Bihar Election Results: बिहार में एक बार क्या फिर चलेगा सुशासन बाबू का राज? रुझानों में एनडीए को बंपर जीत, जानें क्या हो सकते हैं समीकरण

Bihar Election Results: बिहार विधानसभा चुनावों को मतगणना जारी है. एनडीए को बंपर जीत मिलती दिख रही है. मगर नीतीश के बिना भी एनडीए काफी मजबूत हालात में दिखाई दे रहा है.

Bihar Election Results: बिहार विधानसभा चुनावों को मतगणना जारी है. एनडीए को बंपर जीत मिलती दिख रही है. मगर नीतीश के बिना भी एनडीए काफी मजबूत हालात में दिखाई दे रहा है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
bihar cm nitish kumar scheme for women

bihar cm nitish kumar Photograph: (Social)

Bihar Election Results: बिहार विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के  लिए काफी मजबूत स्थिति होती जा रही है. इसे प्रभावशाली बढ़त को देखा गया है. ये सीएम नीतीश कुमार की सबसे निर्णायक चुनावी जीत में एक है. रुझान बताते हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी देशव्यापी लोकप्रियता के समर्थन से जेडी(यू)-भाजपा की साझेदारी सफल साबित हुई है. सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को 243   से अधिक सीटों वाली विधानसभा में बड़ा जनादेश मिल रहा है. 

Advertisment

एनडीए को मिलीं 200 पार सीटें

चुनाव आयोग के दोपहर 2 बजे के आंकड़ों के अनुसार, नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए को 200 पार सीटें हासिल हुई हैं. इसमें भाजपा 85, जेडीयू 75, लोजपा 22, हम 4 और आरएलएम 3 पर आगे बताई जा रहा रही है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, राजद 29 सीटों पर, कांग्रेस 4 पर, सीपीआई(एमएल) 3 पर, जबकि सीपीआई-एम एक सीट पर आगे हैं. करीब दो दशकों से राज्य पर शासन कर रहे नीतीश कुमार के लिए यह चुनाव शानदार रहा है. 

लगभग दो दशकों से राज्य पर शासन कर रहे नीतीश कुमार के लिए इस चुनाव को व्यापक रूप से राजनीतिक सहनशक्ति और जनता के विश्वास दोनों की परीक्षा के रूप में देखा जा रहा था. बिहार को अक्सर जंगल राज कहे जाने वाले साये से बाहर निकालने के लिए कभी "सुशासन बाबू" मुख्यमंत्री को हाल के वर्षों में मतदाताओं के सवालों का सामना करना पड़ा कि अभी तक जो आशाएं थीं, उस पर वे खरे क्यों निकले.

नीतीश के बिना भी सरकार संभव 

मौजूदा रुझानों को देखकर लगता है कि नीतीश कुमार दसवीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे. मगर चुनावी समीकरण में कुछ भी संभव है. भाजपा चुनाव में 92 सीटे, हम को 5 सीटें, एलजेपी को 19 सीटें, आरएलडी को 4 सीटें मिलती दिखाई दे रही है. ऐसे में अगर भाजपा चाहे तो अपने दम पर अपनी सरकार बना सकती है. उसे जेडीयू की जरूरत नहीं होगी. मगर नीतीश अभी पिक्चर में हैं. चुनाव में नीतीश के चेहरे पर ही वोट मांगा गया था. लेकिन सुशासन बाबू के लिए 50-50 चांसेस है कि पिक्चर बदलेगी या यथावत पुरानी सरकार बनी रहेगी. 

Bihar Elections 2025 Air Cleaner Price
Advertisment