/newsnation/media/media_files/2025/10/12/bihar-elections-2025-2025-10-12-09-15-41.jpg)
Bihar Elections 2025 Photograph: (Social Media)
Bihar Elections 2025 Live: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है. लेकिन अभी तक एनडीए और महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर सहमत नहीं बनी है. ऐसे में दोनों गठबंधनों की पार्टियों के बीच बैठकों का दौर जारी है. माना जा रहा है एनडीए रविवार यानी 12 अक्टूबर को सीटों के बंटवारे को लेकर एलान कर सकता है.
ऐसा माना जा रहा है कि एनडीए में शामिल पार्टियों के बीच सीट बंटवारे को लेकर सहमति लगभग बन गई है. इस बीच बीजेपी चुनाव समिति और संसदीय बोर्ड की भी रविवार को बैठक होने जा रही है. जिसमें उम्मीदवारों के नामों को लेकर भी मंथन होगा. उधर राहुल गांधी रविवार को दिल्ली में तेजस्वी यादव से मुलाकात करेंगे. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच सींटों के बंटवारे को लेकर चर्चा होगी. बिहार चुनाव से जड़ी हर लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहिए न्यूज नेशन के साथ
- Oct 12, 2025 12:06 IST
महागठबंधन में सीटों को लेकर अभी तक नहीं बनी सहमति
Bihar Elections 2025 Live: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं. लेकिन अभी तक महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर सहमति नहीं बनी है. सीटों के बंटवारे को लेकर मची खींचतान के बीचआरजेडी नेता तेजस्वी यादव और राहुल गांधी आज में मुलाकात होगी. वहीं लालू प्रसाद यादव भी दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं.
- Oct 12, 2025 10:47 IST
बीजेपी आज जारी कर सकती है उम्मीदवारों के नाम की पहली सूची
Bihar Elections 2025 Live: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर हरचल तेज है. ऐसे में एनडीए ने अभी तक सीटों के बंटवारे का एलान नहीं किया है. लेकिन बताया जा रहा है कि सीटों के बंटवारे का एलान रविवार को किया जा सकता है. इसके साथ ही बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी. इसके बाद रविवार शाम 5 बजे बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट को मंजूरी मिल सकती है. सूत्रों के मुताबिक, बैठक के बाद बीजेपी उम्मीदवारों के नाम की पहली सूची जारी कर सकती है.