Bihar Election Results 2025: बिहार में अलीनगर विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में मैथिली ठाकुर हैं. वहीं चुनावी नतीजों से पहले मैथिली ठाकुर ने न्यूज़ नेशन से बात की. इस दौरान उनसे जब पूछा गया कि मैथिली क्या कुछ आपको इनपुट मिल रहे हैं? क्या कुछ आपको जानकारी मिल रही है अभी तक रुझानों को लेकर अपनी सीट पर? तो इस पर जवाब देते हुए मैथिली ठाकुर ने कहा, 'मैं अभी तो टीवी पे देख रही हूं. आप लोग के चैनल के माध्यम से कि क्या रुझान है. और मेरे भाई लोग गए हुए हैं काउंटिंग में. ऋषभ (उनके भाई) गया हुआ है काउंटिंग के लिए.
इसके बाद, हमारे एंकर ने उनसे कहा मैथिली देखिए आज तो अच्छी खबर आ रही है, तो कुछ शगुन कर दीजिए. कोई सकुना गा दीजिए आप क्योंकि ये अच्छी शुरुआत इससे बढ़िया और क्या होगी? इसके बाद मैथिली ने एक प्यारा सा गाना सुनाया.