के मौजूदा मुख्यमंत्री के बयान पर ताली बजा रही थी। कर्नाटक और तेलंगाना में कांग्रेस के नेता बिहार के लोगों को गाली देते हैं और उनकी सहयोगी डीएमके भी तमिलनाडु में बिहारियों को गाली देती है। इन चुनावों के दौरान जिन नेताओं ने अपने राज्यों में बिहारियों को गाली दी, उन्हें  भारतीय गठबंधन के लिए प्रचार करने के लिए बुलाया गया है."



  • Oct 30, 2025 12:20 IST

    Bihar elections 2025 live updates: आज बिहार में बन रहे हैं रेल इंजन: PM मोदी 

    प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि बिहार ने भाजपा-NDA का सुशासन देखा है. आज बिहार में रेल के इंजन बन रहे हैं. डेयरी के बड़े-बड़े प्लांट लग रहे हैं. मखाना अब दुनिया भर में जा रहा है. गोलू हत्याकांड का जिक्र करते हुए PM ने कहा 'जंगलराज के दिनों को याद करते हैं तो अंदाजा लगता है कि हालात कितने खतरनाक थे. मुजफ्फरपुर के लोग RJD सरकार में हुआ गोलू अपहरण कांड कभी नहीं भूल सकते हैं.

    इसी शहर में  2001 में स्कूल जाते हुए एक छोटे से बालक को अपराधियों ने दिन-दहाड़े किडनैप कर लिया था. इसके बदले में बहुत सारे रुपये मांगे थे और जब रुपये नहीं दे पाए तो RJD के इन चट्टे-बट्टों ने उस छोटे से के टुकड़े-टुकड़े कर दिए थे.' मुजफ्फरपुर की जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि छठ मैया की पूजा में मां की भक्ति है. छठ पूजा बिहार नहीं, पूरे देश का गौरव है. छठ को यूनेस्को सूची में शामिल करवाएंगे. भारत समेत दुनियाभर में छठ पर्व के गौरव को बढ़ाएंगे. मैं बिहार का कर्जदार हूं.



  • Oct 30, 2025 11:52 IST

    Bihar elections 2025 live updates: छठ मैया के अपमान को नहीं सहेगा बिहार: मोदी

    मुजफ्फरपुर में PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी के लोग छठी मैया का अपमान करते हैं। क्या कोई कभी चुनाव में वोट पाने के लिए छठी मैया का अपमान कर सकता है क्या? ऐसा अपमान बिहार सहन नहीं करेगा. हिंदुस्तान सहन करेगा क्या? क्या मेरी माताएं जो निर्जला उपवास करती हैं, वो सहन करेंगी क्या? आरजेडी-कांग्रेस के लोग कैसी बेशर्मी से बोल रहे हैं. उनके लिए तो छठी मैया की पूजा मात्र एक ड्रामे की तरह है, नौटंकी है, ऐसे लोगों को सजा दोगों की नहीं दोगे? 



  • Oct 30, 2025 11:45 IST

    Bihar elections 2025 live updates: कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन और करप्शन आरजेडी-कांग्रेस की पहचान: पीएम मोदी 

    बिहार के मुजफ्फरपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "...कांग्रेस और राजद के लिए छठी मैया की पूजा एक नाटक और नौटंकी है. क्या आप उनसे सहमत हैं? क्या आप उन्हें दंडित करेंगे या नहीं?"क्या किया है जंगलराज वालों ने. मैं सिर्फ पांच शब्दों में कहना है चाहता हूं. कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन और करप्शन. यह आरजेडी-कांग्रेस की पहचान है. उनकी यह पहचान बन गई है. 



  • Oct 30, 2025 10:11 IST

    Bihar elections 2025 live updates: सम्राट चौधरी बोले, 24 घंटे में जारी होगा एनडीए का घोषणा पत्र

    Bihar elections 2025 live updates: बिहार विधानसभा चुनाव में घोषणा पत्र जारी होने वाला है। इस पर सम्राट चौधरी ने कहा कि 24 घंटों के भीतर इसे जारी कर दिया जाएगा। एनडीए के घोषणा पत्र में बिहार के लोगों को बड़ी सौगात मिलेगी.



  • Oct 30, 2025 09:35 IST

    Bihar elections 2025 live updates:अमेरिकी गायक मिलबेन ने मैथिली ठाकुर को दीं शुभकामनाएं 

    अमेरिकी पॉप सिंगर मैरी मिलबेन ने बिहार चुनाव में भाजपा उम्मीदवार मैथिली ठाकुर को शुभकामनाएं दी। साथ ही बिहार चुनाव में उनके साहस की प्रशंसा की है. अमेरिकी सिंगर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। 'एक्स' पर मैथाली ठाकुर का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि छोटी बहन मैथिली ठाकुर, तुम मजबूत रहो और चमकती रहो। उन्हें तुम पर गर्व है. बिहार के अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से मैथिली ठाकुर खड़ी हैं।



PM modi NDA RJD bihar-elections Bihar Elections 2025
Advertisment