/newsnation/media/media_files/2025/11/15/khesari-lal-yadav-2025-11-15-19-49-05.jpg)
Khesari Lal Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव में छपरा सीट से मैदान में उतरे भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव को हार का सामना करना पड़ा. परिणाम आने के बाद उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वे बेहद भावुक दिखाई दे रहे हैं. एक यूट्यूबर से बातचीत में खेसारी यह कहते हुए नजर आए कि चुनावी दौड़ में उतरने के बाद उनकी कमाई बिल्कुल रुक गई है और आने वाले पांच सालों में भी आय की कोई गुंजाइश नहीं होगी.
'गाना हमारा जीवन है, इससे दूर नहीं रह सकते'
चुनावी हार के बाद खेसारी की भावनाएँ साफ झलक रहीं थीं। उन्होंने कहा कि कला उनके जीवन का आधार है और वे गाए बिना जी ही नहीं सकते. उन्होंने कहा- 'गाना मेरी सांस है. कला से दूर मैं पांच दिन भी नहीं रह सकता। लेकिन जिस जनता के बीच मैं आया, वहां जो हुआ…वह कैसे हुआ, मैं समझ ही नहीं पा रहा.' खेसारी ने स्वीकार किया कि उन्हें चुनाव में अपनी पकड़ को लेकर पूरा भरोसा था. वे हमेशा मानते थे कि कड़ी मेहनत से वे वह सब हासिल कर लेते हैं जो चाहते हैं.
'एक घंटे में लिया फैसला, और ना कहना मुमकिन नहीं था'
चुनाव लड़ने के पीछे के दबाव को लेकर भी खेसारी लाल ने खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि यह उनके जीवन का पहला ऐसा फैसला था जिसे लेने के लिए उनके पास मुश्किल से एक घंटे का समय था. उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति का वे सम्मान करते हैं, उसके आग्रह को वे ठुकरा नहीं सके और इसी वजह से अपने करियर को दांव पर रखकर चुनाव मैदान में उतर गए. 'मैं मजबूर था… ना कहना विकल्प नहीं था। जिसको सम्मान देते हैं, उसके लिए सब कुछ दांव पर लगा दिया.'
कभी-कभी जीत वोटों से नहीं, दिलों से होती है…
— Aniket Yadav (@teamaniketyadav) November 14, 2025
आज Khesari Lal Yadav जी चुनाव भले हार गए हों,
लेकिन लोगों के दिलों में जो जगह बनाई है,
वह किसी जीत से कम नहीं।
उन्होंने पूरे दम-ख़म से लड़ाई लड़ी,
साफ़ दिल, साफ़ नीयत और ईमानदारी से राजनीति की।
यही असली प्रोफ़ाइल है – मेहनत, संघर्ष… pic.twitter.com/HI216R0pAY
इंस्टाग्राम लाइव में खेसारी ने कहा “छपरा की जनता का ऋणी रहूंगा”
हार के तुरंत बाद खेसारी इंस्टाग्राम लाइव भी आए. उन्होंने स्पष्ट कहा कि चुनाव जीतना या हारना उनके लिए किसी बड़े मुद्दे जैसा नहीं है. वे बोले 'छपरा की जनता ने मुझे जितना प्यार दिया, मैं उसके लिए हमेशा आभारी रहूंगा. पहले भी आपका बेटा था, आगे भी रहूंगा.' उनके इस बयान से साफ झलकता है कि हार से ज्यादा उन्हें अपने प्रशंसकों से मिले समर्थन की चिंता है और वे राजनीति से ज्यादा अपने कला-करियर को लेकर समर्पित हैं.
आगे क्या? खेसारी का संकेत
खेसारी लाल यादव के शब्दों में यह साफ है कि वे जल्द ही फिर से संगीत और फिल्मों की दुनिया में वापसी करेंगे. चुनावी हार उनके लिए एक अनुभव है, लेकिन उनकी प्राथमिकता आज भी भोजपुरी कला और दर्शकों का मनोरंजन करना ही है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us