Bihar Election: बिहार में इस तारीख तक होगा चुनाव, मुख्य चुनाव आयुक्त ने दिया जवाब

बिहार में चुनावी में गहमागहमी के बीच चुनाव आयोग भी एक्टिव हो गया है. तमाम दलों से मुलाकात के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार चुनावों का ऐलान और फेस को लेकर जल्द फैसला होगा.

author-image
Mohit Saxena
New Update

बिहार में चुनावी में गहमागहमी के बीच चुनाव आयोग भी एक्टिव हो गया है. तमाम दलों से मुलाकात के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार चुनावों का ऐलान और फेस को लेकर जल्द फैसला होगा.

बिहार में चुनाव को लेकर चुनाव आयोग एक्टिव हो गया है. सभी दलों से मुलाकात के बाद चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि 22 नवंबर से पहले चुनाव करा लिए जाएंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त ने वोटर लिस्ट के रिवीजन को शुद्धिकरण भी बता दिया. बिहार में चुनावी में गहमागहमी के बीच चुनाव आयोग भी एक्टिव हो गया है. तमाम दलों से मुलाकात के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार चुनावों का ऐलान और फेस को लेकर जल्द फैसला होगा. उन्होंने कहा कि बिहार में 243 विधानसभा सीटें हैं. विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को खत्म हो रहा है. इससे पहले ही चुनाव संपन्न होंगे. बिहार में 243 243 जनरल कॉन्स्टीट्यूएंसीज हैं.

Advertisment

एसटी दो एसटी 38 नेक्स्ट बिहार के विधानसभा की कालावधि 22 नवंबर तक समाप्त हो रही है और उसके पहले ही चुनाव संपन्न होंगे. एसआईआर पर छिड़े सियासी घमासान के बीच मुख्य चुनाव आयुक्त ने वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन की कवायद पर संतोष जाहिर किया और दावा किया कि इस कवायद से वोटर लिस्ट का शुद्धिकरण हुआ है. बिहार के 9027 बूथ लेवल ऑफिसर्स ने एक ऐसा कार्य किया. 

जो कि पूरे देश में अनुकरणीय है. बिहार की वैशाली ने ही गणतंत्र का रास्ता दिखाया था. वैसे ही आप सभी लोग मिलकर अब देश को मतदाता सूची को शुद्ध करने के कार्य के लिए प्रेरणा का स्रोत बढ़ेंगे. चुनाव में 17 नई पहल को लेकर भी मुख्य चुनाव आयुक्त आत्मविश्वास से लबरेज नजर आए. उन्होंने कहा कि 17 नई पहल ना केवल बिहार बल्कि पूरे देश के लिए मार्गदर्शक सिद्ध होंगी. बिहार से ही चुनाव सुधार की नई दिशा देश को मिलेगी. 

Newsnationlatestnews newsnation Bihar Election 2025 bihar-election
Advertisment