Bihar Election 2025: RLM ने जारी की लिस्ट, 5 सीटों पर उतारे प्रत्याशी

Bihar Election 2025: उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) ने भी अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. जारी सूची में कुल 6 सीटों का जिक्र किया गया है.

Bihar Election 2025: उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) ने भी अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. जारी सूची में कुल 6 सीटों का जिक्र किया गया है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
RLM final list

Upendra Kushwaha Photograph: (Social)

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. भाजपा और जदयू के बाद अब उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) ने भी अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. जारी सूची में कुल 6 सीटों का जिक्र किया गया है, लेकिन फिलहाल 5 सीटों पर ही उम्मीदवारों के नाम तय किए गए हैं.

Advertisment

ये है उम्मीदवारों के नाम

रालोमो(RLM) की इस पहली सूची में मधुबनी, उजियारपुर, सासाराम और दिनारा सीट शामिल हैं. पार्टी ने मधुबनी विधानसभा सीट से माधव आनंद को मैदान में उतारा है, जबकि समस्तीपुर जिले की उजियारपुर सीट से प्रशांत कुमार पंकज को प्रत्याशी घोषित किया गया है. इसके अलावा रोहतास जिले की सासाराम सीट से स्नेहलता को टिकट दिया गया है और दिनारा सीट से आलोक कुमार को उम्मीदवार बनाया गया है.

RLM List
RLM List Photograph: (Social)

एक सीट पर मंथन जारी

पार्टी सूत्रों के अनुसार एक अन्य सीट पर मंथन जारी है और उस पर जल्द ही उम्मीदवार की घोषणा की जाएगी. बताया जा रहा है कि इस सीट पर क्षेत्रीय समीकरणों और गठबंधन के संभावित तालमेल को देखते हुए पार्टी ने फिलहाल नाम रोका है.

रालोमो प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि उनकी पार्टी बिहार के विकास और शिक्षा सुधार के एजेंडे पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने दावा किया कि रालोमो इस बार चुनावी मैदान में मजबूती से उतरेगी और जनता के भरोसे पर खरा उतरेगी.

हो चुकी है रणनीति तेज

बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही सभी दल अपनी रणनीति तेज कर चुके हैं. महागठबंधन में जहां सीट बंटवारे को लेकर खींचतान चल रही है, वहीं छोटे दल भी अपने जनाधार को मजबूत करने में जुटे हैं. रालोमो की पहली सूची जारी होने के बाद अब अन्य दलों की अगली रणनीति पर सबकी नजरें टिकी हैं.

Bihar Elections 2025 Upendra Kushwaha RLM Patna Bihar News Bihar Election 2025
Advertisment