Bihar Election Results 2025: NDA की प्रचंड जीत के बाद क्या नीतीश नहीं होंगे सीएम? जानें बीजेपी ने क्या दिया अपडेट

Bihar Election Results 2025: नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (एनडीए) इस बार Bihar में प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ती दिखाई दे रही है. शुरुआती रुझानों के मुताबिक यह गठबंधन आसानी से 122 सीटों की आवश्यक संख्या को पार कर चुका है

Bihar Election Results 2025: नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (एनडीए) इस बार Bihar में प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ती दिखाई दे रही है. शुरुआती रुझानों के मुताबिक यह गठबंधन आसानी से 122 सीटों की आवश्यक संख्या को पार कर चुका है

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
nitish kumar on cm

Bihar Election Results 2025: नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (एनडीए) इस बार Bihar में प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ती दिखाई दे रही है. शुरुआती रुझानों के मुताबिक यह गठबंधन आसानी से 122 सीटों की आवश्यक संख्या को पार कर चुका है, जबकि कुछ आंकड़ों में यह 160 से 200 सीटों के बीच तक भी पहुंचा दिख रहा है. खास बात यह है एनडीए की प्रचंड जीत के बीच क्या एक बार फिर नीतीश कुमार को ही मुख्यमंत्री की कुर्सी मिलेगी. इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओऱ से बड़ा अपडेट सामने आया है. 

Advertisment

इस प्रदर्शन में बीजेपी के साथ-साथ जेडीयू व अन्य सहयोगी दलों का योगदान स्पष्ट है.  लेकिन जितना सहज यह जीत दिख रही है, उतने ही सवाल जमे हैं. आगामी सरकार के चेहरे को लेकर. अब यह चर्चा चल रही है कि बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? क्या भाजपा से कोई मुख्यमंत्री बनेगा, या फिर जदयू के नीतीश को ही नेतृत्व सौंपा जाएगा?

एनडीए नेताओं की प्रतिक्रियाएं

चुनावी रुझानों पर एनडीए नेताओं ने अपनी प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दिया है. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि परिणाम उनकी अपेक्षाओं के अनुरूप हैं. उन्होंने पुनः स्पष्ट किया कि नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री पद संभालेंगे और गठबंधन 160 से कम सीटों पर किसी भी हालत में नहीं जाएगा.  वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार ने “अमन और शांति” के लिए वोट दिया है. उनके अनुसार, जनता ने भ्रष्टाचार और अस्थिरता के खिलाफ मतदान किया है.

nitish photo

जेडीयू को ही आशंका

एक तरफ बीजेपी नेताओं को लगता है कि नीतीश दोबारा सीएम बन सकते हैं वहीं दूसरे तरफ अभी जेडीयू को इस पर शायद संशय है. हालांकि उनके पोस्टर और उत्साह तो ये साबित कर रहा है कि टाइगर अभी जिंदा है. लेकिन चुनाव नतीजों के बीच पार्टी ने अपनी सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में पार्टी की ओर से लिखा गया- न भूतो न भविष्यनति..नीतीश कुमार सीएम थे, हैं और रहेंगे. हालांकि इस पोस्ट को पार्टी ने ही कुछ देर में हटा दिया. 

शायद एनडीए खासतौर पर बीजेपी की ओर से कोई मैसेज आया और जेडीयू ने इस मैसेज को हटा दिया. इससे साफ है कि अभी स्थिति पूरी तरह स्पष्ट नहीं हैं. नीतीश को दोबारा सीएम की कमान मिलेगी कितने दिन के लिए मिलेगा या फिर नहीं मिलेगी. इसका फैसला बीजेपी के आला नेता ही मीटिंग के बाद लेंगे. 

Nitish Kumar Bihar Elections 2025 Bihar Election Results 2025
Advertisment