/newsnation/media/media_files/2025/10/20/mukesh-sahan-vip-2025-10-20-22-42-31.jpg)
बिहार की दो सीटों पर VIP और RJD का मुकाबला Photograph: (X@sonofmallah)
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया सोमवार को खत्म हो गई. लेकिन नामांकन के आखिरी दिन विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने 15 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए. इन उम्मीदवारों में पार्टी पिछड़े और हाशिए पर पड़े समुदायों पर ध्यान केंद्रित करके अपनी उपस्थिति मजबूत करना चाहती है. सोमवार को सूची की घोषणा करते हुए, वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने पुष्टि की कि पार्टी अध्यक्ष संतोष सहनी दरभंगा जिले के गौरा बौराम से चुनाव लड़ेंगे. पार्टी ने आलमनगर से नवीन कुमार, कुशेश्वरस्थान से गणेश भारती सदा और दरभंगा शहरी से उमेश सहनी को मैदान में उतारा है.
कौन कहां से ठोंक रहा चुनावी ताल
वीआईपी के अन्य प्रमुख नामों में भोगेंद्र सहनी (औराई), राकेश कुमार (बरुराज) और चैनपुर से बिहार प्रदेश अध्यक्ष बाल गोविंद बिंद शामिल हैं. अतिरिक्त उम्मीदवारों में रणकौशल प्रताप सिंह (लौरिया), शशि भूषण सिंह (सुगौली), वरुण विजय (केसरिया), हरिनारायण प्रमाणिक (सिकटी), सौरव कुमार अग्रवाल (कटिहार), अर्पणा कुमारी मंडल (बिहपुर), प्रेम सागर (गोपालपुर) और बिंदु गुलाब यादव (बाबूबरही) शामिल हैं. वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि वीआईपी पूरी ताकत से चुनाव लड़ रही है और बिहार में महागठबंधन को अगली सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाएगी. उन्होंने यह भी दावा किया कि जनता का रुझान बदलाव के पक्ष में है और मतदाता विपक्षी गठबंधन की ओर झुक रहे हैं.
इससे पहले, पार्टी ने दो अलग-अलग उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. पहली सूची में राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सहनी समेत छह नाम शामिल थे. दूसरी सूची में प्रदेश अध्यक्ष बाल गोविंद बिंद समेत पांच और उम्मीदवारों के नाम शामिल थे. हालांकि, पार्टी को आंतरिक चुनौतियों का भी सामना करना पड़ रहा है. एक राजनीतिक झटके में, वीआईपी के प्रदेश प्रवक्ता राजेश सहनी, बिट्टू पासवान और पूर्व पार्टी अध्यक्ष राजेश प्रजापति शनिवार को कई समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. उन्होंने एनडीए की जीत सुनिश्चित करने के लिए काम करने का संकल्प लिया. बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण 6 नवंबर को होगा, जिसमें 121 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान होगा. दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा और मतगणना 14 नवंबर को होगी.
2 सीटों पर RJD और VIP का मुकाबला
विकासशील इंसान पार्टी ने जिन 15 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं उनमें 2 सीटों पर आरजेडी के साथ मुकाबला है. जिन पर तेजस्वी यादव की राजद ने भी अपने उम्मीदवार उतारे हैं. मधुबनी की बाबू बरही सीट से आरजेडी और वीआईपी दोनों ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं. बाबू बरही से अरुण कुशवाहा और चैनपुर से ब्रिज किशोर बिंद आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. इन सीटों पर वीआईपी ने बिंदु गुलाब यादव और बालगोविंद बिंद को चुनावी मैदान में उतारा है.
ये भी पढ़ें: Actor Asrani Passed Away: मशहूर बॉलीवुड एक्टर असरानी का निधन, 84 की उम्र में कहा अलविदा