Bihar Election 2025: बिहार की राजनीति में एक नया मोड़ सामने आया है. पटना के इनकम टैक्स चौराहे सहित कई प्रमुख जगहों पर लगे पोस्टरों ने लोगों का ध्यान खींचा है. इन पोस्टरों में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान को बिहार का अगला मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग की गई है. पोस्टर में लिखा गया, 'बिहार कर रहा ताजपोशी का इंतजार, दंगा-फसाद ना बवाल चाहिए, बिहार को सीएम चिराग चाहिए.'
ये पोस्टर लोजपा (रामविलास) के पटना जिला अध्यक्ष की ओर से लगाए गए हैं. दिलचस्प बात यह है कि चिराग पासवान की पार्टी अभी एनडीए का हिस्सा है और एनडीए पहले ही नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित कर चुका है. ऐसे में एक ही गठबंधन से दो नेताओं का सीएम दावेदार बनना राजनीतिक हलकों में हलचल मचा रहा है.
कुछ दिन पहले चिराग पासवान ने भी एक बयान दिया था कि उनका फोकस अब केंद्र की बजाय बिहार की राजनीति पर होगा. इसके बाद से ही अटकलें लगाई जा रही थीं कि वे राज्य की सत्ता में सक्रिय भूमिका निभाना चाहते हैं. इन पोस्टरों ने इन अटकलों को और बल दे दिया है.
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह पोस्टर अभियान चिराग पासवान की जनछवि को मजबूत करने की कोशिश भी हो सकती है. युवा वर्ग के बीच उनकी अच्छी पकड़, आक्रामक भाषण शैली और पारिवारिक राजनीतिक विरासत उन्हें एक संभावित विकल्प के रूप में प्रस्तुत करती है.