बिहार में जीत के बाद नीतीश मुख्यमंत्री बनेंगे या नहीं, चिराग पासवान ने दे दिया बड़ा बयान

Bihar Election Results 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे सामने आने लगे हैं. लेकिन रुझानों में ही नेशनल डेमोक्रेटिड एलायंस यानी एनडीए की प्रचंड जीत दिखाई दे रही है.

Bihar Election Results 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे सामने आने लगे हैं. लेकिन रुझानों में ही नेशनल डेमोक्रेटिड एलायंस यानी एनडीए की प्रचंड जीत दिखाई दे रही है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Chirag On Nitish Kumar

Bihar Election Results 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे सामने आने लगे हैं. लेकिन रुझानों में ही नेशनल डेमोक्रेटिड एलायंस यानी एनडीए की प्रचंड जीत दिखाई दे रही है. इस जीत में बीजेपी ने बंपर बढ़त बनाई तो जेडीयू भी पीछे नहीं रही. नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जे़डीयू ने बीते चुनाव के मुकाबले लगभग दोगुना सीटों पर बढ़त हासिल कर ली. कमोबेश नतीजे भी ऐसे ही नजर आएंगे. इस बीच एनडीए की प्रचंड जीत के बाद क्या नीतीश कुमार को ही प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. क्या नीतीश कुमार 10वीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे. इन सब सवालों के बीच चिराग पासवान की ओर से एक बड़ा बयान सामने आया है. 

Advertisment

नीतीश के सीएम बनने पर क्या बोले चिराग

एलजेपी के चिराग पासवान ने एनडीए की जीत का सेहरा पीएम मोदी के सिर पर बांधा. उन्होंने एक बार फिर साफ किया कि केंद्र की मोदी सरकार और पीएम मोदी के अभियान ने बिहार चुनाव का रुख बदल दिया. एनडीए ने जो जीत हासिल की है वो ऐतिहासिक है. जनता ने पीएम मोदी के चेहरे और उनके वादों को पर एक बार फिर भरोसा जताया है. 

नीमो जोड़ी पर जनता को भरोसा  

यही नहीं चिराग पासवान ने नीतीश को भी इस जीत के लिए बराबर का हकदार बताया. उन्होंने कहा कि नीतीश मोदी की जोड़ी ने महागठबंधन के सारे दावों और वादों को धता बता दिया. इस जोड़ी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि बिहार में डबल इंजन की सरकार के आगे हर कोई नतमस्तक है.

वहीं नीतीश के सीएम बनने को लेकर भी चिराग पासवान की ओर से बड़ा बयान सामने आया है. जब चिराग से पूछा गया कि जीत के बाद क्या नीतीश कुमार ही बिहार के अगले सीएम होंगे. तो चिराग ने साफ कहा कि एनडीए में कोई दो राय नहीं है. नीतीश के चेहरे पर ही हमने चुनाव लड़ा और इस जीत के बाद नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे. 

Nitish Kumar Chirag Paswan JDU Bihar Elections 2025 Bihar Election Results 2025
Advertisment