/newsnation/media/media_files/2025/11/14/chirag-on-nitish-kumar-2025-11-14-17-13-40.jpg)
Bihar Election Results 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे सामने आने लगे हैं. लेकिन रुझानों में ही नेशनल डेमोक्रेटिड एलायंस यानी एनडीए की प्रचंड जीत दिखाई दे रही है. इस जीत में बीजेपी ने बंपर बढ़त बनाई तो जेडीयू भी पीछे नहीं रही. नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जे़डीयू ने बीते चुनाव के मुकाबले लगभग दोगुना सीटों पर बढ़त हासिल कर ली. कमोबेश नतीजे भी ऐसे ही नजर आएंगे. इस बीच एनडीए की प्रचंड जीत के बाद क्या नीतीश कुमार को ही प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. क्या नीतीश कुमार 10वीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे. इन सब सवालों के बीच चिराग पासवान की ओर से एक बड़ा बयान सामने आया है.
नीतीश के सीएम बनने पर क्या बोले चिराग
एलजेपी के चिराग पासवान ने एनडीए की जीत का सेहरा पीएम मोदी के सिर पर बांधा. उन्होंने एक बार फिर साफ किया कि केंद्र की मोदी सरकार और पीएम मोदी के अभियान ने बिहार चुनाव का रुख बदल दिया. एनडीए ने जो जीत हासिल की है वो ऐतिहासिक है. जनता ने पीएम मोदी के चेहरे और उनके वादों को पर एक बार फिर भरोसा जताया है.
#WATCH | Union Minister and LJP-Ram Vilas Paswan National President Chirag Paswan celebrates with his family and party leaders in Patna, Bihar
— ANI (@ANI) November 14, 2025
His party has so far won one seat and is leading on 18 seats. The National Democratic Allaince (NDA) is set to secure a historic win in… pic.twitter.com/73x2VoHi5S
नीमो जोड़ी पर जनता को भरोसा
यही नहीं चिराग पासवान ने नीतीश को भी इस जीत के लिए बराबर का हकदार बताया. उन्होंने कहा कि नीतीश मोदी की जोड़ी ने महागठबंधन के सारे दावों और वादों को धता बता दिया. इस जोड़ी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि बिहार में डबल इंजन की सरकार के आगे हर कोई नतमस्तक है.
वहीं नीतीश के सीएम बनने को लेकर भी चिराग पासवान की ओर से बड़ा बयान सामने आया है. जब चिराग से पूछा गया कि जीत के बाद क्या नीतीश कुमार ही बिहार के अगले सीएम होंगे. तो चिराग ने साफ कहा कि एनडीए में कोई दो राय नहीं है. नीतीश के चेहरे पर ही हमने चुनाव लड़ा और इस जीत के बाद नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us