Hazipur Strong Room Controversy: हाजीपुर स्ट्रांग रूम में गड़बड़ी मामले मे क्या बोले डीएम?

Hazipur Strong Room Controversy: आरजेडी द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच के लिए अधिकारियों की टीम आर्यन कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम पहुंची और वहां की स्थिति का निरीक्षण किया.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

Hazipur Strong Room Controversy: आरजेडी द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच के लिए अधिकारियों की टीम आर्यन कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम पहुंची और वहां की स्थिति का निरीक्षण किया.

Hazipur Strong Room Controversy: हाजीपुर के स्ट्रांग रूम में गड़बड़ी के आरोपों को लेकर मचे बवाल पर जिला प्रशासन ने सफाई दी है. जिला अधिकारी (डीएम) ने सभी आरोपों को पूरी तरह से खारिज करते हुए कहा कि स्ट्रांग रूम में किसी भी तरह की गड़बड़ी या लापरवाही नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि आरजेडी (राष्ट्रीय जनता दल) की ओर से जो आरोप लगाए गए हैं, वे पूरी तरह निराधार हैं.

Advertisment

दरअसल, आरजेडी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए दावा किया था कि आधी रात स्ट्रांग रूम में एक वैन अंदर गई थी. पार्टी ने प्रशासन पर चुनाव परिणाम प्रभावित करने की कोशिश का आरोप लगाया था. इस वीडियो के वायरल होने के बाद जिले में हड़कंप मच गया और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम तुरंत मौके पर पहुंची.

मामले पर क्या बोले डीएम

डीएम ने बताया कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह पुख्ता है. उन्होंने कहा, “हम खुद सीलिंग के समय मौजूद थे. कल शाम भी हमने सभी स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया था. सभी सील पूरी तरह सुरक्षित हैं और कोई भी छेड़छाड़ नहीं की गई है. सभी सीसीटीवी कैमरे काम कर रहे हैं.”

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिस वीडियो में कैमरों के बंद होने की बात कही गई थी, वह गलत जानकारी पर आधारित है. डीएम के अनुसार, टीवी स्क्रीन पर ऑटो टाइमर की तकनीकी दिक्कत के कारण कुछ मिनटों के लिए डिस्प्ले बंद हुआ था, लेकिन कंट्रोल रूम में कैमरों का फीड लगातार मिलता रहा और उसकी रिकॉर्डिंग भी जारी रही.

स्ट्रांग रूम परिसर में दो कंट्रोल रूम

प्रशासन की ओर से बताया गया कि स्ट्रांग रूम परिसर में दो कंट्रोल रूम बनाए गए हैं, जिसमें एक प्रशासनिक अधिकारियों के लिए और दूसरा प्रत्याशियों या उनके एजेंटों के लिए. दोनों जगहों पर लाइव कैमरा फीड उपलब्ध है ताकि पूरी पारदर्शिता बनी रहे.

प्रशासन ने किया ये दावा

उधर, आरजेडी द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच के लिए अधिकारियों की टीम आर्यन कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम पहुंची और वहां की स्थिति का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही वे विस्तार से रिपोर्ट साझा करेंगे. फिलहाल, प्रशासन का दावा है कि स्ट्रांग रूम में सुरक्षा की कोई कमी नहीं है और सभी प्रक्रियाएं चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप की जा रही हैं. डीएम ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और केवल आधिकारिक सूचना पर भरोसा करने की अपील की है.

यह भी पढ़ें: Bihar Election 2025: बिहार चुनाव को लेकर अंतिम डेटा सामने आया, EC ने पेश किए आंकड़े

Bihar Elections 2025
Advertisment