Bihar: महुआ में RJD की लड़ाई दिलाएगी LJP को फायदा

Bihar elections 2025: बाहरी व्यक्ति कभी भी महुआ के दुख-दर्द को नहीं समझ सकता.' उन्होंने कहा कि स्थानीय होने के नाते लोग उन पर भरोसा कर रहे हैं, क्योंकि 'जो यहां का बेटा होगा, वही रात 12 बजे भी जनता के दरवाजे पर पहुंचेगा.'

author-image
Yashodhan Sharma
New Update

Bihar elections 2025: बाहरी व्यक्ति कभी भी महुआ के दुख-दर्द को नहीं समझ सकता.' उन्होंने कहा कि स्थानीय होने के नाते लोग उन पर भरोसा कर रहे हैं, क्योंकि 'जो यहां का बेटा होगा, वही रात 12 बजे भी जनता के दरवाजे पर पहुंचेगा.'

Bihar Elections 2025: वैशाली जिले की महुआ विधानसभा सीट पर इस बार दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है. एक ओर एलजेपी (रामविलास) के उम्मीदवार संजय कुमार सिंह हैं, जो खुद को 'महुआ का लाल और महुआ का बेटा' बताते हुए स्थानीय होने का फायदा उठाने में जुटे हैं. वहीं दूसरी ओर हैं तेज प्रताप यादव, जो अपनी पार्टी से चुनावी मैदान में उतरकर विकास के नाम पर वोट मांग रहे हैं.

Advertisment

बाहरी व्यक्ति ने नहीं समझा दुख-दर्द- संजय सिंह

महुआ में जनता के बीच पहुंचे संवाददाता से बातचीत में संजय सिंह ने कहा कि 'हम महुआ में जन्मे और पले-बढ़े हैं, इसलिए यहां के हर गांव और हर घर की समस्या को जानते हैं. बाहरी व्यक्ति कभी भी महुआ के दुख-दर्द को नहीं समझ सकता.' उन्होंने कहा कि स्थानीय होने के नाते लोग उन पर भरोसा कर रहे हैं, क्योंकि 'जो यहां का बेटा होगा, वही रात 12 बजे भी जनता के दरवाजे पर पहुंचेगा.'

जब उनसे पूछा गया कि तेज प्रताप यादव ने तो महुआ को मेडिकल कॉलेज दिया है, इस पर संजय सिंह ने कहा, 'यह मेडिकल कॉलेज दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की देन है, न कि किसी और की. लालगंज में जमीन अधिग्रहण नहीं हो पाया, तब स्थानीय प्रशासन ने महुआ में सरकारी जमीन उपलब्ध कराई, जिसके बाद कॉलेज खुला.' उन्होंने कहा कि कुछ लोग श्रेय लेने की राजनीति कर रहे हैं, जबकि असल श्रेय बिहार सरकार को जाता है.

सरकारी नौकरी देने के वादे पर उठाया सवाल

तेजस्वी यादव द्वारा हर घर सरकारी नौकरी देने के वादे पर भी संजय सिंह ने सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि 'कथनी और करनी में फर्क होता है. नीतीश कुमार ने विकास करके दिखाया है, जबकि दूसरों के शासन में केवल जंगलराज था.'

अपनी प्राथमिकताओं पर बात करते हुए संजय सिंह ने कहा कि अगर वे जीतते हैं तो सबसे पहले महुआ को रेल लाइन से जोड़ने, 24 घंटे बिजली आपूर्ति, और महिला शौचालयों के निर्माण पर काम करेंगे. उन्होंने कहा कि अब भी कई गांवों में बिजली 16 से 18 घंटे ही रहती है, जिससे किसानों और विद्यार्थियों को परेशानी होती है.

वहीं जनता के बीच भी बंटा-बंटा माहौल दिखा. एक ओर स्थानीय मतदाता संजय सिंह को 'महुआ का बेटा' बताते हुए उनके पक्ष में माहौल मजबूत बता रहे हैं, तो दूसरी ओर कुछ लोग अब भी तेज प्रताप यादव के कामों का हवाला देते हैं. महुआ के डॉ. कृष्णा पासवान का कहना था कि 'संजय सिंह भारी मतों से जीतने जा रहे हैं, क्योंकि जनता को इस बार स्थानीय प्रतिनिधि चाहिए.' वहीं कुछ मतदाताओं ने कहा कि 'तेज प्रताप ने मेडिकल कॉलेज दिया, लेकिन अब विकास की बारी स्थानीय हाथों में होनी चाहिए.' 

Bihar News ljp state news state News in Hindi Bihar Elections 2025
Advertisment