Bihar Election Results 2025: बिहार चुनाव के नतीजों से इस पार्टी के नेता को पड़ा दिल का दौरा, मौत से पसरा मातम

Bihar Election Results 2025: बिहार के भोजपुर जिले से एक दुखद खबर सामने आई है.  तरारी विधानसभा क्षेत्र के जन सुराज प्रत्याशी चन्द्रशेखर सिंह का शुक्रवार शाम निधन हो गया.

Bihar Election Results 2025: बिहार के भोजपुर जिले से एक दुखद खबर सामने आई है.  तरारी विधानसभा क्षेत्र के जन सुराज प्रत्याशी चन्द्रशेखर सिंह का शुक्रवार शाम निधन हो गया.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Jan Suraj Party Leader Death

Bihar Election Results 2025: बिहार के भोजपुर जिले से एक दुखद खबर सामने आई है.  तरारी विधानसभा क्षेत्र के जन सुराज प्रत्याशी चन्द्रशेखर सिंह का शुक्रवार शाम निधन हो गया. चुनावी परिणाम आने के कुछ ही घंटों बाद यह खबर क्षेत्र में गहरा सदमा दे गई. जन सुराज प्रत्याशी के अभिकर्ता और किसान नेता छोटे सिंह ने दूरभाष पर उनके निधन की पुष्टि की. 

Advertisment

इलाज के दौरान बिगड़ी हालत

बताया गया कि 31 अक्टूबर को चुनाव प्रचार के दौरान चन्द्रशेखर सिंह को पहला हार्ट अटैक आया था. स्थिति गंभीर होने पर उन्हें तत्काल पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों की टीम पिछले कई दिनों से उनके इलाज में लगी थी और बीच-बीच में उनकी स्थिति में थोड़ा सुधार भी देखा गया, लेकिन स्थायी राहत नहीं मिली.

शुक्रवार दोपहर बाद उनकी तबीयत अचानक फिर बिगड़ गई। शाम लगभग चार बजे उन्हें दूसरा हार्ट अटैक आया. चिकित्सकों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन लगातार प्रयासों के बावजूद शाम सात बजे उन्होंने अंतिम सांस ली.

चुनावी सफर और अंतिम परिणाम

चुनाव के नतीजे जारी होने के बाद तरारी सीट पर जन सुराज को 2271 वोट मिले थे। भले ही यह सीट जीत में तब्दील नहीं हुई, लेकिन इलाके में चन्द्रशेखर सिंह की लोकप्रियता और सादगी के कारण लोग उन्हें एक मजबूत विकल्प मानते थे. चुनाव के दौरान उनकी सक्रियता और जनसम्पर्क ने उन्हें लोगों के बीच एक सम्मानजनक पहचान दी थी.

Bihar Elections 2025 jan suraj party Bihar Election Results 2025
Advertisment